एसटीएफ जवान का शव पहुंचा गांव, अंतिम दर्शन को उमड़ी भीड़
Giridih News: शव के गांव आते ही जहां परिजनों में मातम छा गया. वहीं अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. मौके पर झारखंड आंदोलनकारी हलधर राय, झामुमो युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिलीप मंडल, फरदीन इम्तियाज अहमद, पंसस मो. समसुल अंसारी, पूर्व मुखिया प्रकाश यादव, गांडेय थाना के एसआई देवेन्द्र मारला, मणिलाल सिंह समेत कई ने मृतक जवान के घर पहुंचकर उसे श्रद्धांजलि अर्पित की.