अस्पताल कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर किया काम
मेसकौर. पुरानी पेंशन योजना के मांग को लेकर गुरुवार को सीएचसी अस्पताल मेसकौर में कार्यरत डॉक्टर सहित कर्मीयों ने काला बिल्ला लगाकर काम किया. सीएचसी प्रभारी डॉ सुबीर कुमार ने कहा कि एनपीएस और यूपीएस पेंशन योजना छलावा हैं. जहां एनपीएस में कोई निश्चित पेंशन नहीं हैं. बाजार जोखिम पर आधारित है. वहीं, यूपीएस में कर्मचारियों द्वारा दिये गये अंशदान को जब्त कर अल्प राशि पेंशन के रूप में निर्धारित करने की बात हैं. उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन योजना लागू होने तक आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर प्रधान लिपिक शंकर, फार्मासिस्ट राजीव रंजन, लैब टेक्नीशियन राहुल कुमार, एएनएम गायत्री कुमारी, शशि कपूर, केदार दास, सरिता कुमारी सहित कई कर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है