सीएम साइंस कॉलेज में बहुउद्देशीय मंच का प्रधानाचार्य ने किया उद्घाटन
सीएम साइंस कॉलेज में बहुउद्देशीय मंच का प्रधानाचार्य ने किया उद्घाटन
सीएम साइंस कॉलेज परिसर में आंतरिक कोष से निर्मित बहुउद्देशीय मंच का प्रधानाचार्य प्रो दिलीप कुमार चौधरी ने उद्घाटन किया। मौके पर उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में इस मंच की आवश्यकता को देखते हुए इसका निर्माण कराया गया है। इस मंच के बन जाने से महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को बहुउद्देशीय लाभ हासिल हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि इसी तरह, छात्रों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों की सुविधा के मद्देनजर महाविद्यालय के आंतरिक कोष से अनेक विकास कार्य किए जा रहे हैं। छात्रों की सुविधा के लिए आइंस्टीन छात्रावास को जहां दुरूस्त किया जा रहा है। वहीं, आर्यभट्ट छात्रावास के पुनर्निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है।
महाविद्यालय के प्रशासनिक भवन से परीक्षा भवन तक के पहुंच पथ का उद्घाटन बीते दिनों विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति के हाथों किया जा चुका है। वहीं, महाविद्यालय परिसर में बहुउद्देशीय मंच की जरूरत को देखते हुए इसके निर्माण कार्य का आज उद्घाटन किया किया गया है। इसके अतिरिक्त विभिन्न कक्षाओं, प्रयोगशालाओं एवं पुस्तकालय को भी जरूरत के अनुसार अधिक सुविधा संपन्न बनाये जा रहे हैं। उद्घाटन के अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here