शेयर बाजार के इंट्राडे कारोबार में आया भूचाल, टूटकर बिखर बए बीएसई-एनएसई के शेयर
Stock Market: घरेलू शेयर बाजार की चाल को ये क्या हो है? गुरुवार 29 नवंबर 2024 की सुबह 9:15 बजे कारोबार की शुरुआत में बीएसई-एनएसई हरे निशान पर खुले थे और दोपहर 1 बजे तक दोनों सूचकांक एकदम लाल हो गए. बीएसई के 28 शेयरों में गिरावट आ गई. एनएसई के 2706 शेयरों में से 1180 लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. बीएसई में दिग्गज आईटी कंपनी इन्फोसिस का शेयर 3.25% की भारी गिरावट के साथ 1861.65 रुपये पर कारोबार कर रहा है. बीएसई में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस का शेयर 5.34% टूटकर 1425 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. बीएसई सेंसेक्स 948.19 अंक या 1.18% टूटकर 79,285.89 अंक और एनएसई निफ्टी 287.80 अंक या 1.19% फिसलकर 23,987.10 अंक पर कारोबार कर रहा है.
शुरुआती कारोबार में बढ़त के साथ खुला था शेयर बाजार
गुरुवार 28 नवंबर 2024 को घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला. शुरुआती कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 59.84 अंक या 0.07% की बढ़त के साथ 80,293.92 अंक पर पहुंच गया. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 27.80 अंक या 0.11% मजबूत होकर 24,302.70 अंक के स्तर पर अपने कारोबार की शुरुआत की.
इसे भी पढ़ें: बिहार में बैटरी वाली आटा चक्की से होगी कमाई, निर्मला सीतारमण करेंगी शुभारंभ
बीएसई के 28 शेयर धराशायी
इंट्राडे कारोबार में बीएसई सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 शेयरों में से 28 शेयर गिर गए. दोपहर 2 बजे तक इन्फोसिस का शेयर 3.07% की भारी गिरावट के साथ 1865 रुपये पर कारोबार कर रहा है. बीएसई के कई शेयर लोअर सर्किट तक पहुंच गए. एनएसई में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, इन्फोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाइटन के शेयर भी टूटकर बिखर गए.
इसे भी पढ़ें: 29 नवंबर को होगी एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स के आईपीओ की लिस्टिंग, ऐसे चेक करें स्टेटस
आईटी और ऑटो शेयरों की वजह से टूट गया बाजार
आईटी और ऑटो कंपनियों के शेयरों की वजह से शेयर बाजार में भारी गिरावट आई. आईटी सेक्टर में बिकवाली का सबसे ज्यादा असर देखने को मिला. निफ्टी आईटी इंडेक्स में दो फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई. दिग्गज इंफोसिस, टीसीएस और टेक महिंद्रा में दो-दो फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली, जिससे बेंचमार्क नीचे गिरे. निफ्टी ऑटो और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स में भी एक-एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई, जिससे व्यापक कमजोरी और बढ़ गई.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.