शिक्षक भर्ती में बिहारियों को प्राथमिकता, जानें कितना बदल जाएगा नियम
BPSC TRE 4 Exam 2025: बिहार में शिक्षक बनना चाहते हैं तो आपके लिए काम की खबर है. बिहार सरकार ने शिक्षक भर्ती के नियमों को लेकर बड़ा बदलाव किया है. इस नियम के तहत अब शिक्षकों की भर्ती के नियम बदल जाएंगे. बिहारवासियों को प्राथमिकता दी जाएगी. खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसकी जानकारी दी है. यदि आप भी आने वाले समय में बिहार में शिक्षक बनना चाहते हैं तो आइए समझते हैं कि नए नियम से क्या बदलाव आएगा-
Bihar CM: मुख्यमंत्री ने क्या कहा?
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने X अकाउंट पर जाकर एक ट्वीट के माध्यम से इसकी जानकारी दी है. सीएम ने कहा, “शिक्षकों की बहाली में बिहार के निवासियों (DOMICILE) को प्राथमिकता देने हेतु शिक्षा विभाग को संबंधित नियम में आवश्यक संशोधन करने का निर्देश दिया गया है. यह TRE-4 से ही लागू किया जाएगा.”
2025 में टीआरई 4 और 2026 में टीआरई 5 परीक्षा होगी
शिक्षक भर्ती परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स के लिए बता दें कि बिहार (Bihar News) में वर्ष 2025 में टीआरई-4 एवं वर्ष 2026 में टीआरई 5 का आयोजन किया जाएगा. वहीं टीआरई के आयोजन के पहले STET का आयोजन करने का भी निर्देश दिया गया है.
BPSC TRE 4 Exam New Rules: नए नियम से क्या बदलाव आएगा?
- बिहार के युवाओं को प्राथमिकता मिलेगी
- बेरोजगारी दर में कमी की उम्मीद
- बाहरी प्रतियोगिता में कमी
नए नियम के बाद बिहार के युवाओं को प्राथमिकता मिलेगी. साथ ही बाहर के राज्यों के उम्मीदवारों की सहभागिता सीमित हो सकती है. इसी के साथ शिक्षक भर्ती में डोमिसाइल एक बड़ा दस्तावेज बन सकता है. वहीं बेरोजगारी दर में कमी आ सकती है और बाहर के राज्यों से आने वाले उम्मीदवारों की भागीदारी में कमी आ सकती है.
Bihar Shikshak Bharti: विरोध के बाद लिया गया फैसला
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिहार में डोमिसाइल नीति लागू करने को लेकर कई बार अभ्यर्थी सड़कों पर उतर चुके हैं. बिहार में ‘ डोमिसाइल नहीं तो वोट नहीं’ के नारे के साथ शिक्षक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी सड़कों पर उतरे थे. ऐसे में बिहार सरकार ने टीआरई 5 परीक्षा से पहले नए नियम लाकर अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है.
यह भी पढ़ें- MP Teacher Vacancy 2025: शिक्षक बनने का एक और मौका, 13000 से ज्यादा पदों के लिए बढ़ाई गई अंतिम तारीख