आपसी रंजिश को लेकर मारपीट, फायरिंग

केंदुआ.

बीते बुधवार की रात केंदुआ खटाल में आपसी रंजिश को लेकर मारपीट हुई. इस दौरान दहशत फैलाने के लिए दो राउंड फायरिंग की भी बात बताई जा रही है. मामले में केंदुआ खटाल निवासी अजय यादव ने केंदुआडीह थाना में लिखित शिकायत की है. उन्होंने बताया कि शाम लगभग साढ़े सात बजे उनके पुत्र कौशल से खटाल में ही रहनेवाले मनीष यादव नामक लड़के का किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. इसके बाद रात करीब नौ बजे खटाल के नीतीश यादव, मनीष यादव व साहिल यादव (तीनों भाई है) डबला यादव, बीरेंद्र यादव, विकास यादव, गोहना यादव के अलावा आठ-दस अन्य व्यक्ति लाठी, हाकी स्टिक, तलवार लेकर उनके घर में घुस गए और उनके पुत्र कौशल व उन्हें ढूंढने लगे. जब हम पिता-पुत्र घर में नही मिले तो मेरे पिता जीवालाल यादव के साथ मारपीट की. बीच-बचाव करने आयी घर की महिलाओं के साथ भी हाथापाई और अभद्रता की गयी. इसकी सूचना मिलने पर केंदुआडीह पुलिस के पहुंचने की भनक लगते ही नीतीश यादव ने दो-तीन राउंड फायरिंग की और सभी भाग गये. इस दौरान नीतीश यादव ने हत्या की धमकी देते हुए कहा की पहले से मेरे ऊपर आठ-दस केस हैं, एक-दो और होगा, लेकिन तुमलोगो को जान से जरूर मारेंगे. भागने के क्रम में आरोपियों का हथियार यहींं छूट गये, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. पुलिस बुधवार की रात से आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है. पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्टल, लाठी, डंडा, ठेहा (लकड़ी का लंबा मोटा डंडा), दो जिंदा गोली, एक खोखा बरामद किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *