स्मार्ट मीटर के कारण से लोग त्राहिमाम: जिलाध्यक्ष

प्रतिनिधि, खगड़िया सदर प्रखंड मुख्यालय पर मंगलवार को राजद कार्यकर्ताओं ने स्मार्ट मीटर के खिलाफ धरना दिया. धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता सदर प्रखंड अध्यक्ष सुनील चौरसिया व संचालन युवा राजद के रौशन कुमार ने किया. राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि स्मार्ट मीटर के कारण से आम और खास दोनों लोग त्राहिमाम है. पुराने मीटर की तुलना में स्मार्ट मीटर से लगातार बढ़ा हुआ बिल उपभोक्ताओं के पास आ रहा है, जिससे आम और खास दोनों लोग इस स्मार्ट मीटर के नए व्यवस्था से परेशान हैं. स्मार्ट मीटर पूरे तरीके से बिजली विभाग के लिए लूट का अड्डा बना हुआ है. उपभोक्ता से मोटी रकम वसूली की जा रही है. कई बार तो पूरे गांव का बिजली काट दिया जा रहा है. बिहार में स्मार्ट मीटर लागू करने से लेकर अभी तक किसी भी स्टेट होल्डर से मशवारा नहीं किया गया. क्योंकि सरकार भी मुनाफे में एक लाभार्थी बना हुआ है. धरना के माध्यम से सरकार को आगाह करना चाहते हैं कि यदि स्मार्ट मीटर के इस नये गोरख धंधे का खेल जल्द से जल्द बंद नहीं किया गया तो इससे भी बड़ा चरणबद्ध आंदोलन राष्ट्रीय जनता करेगी. धरना में प्रदेश महासचिव नरेश सहनी, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बिनोद कुमार, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद यादव, प्रकाश राम, जिला प्रवक्ता चंद्रशेखर कुमार, आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार उर्फ राजा चौधरी, दिव्यांग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष निभा भारती, किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सुजय यादव, अधिवक्ता रंजीत ठाकुर, युवा राजद सोशल मीडिया प्रभारी विक्की आर्या आदि मौजूद थे. ………. स्मार्ट मीटर लगाये जाने के खिलाफ राजद करेंगी चरणबद्ध आंदोलन:उदय फोटो.12 केप्सन. संबोधित करते युवा जिलाध्यक्ष महेशखूंट. गोगरी प्रखंड मुख्यालय में स्मार्ट मीटर के खिलाफ युवा राजद से जुड़े कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता गोगरी प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार व संचालन लड्डू रजक ने किया. युवा राजद के जिलाध्यक्ष उदय कुमार यादव ने कहा कि स्मार्ट मीटर के खिलाफ धरना नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद के निर्देश पर प्रखंड मुख्यालय पर दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पुराने मीटर की तुलना में स्मार्ट मीटर से लगातार बढ़ा हुआ बिल उपभोक्ताओं को मिल रहा है. स्मार्ट मीटर की नई व्यवस्था से आम लोग परेशान हो रहे हैं. बिजली विभाग के स्मार्ट मीटर लूट का अड्डा बना हुआ है. स्मार्ट मीटर की खराबी के कारण अगर इन सभी उपभोक्ताओं से 100 रुपये से भी ज्यादा वसूला जाता है. लगभग 276 करोड़ कंपनी को अलग से मुनाफा होगा. उन्होंने कहा कि राजद स्मार्ट मीटर के खिलाफ आंदोलन करेंगी. धरना में नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रो. नरेंद्र कुमार यादव, अशोक कुमार, महिला प्रखंड अध्यक्ष गोगरी पूजा कुमारी, राजद नेता शशि भूषण यादव, बड़ी मलिया के सत्येंद्र तिवारी, युवा राजद महासचिव शशि कुमार, सदर जिला महासचिव लड्डू रजक, परबत्ता मिथलेश दास, युवा राजद जिला सचिव मनीष कुमार यादव, दुमी चौधरी, दिव्यांग प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष विनय कुमार मिश्र, दिव्यांग प्रकोष्ठ के प्रधान महासचिव पवन कुमार पासवान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *