शेयर बाजारों की सकारात्मक शुरुआत, कमाई सीजन पर निवेशकों की नजर
Stock Market : गुरुवार को भारतीय शेयर बाजारों ने सकारात्मक रुख के साथ कारोबार की शुरुआत की, हालांकि वैश्विक अनिश्चितताओं और भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की देरी ने निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया. अब बाजार की पूरी नजर कमाई के मौसम (Earnings Season) पर टिक गई है, जो बाजार में अगले बड़े उतार-चढ़ाव का कारण बन सकता है.
निफ्टी और सेंसेक्स में मामूली बढ़त
गुरुवार को निफ्टी 50 ने 4.55 अंकों की मामूली तेजी के साथ 25,511.65 पर शुरुआत की, जो 0.02 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है. वहीं, बीएसई सेंसेक्स 28.56 अंकों की तेजी के साथ 83,564.64 पर खुला.
मार्केट विशेषज्ञ अजय बग्गा ने कहा, “भारतीय बाजार फिलहाल सीमित दायरे में कारोबार कर रहे हैं. अब उम्मीद है कि कमाई का मौसम बाजार की दिशा तय करेगा. भारत-अमेरिका ‘मिनी ट्रेड डील’ को लेकर जो उम्मीदें थीं, वे फिलहाल पूरी नहीं हुई हैं, और इसकी घोषणा 1 अगस्त तक के लिए टल गई है.”
मिडकैप और स्मॉलकैप ने दिखाई मजबूती, निफ्टी 100 लाल निशान में
व्यापक बाजार (Broader Market) में मिश्रित रुझान देखने को मिला. निफ्टी 100 लाल निशान में खुला, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 में 0.2% और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 0.3% की तेजी देखी गई.
सेक्टरवार प्रदर्शन: मेटल, रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स चमके
बाजार में सेक्टरवार मिला-जुला प्रदर्शन देखा गया.
तेजी वाले सेक्टर:
- निफ्टी मेटल
- पीएसयू बैंक
- रियल्टी
- कंज्यूमर ड्यूरेबल्स
दबाव वाले सेक्टर
- ऑटो
- एफएमसीजी
- आईटी
- मीडिया
कमाई का मौसम: आज कई दिग्गज कंपनियों के नतीजे
आज से भारत में Q1 earnings season की शुरुआत हो रही है. जिन कंपनियों के परिणाम आज घोषित होने हैं उनमें शामिल हैं.
- टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS)
- इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी
- टाटा एलेक्सी
- आनंद राठी वेल्थ
- ओसवाल पंप्स
- ईम्को एलेकोन (इंडिया)
- जीटीपीएल हैथवे
- इंटरनेशनल ट्रैवल हाउस
- नेटलिंक सॉल्यूशंस
- टेलीकेनर ग्लोबल
- अथर्व इंटरप्राइजेज आदि
एक्सिस सिक्योरिटीज के रिसर्च प्रमुख अक्षय चिंचालकर ने कहा “निफ्टी में मंगलवार को बुलिश फ्लैग ब्रेकआउट हुआ था, लेकिन बुधवार को कोई फॉलो-थ्रू नहीं दिखा. बाजार में स्थिरता तभी आएगी जब निफ्टी 25,548 के ऊपर बंद हो. इसके बाद ही 25,600 और फिर 25,670 की ओर बढ़त संभव होगी.”
Also Read: अब 1 नवंबर से नहीं मिलेगा पुरानी गाड़ियों को ईंधन, दिल्ली सरकार ने किया ऐलान
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.