वक्फ बिल पर जदयू सांसद का बड़ा बयान, मुस्लिम नेताओं की नाराजगी पर कर दिया बड़ा खुलासा

Waqf Bill: जनता दल यूनाइटेड (JDU) के कार्यकारी अध्यक्ष और सांसद संजय झा ने रविवार को कहा कि वक्फ संशोधन को लेकर पार्टी में कहीं कोई नाराजगी नहीं है. उन्होंने कहा कि यह कोई पहली बार संशोधन नहीं हुआ है, इसके पहले भी संशोधन हो चुका है. उन्होंने दावा किया कि बिहार के पसमांदा मुसलमानों के बीच अब बेहतर काम हो पाएगा. पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान जदयू नेता ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक लाने का उद्देश्य गरीब मुसलमानों को इसकी सही सुविधा देना है. जेपीसी बनी तो हमारी पार्टी के लोग भी थे. मुस्लिम समाज के लोग भी नीतीश कुमार से मिले.

वक्फ बोर्ड पर उठाये सवाल

संजय झा ने सवालिया लहजे में कहा कि बिहार में सबसे अधिक पसमांदा समाज के मुसलमान हैं, लेकिन क्या वक्फ से उनके बीच कोई काम हुआ है? अस्पताल बना है, स्कूल खुला है? उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इसे लेकर जदयू में कोई नाराजगी नहीं है. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि 2005 के पहले पंचायत चुनाव में आरक्षण था? जब नीतीश कुमार सत्ता में आए, तब आरक्षण मिला. पसमांदा समाज के लोग आज मुखिया और पंचायत समिति के सदस्य बने हुए हैं, वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ही देन हैं. नीतीश कुमार का अपना ट्रैक रिकॉर्ड है.

इसे भी पढ़ें:  बिहार के 32 जिलों में इस दिन शुरू होने वाला है आंधी-पानी का दौर, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

बिहार में 20 साल से कर्फ्यू नहीं लगा

संजय झा ने आगे कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में भागलपुर में इतना बड़ा दंगा हुआ, लेकिन न्याय नहीं मिला. जब नीतीश कुमार की सरकार आई तो भागलपुर दंगों के पीड़ितों को न्याय दिया गया. विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भावना भड़काकर वोट लेना और लोगों के लिए काम करना, दोनों में फर्क है. नीतीश कुमार ने काम कर अपनी जगह बनाई है. 20 साल में एक बार भी बिहार में कर्फ्यू नहीं लगा है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *