साईं बाबा के 10 अनमोल विचार, जो बदलकर रख देंगे आपका जीवन
Sai Baba Quotes: साईं बाबा एक ऐसे संत थे, जिन्होंने धर्म, जाति और पंथ की सीमाओं से ऊपर उठकर मानवता की सेवा को अपना लक्ष्य बनाया. उनकी शिक्षाएं आज भी लाखों लोगों के जीवन का मार्गदर्शन करती हैं. साईं बाबा ने प्रेम, करुणा, सत्य और सेवा को जीवन का मूल मंत्र बताया। उनका मानना था कि ईश्वर की सच्ची पूजा तभी मानी जाती है जब हम दूसरों के दुःख को अपना समझकर मदद करें. चाहे कोई किसी भी धर्म का हो, बाबा ने सबको एक समान देखा. ऐसे में आइए जानते हैं उनके कुछ प्रेरणादायक विचार, जो जीवन को सच्चाई और शांति की दिशा में ले जाते हैं.
श्रद्धा और सबुरी
साईं बाबा कहते थे कि मनुष्य को सिर्फ दो चीजों की जरूरत होनी चाहिए वो है श्रद्धा और सबुरी.
सबका मालिक एक
ईश्वर एक है, नाम अलग हो सकते हैं लेकिन सबका मालिक वही है.
भक्त की पुकार कभी व्यर्थ नहीं जाती
जो सच्चे मन से मुझे पुकारता है, मैं उसकी हर पुकार सुनता हूं.

दान करने से धन घटता नहीं
जो जितना देता है, उसे उतना ही अधिक प्राप्त होता है.
हमेशा सत्य बोलो
झूठ से जीवन में भ्रम और दुःख आता है, हमेशा सच बोलो.
यह भी पढ़ें- 150 से ज्यादा पुरुषों से संबंध बनाए, अब चाहिए शांति, प्रेमानंद जी महाराज ने दिया जवाब
यह भी पढ़ें- इन 4 जगहों पर मोबाइल को बिल्कुल न छुएं, प्रेमानंद जी महाराज ने बताया

कभी किसी का अपमान मत करो
प्रत्येक जीव में परमात्मा का वास है, किसी का भी अनादर मत करो.
प्रेम सबसे बड़ा धर्म है
प्रेम ही सच्ची पूजा है। ईश्वर को प्रेम से पाया जा सकता है.
अपने कर्म पर विश्वास रखो
जो जैसा कर्म करता है, उसे वैसा ही फल मिलता है.

ध्यान और भक्ति से जुड़ो
ईश्वर से जुड़ने का मार्ग ध्यान और सच्ची भक्ति है.
मन की शांति भीतर है
बाहर मत ढूंढो, ईश्वर और शांति तुम्हारे ही भीतर है.

यह भी पढ़ें- बुरे को फल और अच्छे लोगों को दुःख क्यों? सुनिए प्रेमानंद जी का गूढ़ उत्तर
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.