इस दिन रिलीज होगी हॉलीवुड की ये बड़ी एडवेंचर फिल्म, जहां होंगे नए कारनामे, गलती से भी ना करें मिस

जुमांजी 3 की रिलीज डेट फाइनल

Jumanji 3 Release Date: द रॉक के फैंस के लिए बड़ी खबर है, क्योंकि ‘जुमांजी 3’ की रिलीज डेट आखिरकार फिक्स हो गई है. फिल्म 11 दिसंबर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. दर्शकों को इस बार भी IMAX और बड़े फॉर्मेट्स में इसे देखने का मौका मिलेगा, जिससे इसका एडवेंचर और भी शानदार बन जाएगा. 

फ्रेंचाइज की धमाकेदार वापसी

पहली दो फिल्मों की धमाकेदार सफलता के बाद, द रॉक इस बार फिर अपनी पूरी टीम के साथ लौट रहे हैं. करेन गिलन, केविन हार्ट, और जैक ब्लैक जैसे दमदार सितारे इस बार भी उनके साथ नजर आएंगे. निर्देशक जेक कासडन और निर्माता हीराम गार्सिया ने पहले ही फैंस को तीसरे पार्ट की झलक दे दी थी, और अब इंतजार खत्म हो चुका है.

Jumanji 3 Release Date
Jumanji 3

क्या जुमांजी 3 होगा खिरी एडवेंचर

फ्रेंचाइज के स्टार केविन हार्ट ने 2023 में इशारा किया था कि यह तीसरी फिल्म जुमांजी सीरीज का आखिरी पार्ट हो सकती है. इस बार कहानी में इंटरेस्टिंग ट्विस्ट्स और स्ट्रांग करैक्टर देखने को मिलेंगे, जो इस एडवेंचर को और भी खास बना देंगे.

पहले की ब्लॉकबस्टर हिट्स का सिलसिला

‘जुमांजी: वेलकम टू द जंगल’ ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 960 मिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई की थी, जबकि इसकी दूसरी किस्त ने 800 मिलियन डॉलर जैसा बड़ा नंबर क्रॉस कर दिया था. अब यह तीसरी फिल्म भी धमाल मचाने की पूरी तैयारी में है, और उम्मीद है कि यह फैंस के बीच पुराने जादू को फिर से बिखेर देगी. 

फिल्म से क्या उम्मीदें?

द रॉक की हालिया हिट ‘रेड वन’ के बाद फैंस के लिए जुमांजी 3 काफी खास होने वाली है, फिल्म में एडवेंचर और एक्शन का यह कॉम्बो फैंस के लिए एक यादगार एक्सपीरियंस साबित होगा. तो अपने कैलेंडर पर 11 दिसंबर 2026 की डेट को मार्क करना न भूलें, क्योंकि इस बार जुमांजी का जंगल पहले से भी ज्यादा अडवेंचरस होने वाला है.

Also read:Avatar 3: जल्द लौट रहा है ब्लाकबस्टर फिल्म का नया पार्ट, जानें नई कहानी और कलाकारों की वापसी की पूरी डिटेल्स

Also read:Netflix: 2025 में आएगा ‘स्टेंजर थिंग्स’ का अंतिम सीजन…जानें अब तक की सबसे लंबी देरी और क्या होगी दर्शकों की प्रतिक्रिया

Also read:The Boys Season 5: आपका पसंदीदा शो कब करेगा धमाल, जानिए बड़ा सरप्राइज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *