लिस्टिंग के दिन 60% का मुनाफा दे सकता है ये IPO! GMP देख निवेशक हुए खुश
लिस्टिंग के दिन 60% का मुनाफा दे सकता है ये IPO! GMP देख निवेशक हुए खुश
शेयर बाजार (Share Bazar) में इस समय एसएमई (SME) कंपनी के आईपीओ (IPO) की धूम मची हुई है। एक बाद कई कंपनियों ने शानदार लिस्टिंग से निवेशकों को मालामाल बना दिया है। यही वजह है कि इंवेस्टर्स की निगाह अब चमन मेटालिक्स आईपीओ (Chaman Metallics IPO) पर टिकी हुई है। निवेशकों के लिए अच्छी बात यह है कि कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। बता दें, कंपनी के आईपीओ का इश्यू प्राइस 38 रुपये था।
लिस्टिंग के दिन 60 प्रतिशत का मुनाफा? (Chaman Metallics IPO GMP)
टॉप शेयर ब्रोकर की रिपोर्ट के मुताबिक Chaman Metallics के शेयर आज ग्रे मार्केट में 23 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे। यानी अगर यही ट्रेंड लिस्टिंग तक बरकरार रहा तो जिस किसी निवेशक को Chaman Metallics के शेयर अलॉट हुए होंगे वह 60.53 रुपये का मुनाफा कमा सकता है। इससे पहले कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में 11 जनवरी को 24 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध थे। बता दें, 23 रुपये की जीएमपी का मतलब हुआ कि कंपनी बाजार में 61 रुपये (38+23) पर डेब्यू कर सकती है।
Chaman Metallics IPO डीटेल्स
1- Chaman Metallics आईपीओ प्राइस बैंड – 38 रुपये
2- Chaman Metallics आईपीओ फेस वैल्यू – 10 रुपये
3- Chaman Metallics आईपीओ लिस्टिंग – एनएसई एसएमई
4- Chaman Metallics आईपीओ ओपनिंग डेट – 4 जनवरी 2023
5- Chaman Metallics आईपीओ क्लोजिंग डेट – 6 जनवरी 2023
6- Chaman Metallics आईपीओ शेयर अलॉटमेंट डेट – 11 जनवरी 2023
7- Chaman Metallics आईपीओ लिस्टिंग डेट – 16 जनवरी 2023
8- Chaman Metallics आईपीओ साइज – 24.21 करोड़ रुपये
9- Chaman Metallics आईपीओ लॉट साइज – 3000 शेयर
source – livehindustan
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here