इन हॉरर फिल्मों को देख पड़ जाएगी हनुमान चालीसा की जरूरत, क्योंकि ‘डर सबको लगता है’
Horror Movies on OTT: वीकेंड में जब दोस्तों या परिवार के साथ हॉरर फिल्मों का तड़का लग जाता है, तब दिन बन जाता है ना? क्योंकि इसमें न सिर्फ डर शामिल होता है, बल्कि हंसी के ठहाके, मेमोरीज और भी बहुत कुछ आपके दिन को मजेदार बनाता है. ऐसे में अगर आप भी इसी फंडे को मानते हैं तो आपके वीकेंड को एक्साइटिंग बनाने के लिए आज हम कुछ बेहतरीन हिंदी हॉरर फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिसे देखकर आपको हनुमान चालीसा की जरुरत पड़ जाएगी क्योंकि ‘डर सबको लगता है.’ तो चलिए बिना समय गवाए फटाफट बताते हैं लिस्ट.
तुम्बाड
तुम्बाड एक हॉरर-थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन अनिल बर्वे ने किया है. इस फिल्म में सोहम शाह मुख्य भूमिकाओं में हैं. सच्ची घटना पर आधारित यह फिल्म पहले साल 2018 में सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. हालांकि, इस फिल्म को असल रिस्पांस सितम्बर साल 2024 में री- रिलीज के बाद मिली. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 16 करोड़ रुपए का दमदार कलेक्शन किया, जो इसके असल रिलीज डेट से ज्यादा है. इस फिल्म की कहानी धरती मां के बेटे हस्तर देवता पर आधारित है, जिसने सोने और अनाज के लालच की वजह से अपनी प्रसिद्धी खो दी थी और श्रापित हो गए थे. फिल्म में विनायक के किरदार में सोहम शाह इसी हस्तर के गुफा से सोना लाते हैं, जिसकी वजह से उसकी दादी पर असर पड़ता है और फिर शुरू होता मौत का खुनी खेल. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
दुर्गामति
दुर्गामति एक बॉलीवुड हॉरर थ्रिलर-ड्रामा है, जिसे डायरेक्ट और लिखा जी. अशोक ने है. इस फिल्म में भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म तेलुगु तमिल फिल्म ‘भागमती’ का हिंदी रीमेक है. इस फिल्म की कहानी एक ऐसी औरत के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे एक भूतिया जगह में कैद कर दिया गया है. यह फिल्म अमेजन प्राइम पर उपलब्ध है, जिसमें भूमि पेडनेकर के अलावा अरशद वारसी, जिसू सेनगुप्ता और माही गिल भी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं.
बुलबुल
तृप्ति डिमरी के करियर की अबतक की सबसे बेहतरीन और अंडररेटेड फिल्मों में से एक है बुलबुल, जो सुपरनैचरल थ्रिलर है. इस फिल्म की कहानी बुलबुल नाम की एक छोटी बच्ची की है, जिसकी शादी एक अधेड़ उम्र के आदमी से कर दी जाती है. जब वह बड़ी होती है, तब उसके साथ कई ऐसी घटनाएं होती है, जो मासूमियत को छीन लेती है और फिर ऐसे रूप का जन्म होता है, जो सभी गलत करने वालों को सबक सिखाती है. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.
परी
परी एक बॉलीवुड हॉरर ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन प्रोसित रॉय ने किया है. इस फिल्म में अनुष्का शर्मा लीड रोल में हैं. यह फिल्म एक ऐसी औरत पर केंद्रित है, जो खुद को पीड़ित बताती है लेकिन असल में उसकी सच्चाई कुछ और ही रहती है. इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं.
छोरी
छोरी एक बॉलीवुड हॉरर-ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन विशाल फूरिया ने किया है. इस फिल्म में नुसरत भरुचा मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म मराठी भाषा की हिट फिल्म ‘लापाछ्प्पी’ का हिंदी रीमेक है, जिसकी कहानी साक्षी के किरदार में नुसरत से शुरू होती है, जो 8 माह गर्भवती है. वह अपने पति हेमंत (सौरभ गोयल) के साथ शहर छोड़कर एक ऐसी जगह पहुंच जाती है, जहां उसे अजीब घटनाओं का सामना करना पड़ता है. यह फिल्म अमेजन प्राइम पर है.
यह भी पढ़े: Most-Awaited OTT Releases: आश्रम 3 पार्ट 2 से स्काई फाॅर्स तक, 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्में-सीरीज