इस कंपनी के कारण लॉन्‍च‍िंंग से पहले ही बैन हो सकता है iPhone 17, जानें क्‍या है पूरा मामला?

Last Updated:

iPhone 17 की लॉन्चिंग से पहले ही अमेरिका में बैन हो सकता है. इसकी वजह Samsung है. Samsung ने Apple के खिलाफ एक कानूनी लड़ाई शुरू की है, जिसमें उसने आरोप लगाया है कि Apple ने उसके पेटेंट का उल्लंघन किया है.

इस कंपनी के कारण लॉन्‍च‍िंंग से पहले ही बैन हो सकता है iPhone 17, जानें क्‍यों

हाइलाइट्स

  • iPhone 17 की लॉन्चिंग से पहले ही बैन हो सकता है.
  • Samsung ने Apple पर पेटेंट उल्लंघन का आरोप लगाया है.
  • BOE के OLED पैनल पर अमेरिका में प्रतिबंध लगा है.
नई द‍िल्‍ली. अगर सैमसंग का यूएस इंटरनेशनल ट्रेड कमीशन (ITC) में मामला सही साबित होता है, तो Apple iPhone 17 अमेरिका में लॉन्च होने से पहले ही बैन हो सकता है. iPhone 17 सीरीज, जिसमें वैनिला iPhone 17, नया पतला iPhone 17 Air और iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल हैं, अमेरिका में लॉन्च से पहले ही बिक्री पर रोक का सामना कर सकती है. इसका कारण है इसके BOE-सोर्स्ड डिस्प्ले पैनल.

दरअसल, ये पूरा मामला सैमसंग डिस्प्ले और चीन की BOE के बीच विवाद से ही शुरू हुआ है. ये दोनों दुनिया के सबसे लोकप्रिय OLED डिस्प्ले पैनल बनाने वाली कंपन‍ियां हैं, जो Apple को उसके iPhones के लिए OLED पैनल सप्लाई करती हैं. सैमसंग डिस्प्ले ने आरोप लगाया था कि BOE ने उसके गोपनीय OLED तकनीक का उल्लंघन किया है और ITC की जांच में BOE को दोषी पाया गया है.
ऐपल के फोन क्‍यों होंगे प्रभाव‍ित ? 
TOI की रिपोर्ट के अनुसार, BOE को दोषी पाए जाने के बाद ITC ने OLED पैनल के आयात पर प्रतिबंध लगा द‍िया. यानी BOE को अपने मौजूदा स्टॉक की बिक्री अमेरिका में रोकनी पड़ेगी. ऐपल, BOE के OLED डिस्प्ले का ही इस्‍तेमाल करता है. iPhone 17 ही नहीं, बल्‍क‍ि iPhone मॉडल, जैसे iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 16, iPhone 16 Plus, और iPhone 16e में भी BOE के OLED डिस्प्ले लगे हैं. ऐसे में इनकी ब‍िक्री पर अमेर‍िका में रोक लग सकती है.

और भी चिंताजनक बात यह है कि इन डिवाइसों की बिक्री iPhone 17 के लॉन्च के बाद भी जारी रहने की उम्मीद है. केवल iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max, जिनमें Samsung Display पैनल हैं को अमेरिका में बिक्री के लिए मंजूरी मिली है. हालांकि, Apple ने एक मीडिया बयान में कहा है क‍ि Apple इस मामले का पक्षकार नहीं है और इस आदेश का किसी भी Apple उत्पाद पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

क्या Apple, सैमसंग पर निर्भर करेगा?
जबकि ITC नवंबर 2025 तक अंतिम निर्णय लेने की उम्मीद है, Apple के पास अपने डिस्प्ले सप्लाई पार्टनर को बदलने के लिए कुछ ही महीने बचे हैं. BOE ने Apple की सप्लाई चेन में अपनी भागीदारी को काफी बढ़ा दिया है और आने वाले iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max के लिए एडवांस LTPO OLED पैनल की सप्‍ताई करने की योजना बनाई है. हालांकि, उद्योग के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि LTPO पैनल Apple के मानकों को पूरा नहीं करते हैं और केवल चीन में बेचे जाने वाले यूनिट्स तक ही सीमित हो सकते हैं. अगर BOE को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया जाता है, तो Apple को अपने वर्तमान और आगे के iPhone मॉडल के लिए OLED डिस्प्ले पैनल के लिए Samsung और LG पर निर्भर रहना पड़ेगा.

hometech

इस कंपनी के कारण लॉन्‍च‍िंंग से पहले ही बैन हो सकता है iPhone 17, जानें क्‍यों

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *