इस जबरदस्त 5G फोन की बिक्री भारत में शुरू, ऐसे खरीदें 10 हजार से कम में, तगड़ी है बैटरी

नई दिल्ली. iQoo Z9 Lite 5G को इस हफ्ते की शुरुआत में लॉन्च किया गया था. अब इस फोन की बिक्री भारत में शुरू कर दी गई है. आज से ये पहली बार सेल में जा रहा है. ये कंपनी की Z सीरीज का नया स्मार्टफोन है. इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर और 50MP कैमरा और 5,000mAh की बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

iQoo Z9 Lite 5G की कीमत बेस 4GB + 128GB वेरिएंट के लिए 10,499 रुपये और 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपये रखी गई है. कंपनी के अनुसार, ग्राहक आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक के डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजैक्शन्स पर 500 रुपये की तत्काल छूट का लाभ भी उठा सकते हैं और यह ऑफर 31 जुलाई तक वैलिड रहेगा. इससे फोन की प्रभावी कीमत 9,999 रुपये हो जाएगी.

यह हैंडसेट एक्वा फ्लो और मोचा ब्राउन रंग ऑप्शन्स में बेचा जाएगा और 20 जुलाई से कंपनी के ऑनलाइन स्टोर और अमेजन के साथ-साथ रिटेल आउटलेट्स के साथ उपलब्ध रहेगा.

ये भी पढें: Poco के इस धांसू 5G का आ गया नया वेरिएंट, कीमत 9 हजार से भी कम, 50MP का है कैमरा

iQoo Z9 Lite 5G के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) iQoo Z9 Lite 5G वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14-बेस्ड फनटच OS 14 पर चलता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.56-इंच HD+ (720×1,612 पिक्सल) LCD स्क्रीन है. ये फोन 6nm MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर के साथ आता है जिसे 6GB तक रैम के साथ पेयर किया गया है.

iQoo ने अपने लेटेस्ट Z-सीरीज हैंडसेट में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा (f/1.8) और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर (f/2.4) दिया है. इसके फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का कैमरा (f/2.0) भी है, जिसका इस्तेमाल सेल्फी और वीडियो चैट के लिए किया जा सकता है.

iQoo Z9 Lite 5G में 128GB की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, GPS और USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं. इसमें एक्सेलेरोमीटर, ई-कंपास, साथ ही प्रॉक्सिमिटी और एंबियंट लाइट सेंसर भी दिए गए हैं. iQoo Z9 Lite 5G में 5,000mAh की बैटरी है जिसे 15W चार्जर के जरिए चार्ज किया जा सकता है. हैंडसेट में बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है.

Tags: Tech news, Tech news hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *