लाड़ली बहनों के खाते में कब आएंगे 1500? जानें यहां
Raksha Bandhan Gift : अगस्त का महीना मध्य प्रदेश की लाडली बहनों के लिए खास है. मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की 27वीं किस्त के साथ रक्षाबंधन के शगुन के रूप में 250 रुपये अतिरिक्त महिलाओं के खाते में आएंगे. इसका मतलब यह हुआ कि महिलाओं को इस बार 1250 की जगह 1500 रुपये मिलेंगे. कुल 1.27 करोड़ महिलाओं के खातों में अगस्त में यह राशि पहुंचने वाली है. अब सवाल है कि क्या यह पैसा 9 अगस्त रक्षाबंधन से पहले महिलाओं के खातों में आ जाएगा? जिसका सभी महिलाओं को बेसब्री से इंतजार है.
मध्य प्रदेश की लाडली बहना योजना के तहत हर महीने 1250 रुपये दिए जाते हैं, लेकिन मुख्यमंत्री मोहन यादव यह ऐलान कर चुके हैं कि अगस्त में रक्षाबंधन के शगुन के रूप में 250 रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे. इस तरह लाडली बहनों को अगस्त में 1500 रुपये मिलेंगे. भाई दूज के बाद नवंबर से हर महीने 1500 रुपये दिए जाएंगे. अगस्त की राशि को लेकर क्या जानकारी आई सामने? आइए जानते हैं.
कब आएगी लाडली बहना योजना की अगली किस्त?
इस बार रक्षाबंधन 9 अगस्त को देश में मनाया जाएगा. मध्य प्रदेश सरकार के सूत्रों के हवाले से लाडली बहना योजना की अगली किस्त के बारे में जानकारी सामने आई है. खबर के अनुसार, लाडली बहनों को अगस्त में 1500 रुपये एक साथ नहीं मिलेंगे. पहले 9 अगस्त से पहले एक कार्यक्रम में 250 रुपये का शगुन खाते में डाला जाएगा. इसके बाद 10 अगस्त के बाद योजना की 27वीं किस्त के 1250 रुपये मिलेंगे. यानी पैसा दो बार में मिलेगा. आपको बता दें कि पिछली किस्त 12 जुलाई को भेजी गई थी.
कैसे चेक करें लाडली बहना योजना भुगतान की स्थिति?
आपके खाते में पैसा आया या नहीं, यह आप आसानी से जान सकते हैं. इसके लिए लाडली बहना योजना की वेबसाइट जाएं और चेक करें. सबसे पहले ऑफिशियल पोर्टल पर जाएं और ‘आवेदन एवं भुगतान की स्थिति’ पर क्लिक कर दें. फिर रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड भर दें. इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करें. इतना करने के बाद आपको खाते की स्थिति की पूरी जानकारी मिल जाएगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.