आज से खुल गया है इस कंपनी का IPO, निवेश से पहले समझें ग्रे मार्केट के संकेत; फटाफट चेक करें प्राइस बैंड
आज से खुल गया है इस कंपनी का IPO, निवेश से पहले समझें ग्रे मार्केट के संकेत; फटाफट चेक करें प्राइस बैंड
KFin Technologies IPO: इस साल कई कंपनियों के आईपीओ (IPO) पर दांव लगाने का मौका निवेशकों को मिला है। लेकिन अगर आप भी तक उन मौकों का फायदा नहीं उठा पाए हैं तो आज आपके पास एक और चांस है। केफिन टेक्नोलॉजी (KFin Technologies) का आईपीओ आज यानी 19 दिसंबर को ओपन हो गया है। आइए जानते हैं ग्रे मार्केट प्राइस, लॉट साइज और प्राइस बैंड सहित अन्य डीटेल्स –
केफिन टेक्नोलॉजी आईपीओ प्राइस बैंड (KFin Technologies IPO Price Band)
इस कंपनी का आईपीओ 19 दिसंबर 2022 को ओपन हो गया है। केफिन टेक्नोलॉजी के आईपीओ पर निवेशक 21 दिसंबर 2022 तक दांव लगा सकेंगे। केफिन टेक्नोलॉजी ने इस आईपीओ के लिए 347-366 रुपये प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी ने 40 शेयरों का एक लॉट बनाया है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी 1500 करोड़ रुपये जुटाना चाह रही है। बता दें, इस आईपीओ पर दांव लगाने वाले निवेशकों को शेयर अलॉटमेंट 26 दिसंबर को हो सकता है। वहीं, कंपनी 29 दिसंबर 2022 को मार्केट में डेब्यू कर सकती है।
ग्रे मार्केट में कंपनी का क्या हाल है? (KFin Technologies IPO GMP Today)
ग्रे मार्केट में कंपनी का प्रदर्शन बहुत उत्साहजनक नहीं है। सोमवार यानी 19 दिसंबर की सुबह केफिन टेक्नोलॉजी का आईपीओ ग्रे मार्केट में 8 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे। यह बात टॉप शेयर ब्रोकर की एक रिपोर्ट में सामने आई है। बता दें, कंपनी ग्रे मार्केट प्रीमियम में रविवार की तुलना में 3 रुपये का उछाल आया है।
इस साल कैसी रही है कंपनियों की लिस्टिंग
साल 2022 में 83 कंपनियों की लिस्टिंग बीएसई में हुई है जिसमें 33 कंपनियां मेन बोर्ड और 50 कंपनियां बीएसई एसएमई सेगमेंट में लिस्ट हुईं हैं। इन 83 में भी 63 की पॉजटिव 20 कंपनियां डिस्काउंट पर लिस्ट हुईं। बता दें, इस साल लिस्ट हुई 83 कंपनियों में 68 कंपनियों के शेयर इश्यू प्राइस के ऊपर ट्रेड कर रहे हैं। जबकि 15 कंपनियों के आईपीओ अभी भी इश्यू प्राइस के नीचे ही ट्रेड कर रहे हैं।
source – livehindustan
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here