अगले कुछ दिन इंडियन स्टॉक मार्केट्स में भारी गिरावट की संभावना, जानिए कारण
Indian Stock Markets News: इंडियन स्टॉक मार्केट्स (Indian Stock Markets) में गिरावट का सिलसिला जारी है. पिछले पांच ट्रेडिंग सत्रों में निफ्टी 480 प्वाइंट्स (Nifty fell 480 points) नीचे आ चुका है. इसकी प्रमुख वजह मध्य पूर्व में बढ़ता तनाव (Growing tensions in the Middle East) और मार्केट की तकनीकी कमजोरी मानी जा रही है. निफ्टी अपने 26,277 के ऑल-टाइम हाई से गिरकर 1 अक्टूबर को 25,797 पर पहुंच गया. 1 अक्टूबर की रात ईरान द्वारा इजरायल पर मिसाइल हमले के बाद तनाव और बढ़ गया है, जिसका असर 3 अक्टूबर को मार्केट के खुलने पर देखा जा सकता है. 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के market will closed on October 2 occasion of Gandhi Jayanti) अवसर पर मार्केट बंद रहेगा.
इसे भी पढ़ें: Adani Share: अदाणी ग्रुप का ये स्टॉक्स दे सकता है बंपर रिटर्न, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने दी सलाह
विश्लेषकों का मानना है कि गिरावट का रुझान बना रह सकता है. 5पैसा डॉट कॉम के रुचित जैन के अनुसार, अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) द्वारा ब्याज दरें घटाए जाने के बाद मार्केट में आई तेजी मुख्य रूप से विदेशी संस्थागत निवेशकों के कारण थी. घरेलू रिटेल और हाई-नेटवर्थ इनवेस्टर्स (High-Net-Worth Investors) ने इस दौरान अधिकतर दूरी बनाए रखी, जिससे मार्केट प्रभावित हुआ है. उन्होंने यह भी बताया कि इंडेक्स फ्यूचर्स में क्लाइंट्स का लॉन्ग-शॉर्ट रेशियो 35 फीसदी है, और वे अपनी लॉन्ग पोजीशन बढ़ाने में फिलहाल रुचि नहीं दिखा रहे हैं.
74 डॉलर प्रति बैरल हुई क्रूड ऑयल की कीमत (Crude oil price reached $ 74 per barrel)
एफआईआई का लॉन्ग रेशियो 85% होने के कारण अब और लॉन्ग पोजिशन बढ़ाने की गुंजाइश कम रह गई है, जिससे निफ्टी के तेजी से चढ़ने की संभावनाएं सीमित हो गई हैं. निफ्टी को 25,550-25,600 के बीच सपोर्ट मिल सकता है, लेकिन बाजार में गिरावट का रुझान नजर आ रहा है. ईरान द्वारा इजरायल पर मिसाइल हमले के बाद क्रूड ऑयल की कीमतें बढ़कर 74 डॉलर प्रति बैरल हो गई हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर क्रूड की कीमतें 85 डॉलर को पार कर जाती हैं, तो बाजार में 15% तक की गिरावट आ सकती है. हालांकि, कुछ विशेषज्ञ मानते हैं कि अगर यह संकट सिर्फ मध्य पूर्व तक सीमित रहा, तो क्रूड की कीमतों में स्थिरता आ सकती है.
इसे भी पढ़ें: SIP से पैसे कैसे कमाएं? देखिए CA Aloke Poddar का एक्सक्लूसिव VIDEO इंटरव्यू
निफ्टी में 100-150 प्वाइंट्स गिरावट की संभावना (Nifty may fall by 100-150 points)
एक्सिस सिक्योरिटीज (Axis Securities) के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राजेश पालवीय ने कहा कि निफ्टी और बैंकिंग एवं फाइनेंस सेक्टर (Nifty and Banking and Finance Sector) में कुछ तकनीकी कमजोरी देखी जा रही है. बैंकिंग स्टॉक्स में कमजोरी दिख रही है, क्योंकि शॉर्ट टर्म में किसी लार्जकैप स्टॉक से इंडेक्स को सपोर्ट मिलता नहीं दिख रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि साप्ताहिक एक्सपायरी पर निफ्टी में शॉर्ट बिल्ड-अप हो रहा है, जिससे प्रमुख सूचकांकों पर नकारात्मक असर हो सकता है. 3 अक्टूबर को निफ्टी में 100-150 प्वाइंट्स की गिरावट और आ सकती है.
इसे भी पढ़ें: Credit Card: क्रेडिट कार्ड के चक्कर में बर्बाद हो रहे लोग, लोन लेकर भर रहे बिल
दुनिया के अन्य प्रमुख बाजारों पर भी दबाव देखने को मिला है. अमेरिकी एसएंडपी 500 में 0.9% की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि अमेरिका में वोलैटिलिटी इंडेक्स (VIX) में उछाल आने से भविष्य में बाजार में उतार-चढ़ाव के संकेत मिल रहे हैं. निफ्टी के लिए ग्लोबल और डोमेस्टिक दोनों चुनौतियां दिखाई दे रही हैं. इसी कारण विशेषज्ञों ने निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह दी है. रुचित जैन ने कहा कि 2 अक्टूबर को अमेरिकी बाजारों में किस तरह का रुझान रहता है, यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण होगा.