शेयर बाजार की नरम शुरुआत, 268.21 अंक गिरकर कारोबार कर रहा सेंसेक्स

Stock Market: वैश्विक बाजारों में नरम रुख के बीच गुरुवार 9 जनवरी 2025 को घरेलू शेयर बाजार ने अपने कारोबार की नरम शुरुआत की. बाजार खुलने के साथ ही बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 268.21 अंक या 0.34% की गिरावट के साथ 77,880.28 अंक पर पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने 77.75 अंक या 0.33% फिसलकर 23,611.20 अंक पर अपने कामकाज की शुरुआत की.

बीएसई सेंसेक्स में टाटा मोटर्स को घाटा

शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स के 24 शेयर टूट गए, जबकि 6 शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. इनमें सबसे अधिक घाटा टाटा मोटर्स को हुआ. इसका शेयर 1.64% गिरकर 781.80 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया. हालांकि, कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर मुनाफे में दिखाई दे रहा है.

एनएसई निफ्टी50 में एसबीआई के शेयर टूटे

एनएसई में 50 शेयरों पर आधारित निफ्टी में 40 शेयर लाल निशान और 10 शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. इनमें भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई का शेयर 1.54% टूटकर 759.30 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार करता दिखाई दिया. निफ्टी में बजाज ऑटो का शेयर मुनाफे में कारोबार करता दिखाई दे रहा है.

इसे भी पढ़ें: Petrol Diesel: तेल कंपनियों ने बढ़ा दिया पेट्रोल-डीजल का दाम?, चेक करे अपने शहर का दाम

एशिया के दूसरे बाजारों में मिलाजुला रुख

एशिया के दूसरे बाजारों की बात करें, तो इनमें मिलाजुला रुख देखने को मिल रहा है. जापान के निक्केई और चीन के शंघाई कंपोजिट में नरम रुख बना हुआ है, जबकि हांगकांग के हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में बढ़त का रुख बना हुआ है. यूरोपीय बाजार बुधवार को बढ़त और अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.11% गिरकर 76.08 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर बंद हुआ था.

इसे भी पढ़ें: Gold Price: बाजार फाड़कर एक बार फिर 80 हजारी हो गया सोना, चांदी 500 रुपये उछली

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *