अलसकथा

अलसकथा

SANSKRIT- संस्कृत

[ 1 ] अलसकथा पाठ कहाँ से लिया गया है।

(A) पुरुषपरीक्षा
(B) नीतिश्लोक
(C) भारतमहिमा
(D) व्याघ्रपथिक कथा

Answer ⇔ A 


[ 2 ] ‘अलसकथा’ पाठ किस प्रकार की कथा है।

(A) पद्यात्मक
(B) व्यंग्यात्मक
(C) रसात्मक
(D) कथात्मक

Answer ⇔ B


[ 3 ] ‘अलसकथा’ पाठ में किस दोष का वर्णन है।

(A) आलस्य
(B) चतुराई
(C) अंधा
(D) बहरा

Answer ⇔ A


[ 4 ] कौन आलस्य का बहाना बनाता है ?

(A) धूर्त
(B) मित्र
(C) शत्रु
(D) दानव

Answer ⇔ A


[ 5 ] आलसियों के घर में आग कौन लगवाता है ?

(A) राजा
(B) मंत्री
(C) शत्रु
(D) योगिपुरुष

Answer ⇔ D


[ 6 ] आलसियों की परीक्षा ] क्या लगाकर लिया गया ?

(A) पानी
(B) आग
(C) हवा
(D) बिजली

Answer ⇔ B


[ 7 ] चारो आलसियों का क्या पकड़कर बाहर निकाल
दिया ?

(A) हाथ
(B) पैर
(C) केश
(D) कान

Answer ⇔ C


[ 8 ] आलसियों का रक्षक कौन होता है ?

(A) बलवान
(B) दयावान
(C) पिता
(D) पुत्र

Answer ⇔ B


[ 9 ] चारों आलसियों को कैसे बाहर किया गया ?

(A) पैर पकड़कर
(B) हाथ पकड़कर
(C) केश पकड़कर
(D) बाँह पकड़कर

Answer ⇔ C


[ 10 ] अलसकथान्तर्गत मिथिला में कौन मंत्री थे ?

(A) तपेश्वर
(B) भुवनेश्वर
(C) वीरेश्वर
(D) महेश्वर

Answer ⇔ C


[ 11 ] अलसशाला में आग क्यों लगाई गई ?

(A) आलसियों को भगाने के लिए
(B) आलसियों की परीक्षा करने के लिए
(C) अलसशाला की सम्पत्ति को हड़पने के लिए
(D) इनमें से किसी के लिए नहीं

Answer ⇔ B


[ 12 ] अलस शाला में आग लगने पर भी कितने लोग
नहीं भागे ?

(A) तीन
(B) पाँच
(C) चार
(D) छः

Answer ⇔ C


[ 13 ] घर में लगी आग को देखकर कौन लोग पलायमान हो गये?

(A) आलसी लोग
(B) समझदार लोग
(C) फुर्तीले लोग
(D) धूर्त लोग

Answer ⇔ D


[ 14 ] अरे हल्ला कैसा? किसने बोला ?

(A) प्रथम पुरुष
(B) द्वितीय पुरुष
(C) मंत्री
(D) लेखक

Answer ⇔ A


[ 15 ] “लगता है इस घर में आग लग गई” किस पुरुष ने कहा ?

(A) प्रथम
(B) तृतीय
(C) द्वितीयः
(D) वीरेश्वर

Answer ⇔ C


[ 16 ] आग को गिरते हुए देखकर कौन आलसियों को बाहर निकाला ?

(A) मंत्री
(B) राजा
(C) प्रथम पुरुष
(D) नियोगी पर

Answer ⇔ D


[ 17 ] दयावान लोग किसका रक्षक होता है ?

(A) दानव
(B) मानव
(C) आलसी
(D) दुष्ट

Answer ⇔ C


[ 18 ] विद्यापति कौन थे ?

(A) लेखक
(B) कवि
(C) राजा
(D) मंत्री

Answer ⇔ B


[ 19 ] ‘पुरुषपरीक्षा’ किस रूप में विभिन्न मानवगुणों के महत्त्व का वर्णन करता है ?

(A) पद्य रूप
(B) श्लोक रूप
(C) नाटक रूप
(D) कथा रूप

Answer ⇔ D


[ 20 ] ‘पुरुषपरीक्षा’ किस भाषा में लिखित है ?

(A) संस्कृत
(B) हिन्दी
(C) मैथिली
(D) अवधी

Answer ⇔ A


[ 21 ] ‘पुरुषपरीक्षा’ क्या शिक्षा देती है ?

(A) गुण निराकरण
(B) दर्शन
(C) दोष निराकरण’
(D) सत्य

Answer ⇔ C


[ 22 ] बनावटी आलस्य दिखाकर कौन भोजन ग्रहण करते थे ?

(A) विद्वान
(B) मूर्ख
(C) धूर्त
(D) जानकार

Answer ⇔ C


[ 23 ] ‘स्थिति: सौकर्यमूला हि…………… के न धावन्ति जन्तवः।” यह उक्ति किस पाठ से संकलित है ?

(A) अलसकथा
(B) संस्कृत साहित्य लेखिका :
(C) व्याघ्र पथिक कथा
(D) पाटलिपुत्रवैभवम्

Answer ⇔ A


[ 24 ] वीरेश्वर कौन था ?

(A) मिथिला का राजा
(B) मिथिला का मंत्री
(C) मिथिला का राजकुमार
(D) मिथिला का संतरी

Answer ⇔ B


[ 25 ] संसार में बच्चों का सच्चा रक्षक कौन है ?

(A) माता
(B) पिता
(C) भाई
(D) बहन

Answer ⇔ A


[ 26 ] ‘पुरुष परीक्षा’ के रचनाकार कौन हैं ?

(A) वीरेश्वर
(B) विष्णुशर्मा
(C) विद्यापति
(D) चाणक्य

Answer ⇔ C


[ 27 ] ‘पुरुष परीक्षा’ ग्रंथ में किसके गुणों का वर्णन है ?

(A) दानव
(B) मानव
(C) देवता
(D) पशु

Answer ⇔ B


[ 28 ] लोकप्रिय मैथिलीकवि कौन थे ?

(A) प्रेमचंद
(B) दिनकर
(C) मैथलीशरण गुप्त
(D) विद्यापति

Answer ⇔ D


[ 29 ] पतिरेव गतिः ……… कारुणिकं बिना।। किस पाठ से लिया गया है ?

(A) संस्कारा
(B) मंगलम
(C) शास्त्रकारा
(D) अलसकथा

Answer ⇔ D


[ 30 ] स्त्रियों का रक्षक कौन होता है ?

(A) पुत्र
(B) पति
(C) माता
(D) पिता

Answer ⇔ B


[ 31 ] पति किसका रक्षक होता है ?

(A) स्त्रियों
(B) पुत्रों
(C) भाई
(D) बहन

Answer ⇔ A


[ 32 ] बच्चों का रक्षक कौन होता है ?

(A) पिता
(B) भाई
(C) माता
(D) बहन

Answer ⇔ C


[ 33 ] माता किसका रक्षक होता है ?

(A) पिता
(B) भाई
(C) पौत्र
(D) बच्चों का

Answer ⇔ D


[ 34 ] वीरेश्वर अनाथों को क्या देता था ?

(A) भोजन
(B) विद्या
(C) पैसा
(D) कलम

Answer ⇔ A


[ 35 ] कौन परीश्रम नहीं करना चाहता है ?

(A) परीश्रमी
(B) मूर्ख
(C) विद्वान
(D) आलसी

Answer ⇔ D


[ 36 ] निर्गतानां च ……..बह्नािना ।। श्लोक किस पाठ से लिया गया है ?

(A) भारत महिमा
(B) संस्कारा:
(C) अलसकथा
(D) मंगलम्

Answer ⇔ C


[ 37 ] भूखा रहना कौन पसंद करता है ?

(A) परीश्रमी
(B) आलसी
(C) मूर्ख
(D) विद्वान

Answer ⇔ B


[ 38 ] स्थिति सोकर्ममूला ……….धावन्ति जन्तवः। कहाँ से लिया गया है ?

(A) पंचतंत्र
(B) पुरुषपरीक्षा
(C) नीतिश्लोक
(D) शास्त्रकारां

Answer ⇔ B


[ 39 ] सारे सुखों का मूल क्या है ?

(A) विघटन
(B) युद्ध
(C) संगठन
(D) परीक्षा

Answer ⇔ C


[ 40 ] आग को देखकर कौन सब भाग गया ?

(A) आलसी
(B) वलवान
(C) धूर्त
(D) मंत्री

Answer ⇔ C


[ 41 ] घर में आग लगने पर कौन नहीं भागा ?

(A) राजा
(B) आलसी
(C) मंत्री
(D) सैनिक

Answer ⇔ B


[ 42 ] “कोई धार्मिक पुरुष नहीं है” ऐसा किस पुरुष ने
कहा ?

(A) द्वितीय
(B) तृतीय
(C) प्रथम
(D) चतुर्थ

Answer ⇔ B


[ 43 ] अरे वाचाल! कितना बोलते हो ? किस पुरुष का कथन है ?

(A) चतुर्थ
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) प्रथम

Answer ⇔ A

The Complete Educational Website

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *