शेयर बाजार में बंपर धमाका, सेंसेक्स 1600 और निफ्टी 500 के पार, वजह बना अमेरिका का नरम दिल
Share Market: मंगलवार को भारतीय शेयर बाजारों ने जोरदार बढ़त के साथ शुरुआत की. ग्लोबल स्तर पर सकारात्मक संकेतों और अमेरिका-चीन के बीच व्यापार तनाव में नरमी की उम्मीदों ने निवेशकों को राहत दी. निफ्टी 50 इंडेक्स 539.80 अंक यानी 2.36% की छलांग लगाकर 23,368.35 पर खुला, जबकि बीएसई सेंसेक्स 1,679.20 अंक यानी 2.23% की उछाल के साथ 76,836.46 पर खुला. अमेरिका द्वारा कुछ इलेक्ट्रॉनिक और सेमीकंडक्टर उत्पादों पर टैरिफ में अस्थायी राहत देने की घोषणा से वैश्विक बाजारों में भी जोश देखने को मिला.
अमेरिका के नरम रुख से उम्मीदें बढ़ीं, भारतीय निवेशकों का भरोसा बरकरार
बाजार विश्लेषक अजय बग्गा ने कहा, “भारतीय बाजार आज सकारात्मकता को पकड़कर चल रहे हैं. ट्रंप के टैरिफ निर्णयों का सबसे बुरा दौर शायद अब पीछे है, कम से कम अगले 90 दिनों के लिए.” अमेरिका के वाणिज्य सचिव ने भी साफ किया है कि यह राहत अस्थायी है और अगले सप्ताह सेमीकंडक्टर पर नए टैरिफ आ सकते हैं. इस बीच, भारतीय एसआईपी निवेशकों ने मार्च में 25,000 करोड़ रुपये से ज्यादा इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश कर बाजार को मजबूती दी है. एफआईआई जहां पिछली ट्रेडिंग में 2,519 करोड़ रुपये के नेट सेलर रहे, वहीं डीआईआई ने 3,759 करोड़ रुपये की खरीदारी की.
Also Read: IIT से पढ़ाई ,सैमसंग में नौकरी, 75 से ज्यादा रिजेक्शन, फिर पवन ने खड़ी कर दी रैपिडो बाइक टैक्सी सर्विस
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.