विवादों में घिरा नपं अलौली में सफाई निरीक्षक समेत आठ लोगों की बहाली

पोर्टल के माध्यम से आउटसोर्सिंग एजेंसी का चयन कर नवगठित नगर पंचायत में विभिन्न पदों पर जून 2024 में की गयी थी बहाली ——– नगर पंचायत उपाध्यक्ष समेत कई पार्षदों को एजेंसी चयन से लेकर बहाली के बारे पता तक नहीं, बैठक में कई पार्षदों ने किया हंगामा ——- बरौनी ट्रांसफर होने के बाद भी तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी नहीं दे रहे आउटसोर्सिंग एजेंसी के चयन की फाइल, उठ रहे सवाल ——– खगड़िया नवगठित नगर पंचायत अलौली में एकाउंटेंट, सफाई इंस्पेक्टर समेत आठ पदों पर बहाली विवादों में घिर गयी है. विभिन्न पदों पर बहाली के लिए जैम पोर्टल के माध्यम से आउटसोर्सिंग एजेंसी का चयन से लेकर बहाली प्रक्रिया में कई गड़बड़ी सामने आने के बाद जांच की मांग तेज हो गयी है. जून 2024 में बेगूसराय की कुमारी अवंति नामक आउटसोर्सिंग एजेंसी का चयन होने के बाद विभिन्न पदों पर बहाली की गयी. जिसमें बड़े पैमाने पर अनियमितता की बात सामने आ रही है. नगर पंचायत अलौली के उपाध्यक्ष चीनी लाल मंडल ने आउटसोर्सिंग एजेंसी चयन से लेकर पूरी बहाली प्रक्रिया में हुई गड़बड़ी से जुड़े कई खुलासे किये हैं. उन्होंने कहा कि नगर पंचायत अलौली के तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी रणवीर कुमार ने जाते जाते खेल कर दिया. चुपके से पोर्टल के माध्यम से एजेंसी चयन कर बहाली हो गयी. नपं उपाध्यक्ष समेत कई पार्षदों को इसकी भनक तक नहीं लगने दिया गया. श्री मंडल ने कहा कि बरौनी तबादला होने के बाद तत्कालीन प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी अभी तक एजेंसी चयन से जुड़ी फाइल क्यों नहीं सौंप रहे हैं. आखिर कौन सा काम बाकी रह गया, जांच हो तो गड़बड़ी की गठरी खुल जायेगी. ————– अभी फाइल पिछले वाले साहब के पास है… बेगूसराय के कुमारी अवंति नामक आउटसोर्सिंग एजेंसी का चयन का मामला जून 2024 में तत्कालीन प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी (नगर परिषद खगड़िया में पदस्थापित) के कार्यकाल का है. चार महीने पहले बरौनी पदस्थापना के बाद भी तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी रणवीर कुमार ने अभी तक नगर पंचायत अलौली के आउटसोर्सिंग एजेंसी से जुड़ी फाइल वर्तमान पदाधिकारी को नहीं दिया है. वर्तमान कार्यपालक पदाधिकारी ही बोल रही हैं कि तत्कालीन प्रभारी इओ रणवीर कुमार ने कहा है कि थोड़ा काम बाकी रह गया है, जल्द ही फाइल दे देंगे. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर कौन सा काम बाकी रह गया कि कुछ दिनों बाद फाइल देने की बात तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी कर रहे हैं. इसके जवाब में पूर्व ईओ रणवीर कुमार ने कहा कि मेरा खगड़िया से तबादला हो गया है. अलौली में आउटसोर्सिंग एजेंसी चयन से जुड़ी फाइल अभी तक नहीं सौंपने से जुड़े सवाल सुनकर उन्होंने मोबाइल कॉल काट दिया. बताया जाता है कि सोमवार को नगर पंचायत कार्यालय में आयोजित बैठक में उपाध्यक्ष समेत कई पार्षदों ने बहाली में धांधली का आरोप लगाते हुये हंगामा भी किया था. आने वाले दिनों में अलौली नगर पंचायत में मैनपावर के लिए आउटसोर्सिंग एजेंसी चयन से लेकर बहाली में गड़बड़ी का मामला तूल पकड़ने वाला है. नगर पंचायत अलौली में एकाउंटेंट, सफाई निरीक्षक समेत विभिन्न पदों पर आठ लोगों की बहाली गलत तरीके से कर ली गयी. तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी व नप अध्यक्ष की मिलीभगत से नियम कायदे को ताक पर रख कर आउटसोर्सिंग एजेंसी का चयन कर चुपके से विभिन्न पदों पर बहाली की गयी है. – चीनी लाल मंडल, अलौली नगर पंचायत उपाध्यक्ष ———— नवगठित नगर पंचायत अलौली में सफाई निरीक्षक, लेखापाल, नाइट गार्ड, आइटी ब्वाय के एक-एक व चतुर्थ वर्गीय कर्मी व डाटा ऑपरेटर के दो-दो पदों पर बहाली बेगूसराय की आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से की गयी है. कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हुई है. सारे आरोप बेबुनियाद व मनगढ़ंत है. – प्रदीप कुमार, अध्यक्ष के पति, नगर पंचायत अलौली. ——- पिछले वाले कार्यपालक पदाधिकारी के समय नगर पंचायत अलौली में विभिन्न पदों पर बहाली के लिए जैम पोर्टल के माध्यम से बेगूसराय की कुमारी अवंति नामक एजेंसी का चयन हुआ था. इससे जुड़ी फाइल तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी रणवीर कुमार के पास हैं. उन्होंने कहा कुछ काम बाकी रह गया, कुछ दिनों में लौटा देंगे. – सिमरन श्रेया, वर्तमान कार्यपालक पदाधिकारी (नगर पंचायत अलौली) ——— नगर पंचायत में बहाली से जुड़ी जानकारी मांगने पर कार्यपालक पदाधिकारी टालमटोल कर रही हैं. यदि एजेंसी चयन से लेकर बहाली सही है तो कहां विज्ञापन निकला, कब बहाली हुई, पूरी प्रक्रिया की जानकारी उपाध्यक्ष सहित कई पार्षदों से क्यों छूपायी गयी. सोमवार को बैठक के दौरान इस मुद्दे पर जोरदार हंगामा भी हुआ. अध्यक्ष के पति व पार्षदों में तीखी बहस भी हुई. पूरे मामले की जांच होने तक चुप नहीं बैठेंगे. – लीला देवी, पार्षद, अलौली नपं वार्ड संख्या आठ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *