एनर्जी-ऑटो स्टॉक्स में उछाल से शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी की दमदार वापसी

Stock Market: फार्मास्युटिकल, इन्फ्रास्ट्रक्चर, एनर्जी और ऑटोमोबिल सेक्टर की कंपनियों के स्टॉक्स में उछाल से नवंबर सीरीज के आखिरी कारोबारी सत्र में शुक्रवार 29 अक्टूबर को घरेलू शेयर बाजार जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ. इसके साथ ही, बंबई स्टॉक्स एक्सचेंज (बीएसई) के प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने दमदार तरीके से वापसी की है. कारोबार के आखिर में बीएसई सेंसेक्स 759.05 अंक या 0.96% की तेज बढ़त के साथ 79,802.79 अंक और एनएसई निफ्टी 216.95 अंक 0.91% की उछाल के साथ वापसी करते हुए 24,131.10 अंक पर बंद हुआ. गुरुवार को सेंसेक्स 1190.34 अंक या 1.48% का गोता लगाकर 79,043.74 अंक और निफ्टी 360.75 अंक या 1.49% टूटकर 23,914.15 अंक पर बंद हुआ था.

बीएसई सेंसेक्स के 27 शेयरों को जोरदार मुनाफा

बीएसई सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों के शेयरों में से 27 के शेयर जोरदार मुनाफे के साथ बंद हुए, जबकि 3 कंपनियों के शेयर टूट गए. इसमें सबसे अधिक मुनाफा भारती एयरटेल के शेयर को हुआ. कारोबार के आखिर में इसका शेयर 4.30% उछलकर 1627.45 रुपये पर पहुंच गया. इस बीच, पावरग्रिड के शेयर को नुकसान हो गया. इसका शेयर 1.23% गिरकर 329.60 रुपये के स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ. एनएसई की 2870 शेयरों में से 1742 में बढ़त और 1043 शेयर में नरमी रही, जबकि 85 शेयरों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ. एनएसई में भारती एयरटेल का शेयर 4.40% का मुनाफा काटकर 1629 रुपये पर पहुंच गया, जबकि पावरग्रिड का शेयर 1.35% के नुकसान के साथ 329.15 रुपये पर बंद हुआ.

इसे भी पढ़ें: 30 नवंबर तक निपटा लें जरूरी काम, वरना 1 दिसंबर से रुक जाएगी पेंशन

एशिया के दूसरे सूचकांकों में निक्केई-कॉस्पी गिरे

एशिया के दूसरे शेयर बाजारों के सूचकांकों की बात करें, तो जापान के निक्केई 225 और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी गिरकर बंद हुए. हालांकि, हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कंपोजिट में बढ़त दर्ज की गई. यूरोपीय बाजारों में मजबूत रुख बना है, जबकि यूरोपीय बाजार गुरुवार को गिरकर बंद हुए थे. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड 1.29% गिरकर 72.12 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया.

इसे भी पढ़ें: दिसंबर में छुट्टियों की भरमार, जानें कितने दिन खुला रहेगा आपका बैंक?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *