अब अचार और सॉस बेचेंगे  गौतम अदाणी, जानिए पूरी बात 

Gautam Adani: अब अचार और सॉस बिजनेस में कदम रख रहे हैं गौतम अडानी! Adani Wilmar ने 603 करोड़ रुपये में G.D. Foods (Tops Brand) खरीदने का सौदा किया. जानिए पूरी डील

Gautam Adani: भारत की अग्रणी FMCG कंपनियों में से एक अदाणी विल्मर लिमिटेड (Adani Wilmar Limited) ने दिल्ली की आचार और सॉस बनाने वाली कंपनी G.D. Foods Manufacturing (India) Pvt. Ltd. को खरीदने का सौदा किया है. जीडी फूड्स ‘टॉप्स’ ब्रांड के तहत टोमैटो केचप, अचार और चटनी जैसे उत्पाद बनाती है और इस क्षेत्र में देश के शीर्ष तीन ब्रांडों में शामिल है.

सौदे की पूरी डील

इस अधिग्रहण की कुल कीमत 603 करोड़ रुपये तय की गई है और इसे कई चरणों में पूरा किया जाएगा.

  • पहले चरण में अदाणी विल्मर 80% हिस्सेदारी खरीदेगी.
  • अगले तीन वर्षों में शेष 20% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया जाएगा.
  • पहले चरण में कंपनी लगभग 483 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी.
  • यह सौदा पूरी तरह नकद भुगतान के रूप में होगा और इसके लिए अदाणी विल्मर अपने आंतरिक संसाधनों और IPO से प्राप्त फंड का उपयोग करेगी.

G.D. Foods और ‘Tops’ ब्रांड का मार्केट में दबदबा

G.D. Foods, जो Tops ब्रांड के नाम से मशहूर है, भारतीय बाजार में अपनी मजबूत पकड़ रखती है.

  • यह कंपनी टोमैटो केचप, अचार, सॉस और चटनी बनाने के लिए जानी जाती है.
  • वित्तीय वर्ष 2023-24 में कंपनी ने 386 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की थी.
  • इसका EBITDA (आय से पहले का मुनाफा) 32 करोड़ रुपये था.
  • इस अधिग्रहण के बाद अदाणी विल्मर की FMCG सेगमेंट में पकड़ और मजबूत होगी.

अदाणी विल्मर की रणनीति, क्यों किया गया यह अधिग्रहण?

अदाणी विल्मर पहले से ही तेल, आटा, चावल, बेसन और सत्तू जैसे कई उत्पाद बेचती है. अब यह कंपनी वैल्यू-एडेड फूड प्रोडक्ट्स की ओर बढ़ रही है, जिससे उसका मुनाफा बढ़ेगा.अदाणी विल्मर के एमडी और सीईओ अंग्शु मल्लिक ने कहा कि “बदलते बाजार में भरोसेमंद राष्ट्रीय FMCG ब्रांड्स की जरूरत बढ़ रही है. इस सौदे से हमें आठ नई प्रोडक्ट कैटेगरी में विस्तार करने का मौका मिलेगा.”

अदाणी विल्मर का FMCG सेक्टर में विस्तार

  • खाद्य तेलों के अलावा कंपनी अन्य फूड प्रोडक्ट्स पर ध्यान केंद्रित कर रही है.
  • FMCG सेक्टर में प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है, और अदाणी विल्मर अपना पोर्टफोलियो मजबूत कर रही है.
  • G.D. Foods का अधिग्रहण, अदाणी विल्मर को प्रोसेस्ड फूड मार्केट में नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा.

इस अधिग्रहण के बाद अदाणी विल्मर का लक्ष्य अपने उत्पादों की विविधता बढ़ाकर भारतीय उपभोक्ता बाजार में अपनी पकड़ और मजबूत करना है. इससे कंपनी को लॉन्ग-टर्म ग्रोथ और प्रॉफिटेबिलिटी में भी फायदा होगा.

Also Read: कितनी संपत्ति के मालिक हैं कवि कुमार विश्वास, कवि सम्मेलन के लिए कितनी फीस लेते हैं?

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: क्या पुतिन से नजदीकियों की वजह से ट्रंप ने जेलेंस्की को व्हाइट हाउस से बाहर निकाला?

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: कुत्ते संग कराई 11 माह की बच्ची की शादी, हो जनजाति की अनोखी परंपरा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *