आग से पांच बीघा में लगी गेहूं की फसल खाक

सिंहवाड़ा .निस्ता पंचायत के नासिरगंज में गेहूं की फसल में आग लगने से सरपंच डोमू दास सहित चार किसानों के खेतों में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी. इसमें लगभग पांच बीघा में लगी गेहूं की फसल बर्बाद होने से किसानों पर आफत आ गयी है. बताया जाता है कि बुधवार की दोपहर बिजली के पोल पर शॉर्ट-सर्किट से निकली चिंगारी गेहूं की खेत में गिर गयी. इससे डोमू दास के लगभग एक बीघा में तैयार गेहूं की फसल जल गयी. खेतों से आग की लपट उठती देख ग्रामीण मौके पर जमा हो गए. सूचना पर अग्निशमन वाहन भी पहुंचा, लेकिन तब तक मुकेश दास, टुनटुन दास, संजय दास आदि की गेहूं की फसल भी जलकर राख हो गयी. अग्निशमन दस्ता व ग्रामीणों ने मशक्कत कर आग पर काबू पायी. सरपंच ने बताया कि अग्निकांड में हुई क्षति व फसल मुआवजा के लिए आवेदन दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *