इतनी संपत्ति छोड़ गए थे अटल बिहारी वाजपेयी, जानें आज क्या है उसकी वैल्यू

Atal Bihari Vajpayee Net Worth: देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज 100वीं जयंती है. आज के दिन हर साल ‘सुशासन दिवस’ के रूप में मनाया जाता है. उनकी सादगी और ईमानदारी राजनीति के लिए प्रेरणा हैं. आइए उनके जीवन की संपत्ति और सादगी भरे जीवन के कुछ पहलुओं पर नजर डालें.

Atal Bihari Vajpayee की संपत्ति

अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन उनकी सादगी का प्रतीक था. उन्होंने 2004 में अपने आखिरी चुनावी हलफनामे में संपत्ति की जानकारी दी थी.

  • नकद राशि: 20,000 रुपए.
  • बैंक बैलेंस: एसबीआई की दो शाखाओं में कुल 29,58,450 रुपए जमा थे.
  • संसद भवन ब्रांच में: ₹25,75,562.
  • एसबीआई नई दिल्ली में: ₹3,82,888.
  • डाकघर और अन्य योजनाएं: नेशनल सेविंग्स स्कीम (NSS) और पोस्ट ऑफिस सेविंग्स में ₹1,20,782.
  • ज्वेलरी: उनके पास कोई आभूषण नहीं थे

Atal Bihari Vajpayee की स्थिर संपत्ति

  • दिल्ली का फ्लैट: 22 लाख रुपए मूल्य का.
  • ग्वालियर का पैतृक घर: 180 वर्ग फीट में बना, जिसकी कीमत करीब 6 लाख रुपए थी.
  • भूमि: उनके नाम कोई कृषि या गैर-कृषि भूमि नहीं थी.

अटल जी संभवत भारत के इकलौते प्रधानमंत्री थे, जिनके पास खुद का बनाया हुआ घर नहीं था. उनका अंतिम हलफनामा बताता है कि उन्होंने अचल संपत्ति के कॉलम में ‘Nil’ लिखा था. हालांकि दिल्ली का फ्लैट और ग्वालियर का पैतृक घर उनके नाम दर्ज था.

Also Read: जब वाजपेयी ने दहेज में मांग लिया था पूरा पाकिस्तान

2004 में उनकी कुल संपत्ति का मूल्य लगभग ₹30 लाख था. अगर इसे मौजूदा बाजार दर और मुद्रास्फीति के हिसाब से आंका जाए, तो इसकी वैल्यू आज करीब ₹1.5 करोड़ हो सकती है. अटल बिहारी वाजपेयी ने 18 साल की उम्र में राजनीति में कदम रखा और 47 वर्षों तक संसद सदस्य रहे. उन्होंने अपने जीवन में ईमानदारी और पारदर्शिता की मिसाल पेश की. न तो उनके पास खुद का बनाया घर था और न कोई आभूषण और न ही उन्होंने कभी अपनी संपत्ति बढ़ाने पर जोर दिया.

Atal Bihari Vajpayee की वो कविताएं जिन्हें लोग आज भी सुनना पसंद करते हैं

Also Read: 100th Birth Anniversary: राष्ट्र निर्माण के अटल आदर्श की शताब्दी, पढ़ें पीएम मोदी का यह विशेष आलेख

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *