सऊदी अरब का दौरा बीच में ही छोड़ भारत लौट रहे पीएम मोदी, पहलगाम हमले के कारण बदला शेड्यूल

Pahalgam Terror Attack: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब का दौरा बीच में ही छोड वापस भारत लौट रहे हैं. सरकारी सूत्रों के मुताबिक पहलगाम हमले के कारण पीएम मोदी आज रात ही जेद्दा से भारत लौटेंगे. सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने रात्रिभोज में भी हिस्सा नहीं लिया और अपनी यात्रा को बीच में ही समाप्त करके देश लौटने का फैसला किया है. पहलगाम हमले के कारण ही पीएम मोदी अपनी दो दिवसीय यात्रा को छोटा कर बीच में ही लौट रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी आज रात भारत के लिए रवाना होंगे. बुधवार की सुबह भारत पहुंच जाएंगे. सूत्रों के मुताबिक बुधवार को पीएम मोदी सीसीएस की बैठक में हिस्सा लेंगे.

बुधवार को भारत लौटने वाले थे पीएम मोदी

पीएम मोदी मोदी खाड़ी देश की दो दिवसीय यात्रा पूरी करने के बाद बुधवार को भारत लौटने वाले थे. इससे पहले कश्मीर के पहलगाम शहर के पास एक पर्यटन स्थल पर मंगलवार दोपहर आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे. यह 2019 में पुलवामा में हुए हमले के बाद घाटी में हुआ सबसे बड़ा हमला है. इसके बाद अमित शाह तत्काल जम्मू कश्मीर पहुंच गए. अब खबर है कि पीएम मोदी भी यात्रा को बीच में ही छोड़कर वापस भारत आ रहे हैं.

पीडीपी ने किया कश्मीर बंद का आह्वान

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने आतंकवादी हमले के खिलाफ बुधवार को कश्मीर बंद का आह्वान किया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक यह जानकारी पीडीपी पार्टी के एक विधायक ने दी है. पीडीपी विधायक वहीद पारा ने आम लोगों से अपील की है कि वो इस नरसंहार के खिलाफ एकजुट हों. पारा ने सोशल मीडिया पर लिखा “पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में महबूबा मुफ्ती ने पूरे कश्मीर बंद का आह्वान किया है. निर्दोष लोगों के नरसंहार के खिलाफ एकजुट होने का समय आ गया है.”

दुनिया के देशों ने की हमले की निंदा

पर्यटकों पर आतंकियों के हमले की दुनिया के कई देशों ने कड़ी निंदा की है. अमेरिका, रूस, इटली, ब्रिटेन, इजराइल समेत कई देशों ने इस कायराना हमले को दुखद कहा. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा “कश्मीर से बहुत ही परेशान करने वाली खबर आई है. आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ अमेरिका मजबूती से खड़ा है. सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस ने भी पहलगाम हमले की निंदा की है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी हमले की निंदा करते हुए कहा कि रूस भारत के साथ खड़ा है. पुतिन ने कहा कि इस क्रूर अपराध का कोई औचित्य नहीं है और इसके दोषियों को उचित सजा मिलेगी.

Also Read: अमरनाथ यात्रा से पहले बड़ा आतंकी हमला, 27 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर, TRF ने फिर बढ़ाई चिंता

The post सऊदी अरब का दौरा बीच में ही छोड़ भारत लौट रहे पीएम मोदी, पहलगाम हमले के कारण बदला शेड्यूल appeared first on Prabhat Khabar.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *