आरजी कर कांड के खिलाफ जगह-जगह विरोध प्रदर्शन

हिंगलगंज, बशीरहाट और बारासात में हुआ प्रदर्शन

संवाददाता, कोलकाता

आरजी कर की घटना के विरोध में बुधवार को उत्तर 24 परगना में विभिन्न जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया गया. सुंदरवन के हिंगलगंज बीडीओ ऑफिस के सामने भाजपा ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में बशीरहाट से भाजपा की प्रत्याशी रेखा पात्रा, हिंगलगंज के भाजपा कार्यकर्ता, समर्थकों और मंडल अध्यक्ष शामिल रहे. इस दौरान सभी ने आरजी कर के दोषियों की सजा की मांग पर प्रदर्शन किया. वहीं बारासात में भी विरोध प्रदर्शन किया गया. बशीरहाट में एलआइसी एजेंटों ने भी विरोध प्रदर्शन किया.

उन्होंने बशीरहाट के शरत विश्वास रोड पर मानव बंधन बना कर घटना के खिलाफ प्रदर्शन किया. उन्होंने दोषियों को तुरंत सजा देने की मांग की. इधर, न्यूटाउन में आइटी कर्मियों ने भी प्रदर्शन किया और विरोध रैली निकाली. वे रैली लेकर विश्व बांग्ला गेट के पास पहुंचे और वहां पर रात दखल अभियान के तहत विरोध जताया. इसी तरह बशीरहाट के टाकी में रात दखल अभियान के तहत नागरिक समाज ने भी आरजी कर कांड का विरोध जताया. टाकी में राजबाड़ी और हासनाबाद बस स्टैंड से रैली निकाली गयी. इस दौरान नुक्कड़ नाटक कर विरोध जताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *