अगर मेहंदी के लिए नहीं मिला समय, तो इन आसान डिजाइनों से अपने हाथों को मिनटों में सजाएं

Last Minute Raksha Bandhan Mehndi Design: रक्षाबंधन भाई-बहन के रिश्ते का एक खूबसूरत त्योहार है, जो रीति-रिवाजों, उपहारों और त्योहारी खुशियों से भरा होता है. इस त्योहार के दौरान सबसे पसंदीदा परंपराओं में से एक है मेहंदी लगाना, जो सुंदरता, परंपरा और सौभाग्य का प्रतीक है. कई बहनों के लिए, अपने हाथों को जटिल और सुंदर मेहंदी डिज़ाइनों से सजाना सिर्फ़ एक रस्म नहीं, बल्कि प्यार, खुशी और उत्सव का इजहार करने का एक तरीका है. नाज़ुक फूलों के डिज़ाइन से लेकर राखी-थीम वाले रूपांकनों तक, मेहंदी त्योहारी लुक में चार चांद लगा देती है. इस लेख में, हम आपके लिए रक्षाबंधन के लिए कुछ शानदार और ट्रेंडी मेहंदी डिज़ाइन लेकर आए हैं, चाहे आप साधारण डिजाइन की तलाश में हों या बारीक कलात्मकता की.

हैप्पी रक्षाबंधन 

भाई बहन के प्यार को दिखाने के इस राखी में  बहनें आपने हाथो में हाप्पय रक्षाबंधन लिखा हुआ मेहदी डिजाइन लगा सकती है. ये डिजाइन बहुत ज्यादा भरा हुआ नहीं होता है और हाथों में खूबसूरत भी लगता है. 

Last Minute Raksha Bandhan Mehndi Design
Last minute raksha bandhan mehndi design

सिम्पल मेहंदी 

कई बार कामकाजी महिलाएं अपने पुरे हाथों में भरे हुए महेंदी डिजाइन नहीं लगाना चाहती हैं तो ऐसे में आप अपने हाथों में इस हल्की सिंपल डिजाइन को लगाकर राखी में हाथो में खूबसूरत बना सकती है. 

Last Minute Raksha Bandhan Mehndi Design
Last minute raksha bandhan mehndi design

बैकहैंड मेहंदी डिजाइन 

कई बार हाथो में आगे नहीं पीछे सिर्फ मेहंदी लगाना पसंद करती है. इसलिए ये मेहंदी डिजाइन आपको अपने हाथो के लिए परफेक्ट लगेंगे.  

Last Minute Raksha Bandhan Mehndi Design
Last minute raksha bandhan mehndi design

मेरा प्यारा भाई 

कई बार छोटे भाई को प्यार दिखाना बहुत मुश्किल नहीं होता है इसके लिए राखी के मौके पर आप अपने हाथों में मेरा प्यारा भाई लिख कर उसके अगल-बगल में थोड़े से फूल बना सकती है. ये भी काफी खूबसूरत लगेंगे.  

Last Minute Raksha Bandhan Mehndi Design
Last minute raksha bandhan mehndi design

हैप्पी राखी 

हाथो में मेहंदी लगाते वक़्त अगर आपको बहुत ज्यादा डिजाइन नहीं लगाने का मन है तो आप अपने हाथो में सिंपल सा हैप्पी राखी लिख सकती हैं जो की भाई को काफी ज्यादा प्यारा लगेगा और आपको भी अपने हाथ खूबसूरत लगेंगे. 

Last Minute Raksha Bandhan Mehndi Design
Last minute raksha bandhan mehndi design

यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan Mehndi Design: रक्षाबंधन पर हाथों में लगाएं मेहंदी, राखी लुक को करें पूरा इन खूबसूरत डिजाइन के साथ

यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan Mehndi Design: इस राखी लगाएं AI से बने सिंपल और ट्रेंडी डिजाइन्स, हाथ दिखेंगे पिक्चर परफेक्ट

यह भी पढ़ें: Easy & simple Raksha Bandhan Mehndi design: 5 मिनट में बनाएं ये स्टाइलिश और ट्रेंडी राखी स्पेशल मेहंदी डिजाइन्स

 

The post अगर मेहंदी के लिए नहीं मिला समय, तो इन आसान डिजाइनों से अपने हाथों को मिनटों में सजाएं appeared first on Prabhat Khabar.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *