एक वर्ष बाद भी नहीं मिला नल से जल, पानी टंकी की उतारी आरती

बेंगाबाद.

छोटकी खरगडीहा पंचायत में नल से जल मिलने की आस में टंकी देखकर ग्रामीणों की आंखें पथरा गई. एक साल से टंकी को निहार रहे ग्रामीणों को पानी नहीं मिला तो सब्र की बांध टूट गया. इसके बाद विरोध करने के लिए एकजुट होकर ग्रामीण मंगलवार को पानी टंकी के पास पूजा की थाल सजाकर पहुंचे. मौके पर मुखिया सुनीता देवी और पंसस सह बेंगाबाद की उप प्रमुख शब्बा अंजुम ने पानी टंकी की आरती उतारी. जनप्रतिनिधियों ने कहा कि पेयजल व स्वच्छता विभाग के अधिकारी की संवेदनहीनता के कारण उक्त योजना कि शत प्रतिशत राशि संवेदक व अधिकारियों ने मिलकर कर बंदरबांट कर लिया है. अब तक आधा दर्जन से अधिक गांवों तक पाइपलाइन व कनेक्शन नहीं किया गया है. पानी टंकी के पास 500 से अधिक पाइप पड़े हुए हैं जो यह दर्शाता है कि गांव तक पाइपलाइन नहीं पहुंचा है. कहा कि यह जांच का विषय है. बार-बार पंचायत में पानी समस्या से अधिकारी व संवेदक को अवगत कराया गया, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ. परेशान ग्रामीण दूर जाकर पीने का पानी लाने को विवश हैं. कहा तरीके से विरोध जताया गया है. इसके बाद भी स्थिति नहीं सुधरी तो विभाग के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा.

ये थे उपस्थित :

मौके पर महेंद्र प्रसाद वर्मा, सुभाष राणा, अशोक दास, छोटेलाल दास, संजय दास, जनाब अंसारी, नरेश पंडित, चुरामन पंडित, सतीश प्रजापति, अरुण शर्मा, संतोष पंडित, कमरुद्दीन अंसारी, संजय दास, दिनेश साव, कामदेव वर्मा, संदीप दूबे, कैलाश दास, हकीम अंसारी, बालेश्वर पंडित, पूनम देवी, गौरी देवी, सुनीता देवी, बिलासी देवी, सोनी देवी, गुड़िया देवी, अंजली देवी, सुषमा देवी, रानी देवी, गुलशन खातून, रीना देवी, मुन्नी खातून, समिना बीबी, रविना बीबी, कुनेजा बीबी, समीना खातून, शबनम बीबी, सैरून बीबी, जुलेखा बीवी, लेलून बिबी, गुलशन खातून, हसीबा बीबी, सजादा खातून, नुरेशा खातून, तैबुन बीबी, आसमा बीबी, गुड़िया बिवी, रवीना बीबी, कालीमा बीबी, समरी देवी, पार्वती देवी सहित कई अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *