इस किरदार ने छोड़ा शो
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: शक्ति अरोड़ा और भाविका शर्मा का सीरियल गुम है किसी के प्यार में 10 साल का लीप आ जाएगा और इसकी कहानी बदल जाएगी. भाविका शर्मा को छोड़कर पूरी कास्ट बदल जाएगी. सवी- ईशान की जोड़ी शो में फिर देखने नहीं मिलेगी. शक्ति, सुमित सिंह ने पुष्टि कर दी है कि वो लीप के बाद शो का हिस्सा नहीं रहेंगे. वहीं, ईशान की मां ईशा यानी मानसी साल्वी की दोबारा शो में एंट्री हो रही है. इस बीच अब विजय बदलानी उर्फ निशिकांत ने बताया कि लीप के बारे में जानकर उनका क्या रिएक्शन था.
लीप की खबर सुनकर चौंक गए थे विजय बदलानी
गुम है किसी के प्यार में विजय बदलानी, ईशान के चाचा निशिकांत भोसले के रोल में नजर आए. निशिकांत अपने बड़े भाई और अक्का साहेब की हर बात मानता है. पिंकविला को दिए इंटरव्यू में विजय बदलानी ने बताया कि, “लीप की खबर हमारे लिए चौंकाने वाली थी. हम 2.1 रेटिंग पर थे और इस प्वाइंट पर लीप लेना हम में से ज्यादतर लोगों को सही नहीं लगा. हालांकि एक्टर ने कहा, शो में अब तक मेरा सफर अद्भुत रहा है और मैं हमेशा उन सुखद यादों को अपने दिल के करीब रखूंगा.”
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: लीप के बाद सीरियल में इस किरदार की दोबारा होगी वापसी, कहा- आपके घर आ रही हूं
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: क्या बम ब्लास्ट में ईशान-सवी की हो जाएगी मौत, शक्ति अरोड़ा-भाविका शर्मा ने किया खुलासा
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: क्या शो के सेट पर रीवा का बॉयफ्रेंड से हुआ खूब झगड़ा, आया पैनिक अटैक, बोलीं- सेट पर उनकी…
विजय बदलानी बोले- आखिरी दिन में रो दूंगा
विजय बदलानी ने गुम है किसी के प्यार में के अपने आखिरी दिन की शूटिंग को लेकर कहा, “मैं निश्चित रूप से रोने वाला हूं, क्योंकि मैं एक भावुक व्यक्ति हूं, देखते हैं कि चीजें कैसे सामने आती हैं.” वहीं, सीरियल में दिखाया गया है कि भवर झूठे केस में ईशान को जेल भेज देता है. हालांकि ऐन मौके पर सवी आकर गवाही देती है और ईशान को जेल से छुड़ा लेती है. भवर इस बात से काफी गुस्सा है और नया प्लान बनाता है. वो एक जूनिया आर्टिस्ट की मदद लेता है. दूसरी तरफ ईशान को फंसाने वाली लड़की के बारे में सवी को पता चल जाता है और वो उसके घर पहुंच जाती है.
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सीरियल में लीप को लेकर सवी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे इस खबर के…