लाड़ली बहनों की 1250 रुपये की किस्त में देरी, सरकार जल्द कर सकती है ट्रांसफर

Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश की चर्चित लाड़ली बहना योजना के तहत हर महीने की 10 तारीख को महिलाओं के खातों में पैसे भेजे जाते हैं. हर महीने की तरह इस बार भी उम्मीद थी कि 10 अप्रैल, 2025 को लाभार्थी महिलाओं को किस्त मिल जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इस बार 10 तारीख को न तो खातों में पैसा आया और न ही मुख्यमंत्री द्वारा किसी किस्त ट्रांसफर का कार्यक्रम सामने आया है. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि अप्रैल की किस्त आखिर कब आएगी?

हर महीने मिलती है ₹1250 की सहायता राशि

लाड़ली बहना योजना की शुरुआत 28 जनवरी 2023 को तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की थी. पहले इस योजना में महिलाओं को ₹1000 प्रति माह दिए जाते थे, जिसे वर्तमान मुख्यमंत्री मोहन यादव की सरकार ने बढ़ाकर ₹1250 कर दिया है. इसका मकसद है प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना.

दो जिलों में 11 हजार महिलाओं का नाम सूची से हटा

इस बार की किस्त में एक चौंकाने वाला बदलाव देखा गया. सतना और मैहर जिलों में करीब 11,000 महिलाओं के नाम लाभार्थी सूची से हटा दिए गए हैं. वजह ये है कि इन महिलाओं की उम्र अब 60 वर्ष से ज्यादा हो चुकी है, जबकि योजना के नियमों के अनुसार केवल 21 से 60 वर्ष तक की महिलाएं ही पात्र हैं.

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी 2024 से फरवरी 2025 तक ₹22,227.89 करोड़ की राशि लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर की जा चुकी है. हर पात्र महिला को सालभर में कुल ₹15,000 की आर्थिक मदद मिलती है.

अप्रैल की किस्त में देरी क्यों? (Ladli Behna Yojana 23th Installment)

अब तक साफ नहीं हो पाया है कि अप्रैल की किस्त किस तारीख को ट्रांसफर की जाएगी. मुख्यमंत्री का 10 अप्रैल का कार्यक्रम देखकर साफ है कि इस दिन किस्त ट्रांसफर नहीं हुई. हालांकि, यह संभव है कि जल्द ही सरकार नई तारीख की घोषणा करे या 11-12 तारीख तक किस्त ट्रांसफर कर दी जाए.

Also Read: ‘तू नौकरी कर, खेती तेरे बस की नहीं’ लेकिन सोनिया ने बना दिया लाखों का मशरूम फार्म

Also Read: TV वाला CID तो देखा, अब जानो असली CID ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *