सोना एक बार फिर हो गया 80 हजारी, चांदी लगातार तीसरे दिन हुई मजबूत

Gold Rate: वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के बीच आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की लिवाली बढ़ने से बुधवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना एक बार फिर से 80,000 रुपये के स्तर को लांघ गया. ऑल इंडिया बुलियन एसोसिएशन (एआईबीए) की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, 99.9% शुद्धता वाला सोना 620 रुपये उछलकर करीब तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर 80,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. मंगलवार को यह 79,780 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

चांदी 1,450 रुपये उछली

लगातार तीसरे दिन तेजी जारी रखते हुए चांदी 1,450 रुपये उछलकर एक महीने के उच्चतम स्तर 96,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. मंगलवार को चांदी 94,850 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. 99.5% शुद्धता वाले सोने का भाव बुधवार को 620 रुपये उछलकर 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी सत्र में यह 79,380 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

कॉमेक्स में सोना 2700 डॉलर पर

एलकेपी सिक्योरिटीज में कमोडिटी और जिंस रिसर्च के उपाध्यक्ष जतिन त्रिवेदी ने कहा कि कॉमेक्स की कीमतें एक बार फिर 2,700 डॉलर के स्तर पर पहुंच गईं, जिससे सोने में मामूली बढ़त दर्ज की गई. एक सप्ताह पहले 2,600 डॉलर के समर्थन स्तर से इसमें जोरदार सुधार हुआ. उन्होंने कहा कि एमसीएक्स में सोने के 77,400-79,250 रुपये के दायरे में कारोबार करने की उम्मीद है. आंकड़ों के जारी होने से पहले इसमें उतार-चढ़ाव बना रह सकता है. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स सोना वायदा 10.20 डॉलर प्रति औंस बढ़कर 2,728.60 डॉलर प्रति औंस हो गया.

इसे भी पढ़ें: BPSC Guidelines: 70वीं बीपीएससी परीक्षा परसो, यहां देखें जरूरी गाइडलाइंस

सीरिया में तनाव बढ़ने से बढ़ा सोने में निवेश

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के कमोडिटी विश्लेषक मानव मोदी ने भी कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कॉमेक्स में सोने की कीमतें एक बार फिर 2,700 डॉलर के पार पहुंच गईं, जिससे हाल के दिनों में सोने की कीमत में बढ़त जारी रही. सीरिया में भू-राजनीतिक तनाव बढ़ गया है, जिसके चलते डॉलर इंडेक्स मजबूत हो गया है और ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें बढ़ गई हैं. इन कारणों से सोना में निवेश बढ़ा, जिसका असर उसकी कीमतों पर देखने को मिला. हालांकि, एशियाई बाजारों में चांदी का भाव 0.33% कम बोला गया.

इसे भी पढ़ें: पेट्रोल पंप की तरफ दौड़ा दीजिए गाड़ी, तेल कंपनियों ने जारी की है नई कीमत, कहीं चूक गए तो?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *