आज भी कम नहीं हुई भारत-ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के बीच प्रतिद्वंद्विता, LLC मैच में यूसुफ पठान से भिड़े मिशेल जॉनसन

आज भी कम नहीं हुई भारत-ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के बीच प्रतिद्वंद्विता, LLC मैच में यूसुफ पठान से भिड़े मिशेल जॉनसन

आज भी कम नहीं हुई भारत-ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के बीच प्रतिद्वंद्विता, LLC मैच में यूसुफ पठान से भिड़े मिशेल जॉनसन

क्रिकेट इतिहास में भारत और ऑस्ट्रेलिया टीमों के बीच मैदान पर कई शानदार मुकाबले देखने को मिलें हैं, चाहे बात गेंद और बल्ले से प्रतिद्वंद्विता की हो या फिर बातों से, दोनों ही देशों के खिलाड़ियों ने खूब आक्रामकता दिखाई. इसी आक्रामकता का एक नमूना लीजेंड्स लीग क्रिकेट में देखने को मिला जब भारत के यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) मैच के बीच में ऑस्ट्रेलिया के मिशेल जॉनसन (Mitchell Johnson) से भिड़ गए.

रिटायर हो चुके पूर्व खिलाड़ियों के बीच खेला जा रहे लीजेंड्स लीग क्रिकेट में रविवार को इंडियां कैपिटल्स और भीलवाड़ा किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में पठान और जॉनसन एक दूसरे के खिलाफ खेलते नजर आए.

जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भीलवाड़ा किंग्स के लिए पठान ने 24 गेंदो पर तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 48 रन की पारी खेली लेकिन अपना अर्धशतक पूरा करने से पहले पठान 19वें ओवर में जॉनसन की गेंद पर ड्वेन स्मिथ के हाथों कैच आउट हुए.

इस पारी के दौरान जॉनसन ना केवल गेंद से बल्कि लगातार कमेंट करके भी पठान को भड़काते रहे और आखिरी में भारतीय बल्लेबाज का विकेट लेने में कामयाब रहे.

18वें ओवर में जॉनसन के खिलाफ आउट होने से पहले पठान ने उनके खिलाफ दो छक्के और एक चौका जड़ा. पठान की धमाकेदार पारी के साथ शेन वॉटसन और विलियम पोर्टफील्ड के अर्धशतकों की मदद से भीलवाड़ा किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 226 रन बनाए.

जवाब में इंडिया कैपिटल्स टीम ने रॉस टेलर और एश्ले नर्स की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत तीन गेंद बाकी रहते 6 विकेट पर 231 रन बनाकर मैच 4 विकेट से जीता. टेलर ने 39 गेंदो पर नौ चौकों और पांच छक्कों की मदद से 84 रन की धमाकेदार पारी खेली, जबति नर्स ने 28 गेंदो पर नाबाद 60 रन जड़े.

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *