रसायन विज्ञान, धातुएँ और उनके यौगिक (Metals & Their Compounds)

रसायन विज्ञान, धातुएँ और उनके यौगिक (Metals & Their Compounds)

धातुएँ और उनके यौगिक (Metals & Their Compounds)

1. चाकू से काटी जा सकने वाली धातु है –
(a) ताँबा
 (b) लोहा
(c) सीसा
(d) सोडियम
2. सोडियम धातु को रखा जाता है –
(a) जल
(b) पेट्रोल
(c) मिट्टी के तेल
(d) ईथर
3. सोडियम के टुकड़े को यदि पानी में डाला जाय तो वह –
(a) डूब जायगा
(b) तैरता रहेगा
(c) तैरता हुआ जलने लगेगा 
(d) धुआँ देगा
4. आजकल सड़क की रोशनी में पीले लैम्प बहुतायत से प्रयुक्त निम्नलिखित में से किसका उपयोग करते हैं ?
(a) सोडियम 
(b) नियॉन
(c) हाइड्रोजन
(d) नाइट्रोजन
5. बोरेक्स लवन का रासायनिक सूत्र है –
(a) Na2B4O7.10H2
(b) Na2SO4.10H2O
(c) Na2CO3.10H2O
(d) NaHCO3
6. ग्लौबेर (Glauber Salt) साल्ट का रासायनिक सूत्र है – 
(a) CaSO4.2H2O
(b) Na2SO4.10H2
(c) MgSO4.7H2O
(d) ZnSO4.7H2O
7. सोडालाइम (Sodalime) किसका मिश्रण है ?
(a) KOH+CaO
(b) NaOH+CaO
(c) Na2CO3 + CaO
(d) CaCO3 + NaOH
8. धोने के सोडा का रासानिक सूत्र है –
(a) NaOH
(b) Na2CO3.10H2
(c) NaHCO3
(d) Ca (OH)2

9. कास्टिक सोडा का रासानिक सूत्र है –

(a) NaOH 
(b) NaCl
(c) NaHCO3
(d) Na2CO3
10. सोडियम एलुमिनेट का रासानिक सूत्र है –
(a) NaOH
(b) Na2AlF6
(c) NaAlO2 
(d) इनमें से कोई नहीं
11. बेकिंग सोडा का रासानिक सूत्र है –
(a) Na2CO3
(b) Na2CO3.H2O
(c) Na2CO3.10H2O
(d) NaHCO3 
12. हाइपो का रासानिक सूत्र है –
(a) Na2S2O3.5H2
(b) Na2S2O4.3H2O
(c) Na2S2O3.2H2O
(d) Na2SO4.10H2O
13. साधारण नमक का अणुसूत्र है – 
(a) NaCl
(b) NaNO3
(c) MgCl2
(d) CaCl2
14.  साधारण नमक है –
(a) सोडियम हाइड्रॉक्साइड
(b) सोडियम कार्बोनेट
(c) सोडियम बाइकार्बोनेट
(d) सोडियम कार्बोनेट 
15. फोटोग्राफी में प्रयोग किये जाने वाले हाइपो विलयन का रासायनिक नाम है-
(a) सोडियम हाड्रॉक्साइड
(b)सिल्वर ब्रोमाइड
(c) सोडियम थायोसल्फेट
(d) हाइड्रोजन पेरॉक्साइड
 16. बेकिंग सोडा का रासायनिक नाम है-
(a) सोडियम कार्बोनेट
(b) सोडियम बाइकार्बोनेट
(c) सोडियम क्लोराइट
 (d) पोटैशियम नाइट्रेट
17. धोवन सोडा का रासायनिक नाम है-
(a) सोडियम कार्बोनेट 
(b) सोडियम बाइकार्बोनेट
(c) पोटैशियम कार्बोनेट
(d) पोटैशियम बाइकार्बोनेट
18. सोडियम थायोसल्फेट का फोटोग्राफी में प्रयोग किया जाता है-
(a) चित्र को काला करने में
(b) चित्र को सफेद करने में
(c) सिल्वर ब्रोमाइड को घोलकर पृथक करने में 
(d) चित्र को धब्बा रहित बनाने में
19. समुद्री जल में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला लवण है-
(a) सोडियम क्लोराइड
 (b) जिंक ऑक्साइड
 (c) सोडियम कार्बोनेट
 (d) मैग्नीशियम
20. NaOH सूत्र वाले रासायनिक यौगिक का सामान्य नाम है ?
 (a) कॉस्टिक सोडा
 (b) कॉस्टिक पोटाश
 (c) सोडा एश
 (d) सोडियम हाइड्रॉक्साइड
21. साल्वे प्रक्रम द्वारा औद्योगिक निर्माण किया जाता है-
(a) अमोनिया
 (b) क्लोरीन
(c) सोडियम कार्बोनेट्स
(d) सल्फ्यूरिक अम्ल
22. आटे में खाने वाला सोडा मिलाया जाता है, क्योंकि –
(a) इससे रोटियाँ स्वादिष्ट बनती है
(b) आटे को गूंथने में कम जल की आवश्यकता होती है
(c) खाने वाला सोडा कार्बन डाइऑक्साइड मुक्त करता है जिससे रोटी फूल जाती है 
(d) उपर्युक्त सभी
23. डबल रोटी बनाने में प्रयुक्त किये जाने वाले बेकिंग पाउडर क्या होता है ?
 (a) सोडियम कार्बोनेट
 (b) सोडियम बाइकार्कोट
 (c) सोडियम सल्फेट
 (d) सोडियम क्लोराइड
24. सोडियम बाइकार्बोनेट आग बुझाने में उपयोगी है, क्योंकि –
(a) गर्म होने पर यह विघटित होकर कार्बन डाइऑक्साइड उत्पन्न करता है, जो आग को बुझा देती है
(b) यह आग के लिए आवरण की तरह कार्य करता है
 (c) यह पानी छोड़ता है जो आग को बुझा देता है
 (d) यह झाग उत्पन्न करता है, जो आग बुझा देता हैं
25.  निम्न लवणों में से सागरीय जल की लवणता में किसका अधिकतम योगदान है ?
(a) कैल्सियम सल्फेट
(b) मैगनीशियम आयोडाइड
 (c) मैग्नीशियम क्लोराइड
(d) सोडियम क्लोराइड
26. सोडियम कलोराइड में कौन-सी अशुद्धता वायुमण्डल से नमी सोखती है ?
(a) कैल्सियम क्लोराइड
(b) मैग्नीशियम क्लोराइड
(c) पोटैशियम क्लोराइड
(d) सोडियम सल्फेट
27. खाने का नमक बरसात के मौसम में गीला जाता है, क्योंकि-
 (a) सोडियम क्लोराइड आर्द्रता ग्राही होता है
(b) सोडियम क्लोराइड पसीजनेवाला होता है
(c) सोडियम क्लोराइड में सोडियम आयोडाइड की कुछ मात्रा होती है
(d) सोडियम क्लोराइड में मैग्नीशियम क्लोराइड जैसी आसंजक अशुद्धता (अपद्रव्य) होती है 
28. आयोडीकृत लवण में रहता है-
(a) मुक्त आयोडीन
(b) कैल्सियम आयोडाइड
 (c) मैगनीशियम आयोडाइड
 (d) पोटैशियम आयोडाइड
29. फोटोग्राफी में स्थायीकरण के रूप में प्रयुक्त होने वाला रसायन है-
 (a) सोडियम सल्फेट
(b) सोडियम थायोसल्फेट
 (c) अमोनियम परसल्फेट
 (d) बोरेक्स (सुहागा)
30. रक्त कोषों में मनुष्य का रक्त किस रसायन के साथ मिलाकर रखा जाता है ? 
(a) सोडियम नाइट्रेट व डेक्सट्रेट
 (b) सोडियम एवं ऑक्सीजन
(c) ऑक्सीजन एवं क्लोरीन
(d) पोटैशियम एवं कैल्सियम क्लोराइड
31. मैग्नीशियम धातु का निष्कर्षण मुख्यतः किस अयस्क से किया जाता है ? 
(a) मैग्नेसाइट
(b) डोलोमाइट
(c) कार्नालाइट 
 (d) कीसेराइट
32. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु नाइट्रोजन में जलती है ?
 (a) सोडियम
 (b) कैल्सियम
 (c) मैग्नीशियम
 (d) प्लेटिनम
33.  निम्नलिखित में से कौन-सी धातु सामान्य तापक्रम पर नाइट्रोजन के साथ प्रतिक्रियरा करके नाइट्राइड उत्पन्न करता है ?
 (a) सोडियम
 (b) पोटैशियम
(c) मैग्नीशियम
 (d) लोहा
34. क्लोरोफिल में केन्द्रीय धातु आयन होता है-
(a) कैल्सियम
(b) कॉपर
(c) लोहा
(d) मैग्नीशियम
35. इप्सम साल्ट का रासायनिक सूत्र है –
(a) ZnSO4.7H2O
(b) Na2SO4.10H2O
(c) Na2CO3.10H2O
(d) MgSO4.7H2
36. मिल्क ऑफ मैग्नीशिया होता है—
 (a) मैग्नीशियम कार्बोनेट
(b) सोडियम बाइकार्बोनेट
(c) कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड
(d) मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड
37. निम्नलिखित में से किसका उपयोग पेट की अम्लता को हटाने के लिए किया जाता है ? 
(a) मैग्नीशियम क्लोराइड
(b) मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड
(c) मैग्नीशियम सल्फेट
(d) मैग्नीशियम ऐसीटेट
38. अति मुलायम खनिज ‘टाल्क’ मुख्यतः  है –
(a) मैंगनीज सिलिकेट
(b) सोडियम सिलिकेट
(c) सोडियम फॉस्फेट
(d) मैग्नीशियम सिलिकेट
39. ऐलुमिनियम धातु का निष्कर्षण मुख्यतः किस अयस्क से किया जाता है ? 
 (a) बॉक्साइट 
(b) कोरडम
(c) डायस्पोर
 (d) फेलस्पार
40. बॉक्साइट से ऐलुमिनियम धातु का निष्कर्षण किया जाता है-
(a) प्रभाजी आसवन द्वारा
 (b) विद्युत् अपघटन द्वारा द्वारा
(c) ऊर्ध्वपातन द्वारा
(d) वर्णलेखन द्वारा
41. निम्नलिखित में से किस धातु का भूपर्पटी में सर्वाधिक बाहुल्य है ? 
(a) ऐलुमिनियम
 (b) आयरन
 (c) मैग्नीशियम
(d) सोडियम
42. यद्यपि भूपटल में ऐलुमिनियम की मात्रा लोहे से अधिक है, फिर भी ऐलुमिनियम लोहे से महँगा है क्योंकि –
(a) ऐलुमिनियम लोहे की अपेक्षा अधिक प्रयुक्त होता है I
(b) ऐलुमिनियम लोहे की अपेक्षा अधिक मिश्रधातु बनाता है
(c) ऐलुमिनियम निर्मित उपकरणों की माँग लोहे के उपकरणों से अधिक है
(d) ऐलुमिनियम उत्पादन की धात्विक विधियाँ लोहे की अपेक्षा अधिक खर्चीली है
43.  भारत में ऐलुमिनियम उपक्रम की स्थापना हेतु आवश्यक न्यूनतम मापदण्ड बॉक्साइट और की उपलब्धता होती है –
(a) कोयला
 (b) विद्युत् 
(c) श्रमिक
(d) बाजार
44. ऐलुमिनियम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ? 
(a) ऐलुमिनियम हाइड्रॉक्साइड प्रकृति से एम्फाटरिक होता है
(b) ऐलुमिनियम प्रकृति में स्वतंत्र अवस्था में रहता है
(c) नाइट्रिक अम्ल ऐलुमिनियम पर कोई प्रभाव नहीं डालता है
(d) गर्म सान्द्र गन्धकाम्ल ऐलुमिनियम के साथ SO2 देता है
45. कौन-सी धातु अपने ही ऑक्साइड से रक्षित होता है ?
(a) लोहा
 (b) चाँदी है
 (c) सोना
(d)  ऐलुमिनियम
46. एमरी (Emery) कहलाता  है –
(a) सोडियम हाइड्रॉक्साइड
(b)  अशुद्ध ऐलुमिना
(c) पोटैशियम नाइट्रेट
(d) अमोनिया क्लोराइड
47. सामान्य फिटकरी है- 
(a) K2SO4.Al2 (SO4)3.24H2
(b) K2SO4.Al2 (SO4)3.21H2O
(c) K2SO4.Al2 (SO4)3.18H2O
(d) K2SO4.Fe2 (SO4)3.24H2O
48. बॉक्साइट का रासायनिक नाम है-
(a) ऐलुमिनियम ऑक्साइड
(b) ऐलुमिनियम क्लोराइड
 (c) ऐलुमिनियम सल्फेट
 (d) हाइड्रेटेड ऐलुमिना
49. पोटाश एलम पानी के शोधन में उपयोगी है, क्योंकि यह –
(a) सूक्ष्म जीवाणुओं को मार देती है.
(b) यह जल की कठोरता को दूर कर देती है
 (c) यह कोलॉइडी विलयन को अवक्षेपित करती है
 (d) यह जल को मृदु बनाये रखती है
50. ऐलुमिना के विद्युत् अपघटन में क्रायोलाइट इसलिए मिलाया जाता है –
 (a) वैद्युत् चालकता बढ़ाने के लिए
(b) ऐलुमिना का गलनांक घटाने के लिए
 (c) एनोड प्रभाव कम करने के लिए
 (d) ऐलुमिना की अशुद्धियाँ पृथक करने के लिए
51.  उपस्थि तथा अस्थियों के निर्माण और सम्पोषण में आवश्यक तत्व है-
(a) मैग्नीशियम 
(b) कैल्सियम
(c) जस्ता
 (d) सिलिकन
52. कैल्सियम धातु के निष्कर्षण में कैल्सियम क्लोराइड में कैल्सियम फ्लोराइड मिलाया जाता है, क्योंकि-
(a) वह द्रवणांक घंटाता है
(b) वह जलशोषक का काम करता है
 (c) वह ऑक्सीकारक का काम करता है
(d) कैल्सियम क्लोराइड को विद्युत् अपघट्य बनाता है
53. प्लास्टर ऑफ पेरिस (Plaster of Paris) का रासायनिक सूत्र है –
(a) KaSO4.5H2O
(b) 2CaSO4.H2O  
(c) (CaSO4)2. 2H2O
(d) CaSO4.MgO
54. जिप्सम ( Gypsum) का रासायनिक सूत्र है-
(a) 2CaSO4.H2O
(b) CaSO4.2H2O  
(c) CaSO4.5H2O
(d) MgSO4.7H2O
55. क्विक लाइम (Quick lime) का रासायनिक सूत्र है –
(a) CaO 
(b) Ca (OH)2
(c) CaSO3
(d) CaCl2
56. निम्नलिखित में संगमरमर है –
(a) CaCO3 
(b) CaSO4
(c) MgCO3
(d) CaHCO3
57. विरंजक चूर्ण है –
(a) CaOCl
(b) CaOCl2  
(c) CaOCl3
(d) CaOCl4
58. डोलोमाइट (Dolomite) का रासायनिक सूत्र है-
(a) CaCO3
(b) CaSO4
(c) MgCO3
(d) CaCO3.MgCO3 
59.  हाइड्रोलिथ (Hydrolith) का अणुसूत्र होता है-
(a) CaH
(b) CaH2
(c) Ca(OH)2
(d) CaCN
60.क्लोरीन बुझे चूने के साथ प्रतिक्रिया करके बनाती है-
(a) जिप्सम
 (b) प्लास्टर
(c) कैल्सियम क्लोराइड
(d) ब्लीचिंग पाउडर
61. चूना पत्थर का रासायनिक नाम है-
(a) कैल्सियम क्लोराइड
(b) कैल्सियम ऑक्साइड
(c) कैल्सियम कार्बोनेट
(d) कैल्सियम सल्फेट
62. चूने की पुताई से उत्पन्न चमक किसके बनने से होती है ? 
(a) कैल्सियम कार्बोनेट
(b) कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड
(c) कैल्सियम बाइकार्बोनेट
(d) कैल्सियम  ऑक्साइड
63. ब्लीचिंग पाउडर का रासायनिक नाम है-
(a) कैल्सियम ऑक्सीक्लोराइड
(b) सोडियम बाइकार्बोनेट
(c) कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड
(d) कैल्सियम ऑक्साइड
64. डॉक्टर, चित्रकार, शिल्पकार आदि के द्वारा उपयोग किये जाने वाले कैल्सियम सल्फेट का लोकप्रिय नाम है-
(a) लाइम ऑफ सोडा
(b) पोटैशियम परमैंगनेट
(c) जिप्सम
(d) प्लास्टर ऑफ पेरिस
65. निम्नलिखित में से कौन मृदा सुधारक है –
 (a) जिप्सम
(b) अमोनियम सल्फेट
(c) रॉक फॉस्फेट
(d) डी० ए० पी०
66. अण्डे का बाह्य खोल (Egg Shell) प्रमुखतः किसका बना होता है ?
 (a) कैल्सियम कार्बोनेट
 (b) कैल्सियम बाइकार्बोनेट
 (c) कैल्सियम फॉस्फेट
 (d) कैल्सियम क्लोराइड
67. विरंजक चूर्ण के लिए कौन-सा कथन असत्य है ?
(a) यह जल में अधिक विलेय होता है 
(b) यह हल्के पीले रंग का चूर्ण है है
(c) यह एक ऑक्सीकारक
(d) तनु अम्ल की प्रतिक्रिया से यह क्लोरीन निष्कासित करता
68. हेन्जक्लेवर विधि किसके उत्पादन की व्यापारिक विधि है ? 
(a) कॉस्टिक सोडा
 (b) नाइट्रिक अम्ल
(c) सल्फ्यूरिक अम्ल
(d) ब्लीचिंग पाउडर
69. ब्लीचिंग पाउडर को अधिक दिनों तक खुला छोड़ देने से इसकी सक्रियता घट जाती है। ऐसा किस कारण से होता है ?
(a) CO2 से  प्रतिक्रिया करके Cl2 मुक्त करने के कारण 
(b) CO2 से  प्रतिक्रिया करके O2 मुक्त करने के कारण
(c) CO2 से  प्रतिक्रिया करके CH4 मुक्त करने के कारण
(d) इनमें से कोई नहीं
70.  लोहा प्रचुर मात्रा में पाया जाता है –
(a) दूध में
(b) अण्डे में
 (c) रसदार फलों में
(d) हरी सब्जियों में 
71. पत्तीदार सब्जियों में सबसे अधिक पाया जाने वाला तत्व है –
(a) फॉस्फोरस
(b) जस्ता
(c) लोहा
 (d) कैल्सियम
72.  निम्नलिखित में से किस खनिज द्वारा लोहा प्राप्त किया जाता है ?
 (a) चूने का पत्थर
 (b) पिच ब्लैंड
(c) मोनाजाइट रेत
(d) हेमेटाइट 
73. हीमोग्लोबिन में उपस्थित होता है – 
(a) लोहा 
(b) कॉपर
(c) निकेल
(d) कोबाल्ट
74.  निम्नलिखित में से किससे टेप रिकार्डर की टेप लेपित रहती है ? 
(a) नीला थोथा
(b) फेरोमेगनेटिक चूर्ण
(c) जिंक ऑक्साइड
(d) पारा
75. निम्नलिखित में कौन-सा धातु अमलगम नहीं बनता है –
(a) सोडियम
(b) पोटैशियम
(c) ताँबा
(d) लोहा
76. एनेमिया किस तत्व की कमी से पैदा होता है ?
 (a) ताँबा
(b) लोहा 
(c) कैल्सियम
(d) मैग्नीशियम
77  निम्नांकित में किस धातु की अधिक मात्रा की उपस्थिति के कारण मनुष्य को सिडरोसिस  नामक बीमारी हो जाती है ?
(a) लोहा
(b) ताँबा
(c) सोडियम
(d) पोटैशियम
78. लोहे में जंग लगने पर लोहे का भार-
 (a) अधिक हो जाता है 
(b) कम हो जाता है
(c) वही रहता है
 (d) निश्चित नहीं रहता
79. लोहे में जंग लगने में बना पदार्थ है-
(a) फेरिक ऑक्साइड
(b) कैल्सियम क्लोराइड
(c) सोडियम क्लोराइड
(d) फेरिक एवं फेरस ऑक्साइड
80. लोहे में जंग लगने की क्रिया किसकी सहायता से होती है ?
(a) जल
(b) जल एवं ऑक्सीजन
(c) जल एवं CO2
(d) जल एवं नाइट्रोजन
81. जंग (Rust) का रासायनिक संघटन है –
(a) FeO
(b) Fe2O3
(c) Fe2O3.xH2O  
(d) Fe3O4.xH2O
82. जंग लगने पर लोहे का भार –
(a) बढ़ता है
(b) घटता है
(c) कोई परिवर्तन नहीं होता है
(d) परिवर्तित होता है
83. लोहे की सतह पर लगाया जाने वाला पेन्ट लोहे को जंग लगने से बचाता है, क्योंकि वह –
(a) लोहे से रासायनिक क्रिया करता है
(b) कार्बन डाइऑक्साइड को लोहे के सम्पर्क में आने से रोकता है
(c) लोहे की रासायनिक अभिक्रिया की गति में परिवर्तन ला देता है
(d) ऑक्सीजन और नमी को लोहे के सम्पर्क में आने से रोकता है
84.  नमकीन पानी लोहे के पाइप को जंग लगाकर चटका देते हैं, इस प्रक्रिया को कहते हैं-
 (a) संक्षारण 
(b) उपचयन
 (c) अपकर्षण
(d) विखण्डन
85. लोहे का शुद्धतम रूप है –
(a) स्टील
 (b) पिटवा लोहा 
(c) ढलवाँ लोहा
(d) स्टेनलेस स्टील
86. लोहे को इस्पात में बदलने के लिए कौन सी धातु मिलायी जाती है ?
 (a) रांगा
 (b) मैंगनीज
 (c) कैडिमियम
 (d) निकेल
87.  निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व लोहे के साथ मिश्रित होने पर इस्पात बनाता है जो उच्च ताप का प्रतिरोध कर सकता है और जिसमें उच्च कठोरता तथा अपघर्षण प्रतिरोधकता होती है ? 
(a) ऐलुमिनियम
(b) क्रोमियम
(c) निकेल
(d) टंगस्टन
88. स्टील को कठोरता प्रदान करने के लिए मिलायी जाती है – 
(a) कार्बन की मात्रा
 (b) मैंगनीज की मात्रा
(c) सिलिकॉन की मात्रा
 (d) क्रोमियम की मात्रा
89. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ सर्वाधिक प्रत्यास्थ है ?
(a) रबड़
 (b) इस्पात 
(c) काँच
(d) प्लास्टिक
 90. गैल्वेनीकृत लोहे पर किसका लेप रहता है ? 
 (a) ऐलुमिनियम
 (b) जस्ता 
(c) सीसा
(d) चाँदी
91. हरा कसीस (Green Vitriol) का रासयानिक सूत्र हैं-
(a) CaSO4.2H2O
(b) CuSO4.5H2O
(c) FeSO4.7H2
(d) ZnSO4.7H2O
92. झूठा सोना के नाम से जाना जाता है –
(a) SnS2
(b) FeS2  
(c) FeCl3
(d) Fe2O3
93. मोहर लवण (Mohars salt)का रासायनिक सूत्र है –
(a) K2SO4.Al2(SO4)3.24H2O
(b) FeSO4(NH4)2.SO4.24H2O  
(c) NaNH4.HPO4.H2O
(d) Na2B4O7.10H2O
94. किस पदार्थ को लगाने से कटे स्थान से रक्त का बहना रुक जाता है ?
 (a) सोडियम क्लोराइड
(b) पोटैशियम क्लोराड
(c) मैग्नीशियम सल्फेट
(d) फेरस सल्फेट
95.  हरा थोथा या हरा कसीस किस रासायनिक पदार्थ का प्रचलित नाम है ? 
 (a) कॉपर सल्फेट
 (b) जिंक सल्फेट
 (c) मैग्नीशियम सल्फेट
(d) फेरस सल्फेट 
96. रक्त तप्त लौह पर जलवाष्प प्रवाहित करने पर प्राप्त होता है-
(a) CO+H2
(b) H2O2
(c) H2
(d) N2
97.  निम्नलिखित में से किस धातु का प्रयोग मानव द्वारा सबसे पहले किया गया ? 
(a) लोहा
(b) ताँबा
 (c) सोना
 (d) चाँदी
98. राजस्थान में ताँबा का विशाल भण्डार स्थित है –
(a) डीडवाना क्षेत्र में
(b) बीकानेर क्षेत्र में
(c) उदयपुर क्षेत्र में
(d) खेतड़ी क्षेत्र में 
99. वायु में थोड़ी देर रखने पर किसी धातु के ऊपर हरे रंग के बेसिक कार्बोनेट की परत जम जाती है । वह धातु है-
 (a) ताँबा
 (b) चाँदी
(c) निकेल
 (d) जस्ता
100. निम्नलिखित में से कौन धातु पीतल, कांस्य तथा जर्मन सिल्वर इन सभी में उभय घटक के रूप में विद्यमान है ?
(a) एण्टीमनी
(b) ताँबा
(c) टिन
(d) जस्ता
101. कैलोरीमीटर बनाया जाता है –
(a) लोहा
(b) चाँदी
(c) ताँबा
(d) ऐलुमिनियम
102. तड़ित चालक (Lightning Conductor) निर्मित होते हैं –
(a) लोहा
(b) ताँबा
(c) ऐलुमिनियम
(d) इस्पात
103. निम्न में कौन विद्युत अचुम्बकीय है ? 
(a) निकेल
(b) कोबाल्ट
(c) क्रोमियम
(d) ताँबा
104. निम्न में विद्युत् का सबसे अच्छा चालक है-
 (a) लोहा
(b) सिलिकन
(c) कॉपर
(d) सिरामिक
105. सोने के आभूषण बनाते समय उसमें कौन-सी धातु मिलायी जाती है ?
 (a) ताँबा
(b) पारा
 (c) प्लेटिनम
(d) ऐलुमिनियम
106. मानव शरीर में ताँबा धातु की मात्रा की वृद्धि होने से कौन-सी बीमारी  होती है ? 
(a) सिडरोसिस
(b) रक्तालपता
(c) घेंघा
(d) विल्सन बीमारी
107. नीला थोथा (Blue Vitriol) का. रासायनिक सूत्र है-
(a) Na2S2O3.5H2O
(b) Na2CO3.10H2O
(c) Na2SO4.10H2O
(d) CuSO4.5H2O
108. तूतिया का रासायनिक सूत्र है-
(a) CuS
(b) Cu(OH)2
(c) CuCl2.2H2O
(d) CuSO4.5H2O
109. ताँबा का शत्रु तत्व है-
(a) गंधक
(b) कार्बन
(c) नाइट्रोजन
(d) हाइड्रोजन
110. नीला कसीस (Blue Vitroil) का रासायनिक नाम है –
 (a) फेरस सल्फेट हेप्टाहाइड्रेट
(b) जिंक हेप्टाहाइड्रेट
 (c) कॉपर सल्फेट पेन्टाहाइड्रेट
 (d) सोडियम सल्फेट पेन्टाहाइड्रेट
111. नीला थोथा है –
(a) कॉपर सल्फेट
(b) कैल्सियम सल्फेट
(c) आयरन सल्फेट
(d) सोडियम सल्फेट
112. वाटर टैंकों में शैवाल को नष्ट करने के लिए किस रसायन का प्रयोग किया जाता है ?
(a) कॉपर सल्फेट
(b) मैग्नीशियम सल्फेट
(c) जिंक सल्फेट
(d) नाइट्रिक अम्ल
113. जस्ता धातु का निष्कर्षण मुख्यतः किस अयस्क से किया जाता है ? ?
(a) जिंग ब्लैंड
(b) कैलेमाइन
(c) जिंकाइट
(d) विलेमाइट
114. राजस्थान स्थित जावर की खानें किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है ?
(a) ताँबा
 (b) लोहा
 (c) अभ्रक
(d) जस्ता
115. निम्नलिखित धातुओं में से लोहे पर किसकी परत चढ़ाना ‘गैल्वनाइजिंग’ (Galvanising) कहलाती है ?
(a) जस्ता
(b) ताँबा
(c) कैडमियम
(d) टिन
 116. इस्पात या आयरन की वस्तु में जिंक की पतली परत के लेपन का नाम क्या है ? 
(a) तप्त निमज्जन करना
(b) कलई करना
(c) यशद लेपन
(d) विद्युत् लेपन
 117. धान का खैरा रोग किस तत्व की कमी के कारण होता है?
 (a) नाइट्रोजन
 (b) जस्ता
 (c) कैल्सियम
 (d) मैग्नीशियम
118. किस धातु की कमी हो जाने से त्वचा पर खरोंच जैसी दिखने लगती है ?
(a) सोना
(b) लोहा
 (c) चाँदी
(d) जस्ता
119. फिलॉस्फर वुल क्या है ? 
(a) ZnO
(b) ZnCO3
(c) ZnS
(d) ZnSO4
120.  सफ़ेद कसीस है-
(a) CuSO4.5H2O
(b) ZnSO4.7H2O
(c) FeSO4.7H2O
(d) NMgSO4.7H2O
121.  लिथोपिन है –
(a) BaSO4 +ZnS
(b) BaS + ZnSO4
(c) BaSO3 + ZnSO4
(d) ZnSO4 + BaSOH4
122. लकड़ी की वस्तुओं को कीड़ों से बचाने के लिए उसपर लेपन किया जाता है –
(a) जिंक क्लोराइड का
(b) सोडियम क्लोराइड का
(c) अमोनियम क्लोराइड का
(d) सिल्वर ब्रोमाइड का
123. चूहों को मारने की दवा है – 
(a) सोडियम क्लोराइड
(b) जिंक क्लोराइड
(c) जिंक कार्बोनेट
(d) जिंक फॉस्फाइड
124. रंगने में काम आने वाला तीखा पदार्थ है –
 (a) कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड
(b) ऐलुमिनियम सल्फेट
 (c) कैल्सियम कार्बोनेट
(d) जिंक फॉस्फेट
125. धातु जो गर्म सोडियम हाइड्रॉक्साइड विलयन से अभिक्रिया कर हाइड्रोजन गैस देती है, है- 
 (a) Cu
 (b) Fe
(c) Ag
(d) Zn
126. चाँदी का निष्कर्षण मुख्यतः किस अयस्क से किया जाता है ? 
 (a) अर्जेण्टाइट
 (b) नेटिव सिल्वर
(c) केराजराइट
(d) कैलामिन
 127. किसके निष्कर्षण के लिए सायनाइड विधि प्रयुक्त की जाती है ?
 (a) चाँदी
 (b) सोना
(c) ताँबा
 (d) जस्ता
128. निम्न में से कौन-सी धातु बिजली की सबसे अधिक सुचालक है ?
 (a) सोना
(b) चाँदी
 (c) ताँबा
 (d) जस्ता
129. फोटोग्राफिक फिल्म पर किस धातु के ब्रोमाइड की पतली परत होती है ?
(a) प्लेटिनम
(b) मैग्नीशियम
 (c) चाँदी
(d) सोना
130. लूनर कॉस्टिक (Lunar Caustic) का रासायनिक सूत्र है –
(a) AgBr
(b) AgNO3
(c) Ag(NO3)3
(d) AgF
131. हॉर्न सिल्वर है-
(a) AgCl
(b) AgBr
(c) AgNO3
(d) Agl
132. सिल्वर नाइट्रेट को प्राय: रंगीन बोतलों में क्यों रखते हैं ?
 (a) यह वायु में ऑक्सीकृत हो जाता है
(b) यह सफेद बोतलों में वाष्पीकृत हो जाता है
(c) वह सूर्य के प्रकाश में विस्फोट करता है
(d) वह सूर्य के प्रकाश में अपघटित हो जाता है
133. लूनर कास्टिक का रासायनिक नाम है-
(a) सोडियम सल्फेट
 (b) सिल्वर
(c) कैल्सियम कार्बोनेट
 (d) मरक्यूरिक क्लोराइड
134. फोटोग्राफी (Photography ) में उपयोगी तत्व है—
(a) सिल्वर नाइट्रेट
 (b) सिल्वर ब्रामाइड
 (c) सल्फ्यूरिक अम्ल
(d) साइट्रिक अम्ल
135. कृत्रिम वर्षा कराने में किस रसायन का प्रयोग किया जाता है ? 
 (a) सोडियम आयोडाइड
(b) सिल्वर ब्रोमाइड
(c) इथाइल ब्रोमाइड
(d) सिल्वर आयोडाइड
136. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु सदेव मुक्त आस्था में पायी जाती है ?
 (a) सोना
 (b) यूरेनियम
(c) पारा
(d) नियॉन
137. सबसे अधिक लचीली और पीटकर पत्तर बनाये जाने योग्य धातु  है –
(a) सोना
(b) सीसा
(c) ऐलुमिनियम
(d) चाँदी
138. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु सर्वाधिक भारी है ?
 (a) चाँदी
(b) ताँबा
(c) सोना
(d) सीसा
139. सोने का निष्कर्षण मुख्यतः किस अयस्क से किया जाता है ?
 (a) सिल्वेनाइट
 (b) केलावेराइट
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
140. सोना निम्नलिखित में से किस अम्ल में घुल जाता है –
(a) सान्द्र सल्फ्यूरिक अम्ल
 (b) सान्द्र नाइट्रिक अम्ल
(c) ग्लेशियल ऐसीटिक अम्ल
(d) अम्लराल
141. सोना को कठोर बनाने के लिए उसमें क्या मिलाया जाता है ?
(a) लोहा
(b) निकेल
(d) सीसा
(c) ताँबा
142. हॉलमार्क का चिह्न किन उत्पादों पर लगाया जाता है ? 
(a) खाद्य पदार्थ
(b) स्वर्णाभूषण
(c) पेट्रोलियम उत्पाद
(d) पर्यावरण मित्र उत्पाद
143. बेवकूफों का सोना (Fool’s Gold) के नाम से जाना जाता है-
(a) पायराइट्स को
(b) गैलेना को
(c) फ्लूराइट्स को
(d) पायरोंलूसाइट्स को
144. शुद्ध सोना (Pure Gold) होता है-
 (a) 18 कैरेट
(b) 20 कैरेट
(c) 22 कैरेट
 (d) 24 कैरेट.
145, 18 कैरेट के मिश्रित सोने में शुद्ध सोने का प्रतिशत कितना होता है ? 
(a) 7.5%
(b) 75%
(c) 50%
(d) 100%
146. पारा का निष्कर्षण किया जाता है-
(a) गैलेना से
 (b) बॉक्साइट से
(c) सिनेबार से
(d) पाइरोलुसाइट से
 147. निम्नलिखित में से कौन एक द्रव धातु है ?
 (a) सोडियम
 (b) बेरीलियम
(c) लिथियम
(d) मरकरी
148. क्विक सिल्वर (Quick Silver) के नाम से जाना जाता है-
(a) ऐलुमिनियम
(b) मरकरी
(c) प्लेटिनम
(d) पैलेडियम
149. निम्न में से कौन सामान्य ताप पर द्रव है ? 
(a) सीसा
(b) पारा
(c) निकेल
(d) टिन
150. पारा तथा किसी अन्य धातु के मिश्रण को कहा जाता है – 
(a) एक्वाप्योर
 (b) एक्वारेजिया
(c) क्विक सिल्वर
(d) अमलगम
151. तत्व जो अमलगम में अनिवार्यतः होता है-
(a) मरकरी
(b) मैग्नीशियम
(c) मैंगनीज
(d) आयरन
152. पारे का साधारणतया तापमापी यन्त्रों में उपयोग किया जाता है, क्योंकि इसकी विशेषता है-
(a) उच्च घनत्व
(b) कम द्रवता
(c) उच्च संचालन शक्ति
(d) उच्च विशिष्ट ऊष्मा
153. सामान्य ट्यूबलाइट (प्रतिदीप्ति बल्ब) में कौन-सी गैस भरी रहती है-
 (a) ऑर्गन के साथ सोडियम वेपर
(b) नियॉन के साथ सोडियम वेपर
(c) ऑर्गन के साथ मरकरी वेपर
(d) नियॉन के साथ मरकरी वेपर
154. फ्लूरोसेन्ट ट्यूब में सर्वाधिक सामान्य रूप से प्रयुक्त होने वाला पदार्थ है-
 (a) सोडियम ऑक्साइड व ऑर्गन
(b) सोडियम वेपर व नियॉन
(c) मरकरी वेपर व ऑर्गन
(d) मरकरी ऑक्साड व ऑर्गेन
155. सिन्दूर का रासायनिक सूत्र है –
(a) HgS
(b) HgO
(c) Hg2Cl2
(d) HgCl2
156.  सिनेबार का रासायनिक सूत्र है –
(a) HgS
(b) PbS
(c) CuO
(d) MgSO4
157. कैलोमल का रासायनिक सूत्र है –
(a) HgCl2
(b) Hg2Cl2
(c) HgS
(d) HgSO4
158. कोरोसिव सब्लीमेट का रासायनिक सूत्र है –
(a) HgCl2
(b) Hg2Cl2
(c) HgS
(d) HgO
159. औषधियों में ‘मकर ध्वज’ के रूप में प्रयुक्त होने वाले रसायन का रासायनिक सूत्र है –
(a) HgCl2
(b) Hg2Cl2
(c) HgS
(d) HgSO4
160. सिन्दूर (Vermillion) का रासायनिक नाम है-
(a) मरक्यूरस क्लोराइड
(b) मरक्यूरिक क्लोराइड
(c) मरक्यूरिक सल्फाइड
(d) पोटैशियम डाइक्रोमेट
161. मरकरी (पारा) को किस धातु के पात्र में रखा जाता है ?
 (a) सिल्वर
(b) लेड
(c) लोहा
(d) जस्ता
162. सीसा (Lead) का निष्कर्षण मुख्यतः किस अयस्क से किया जाता है ? 
(a) गैलेना
(b) सीरूसाइट
 (c) सिनेबार
(d) हेमेटाइट
163. वाहनों से उत्सर्जित धुएँ में किसकी उपस्थिति से प्रदूषण होता है ?
 (a) लौह
 (b) सोडियम
 (c) पोटैशियम
(d) सीसा
164. निम्नलिखित में कौन सर्वाधिक स्थायी तत्व है ?
 (a) ऑक्सीजन
(b) नाइट्रोजन
(c) रेडियम
 (d) सीसा
165. संचायक बैटरियों में निम्नलिखित में से कौन-सी धातु का प्रयोग किया जाता है ?
(a) ताँबा
(b) सीसा
(c) ऐलुमिनियम
(d) जस्ता
166.  रेड लेड(Red Led) है –
(a) PbSO4
(b) PbO2
(c) Pb3O4
(d) PbCO3
167.  लेड पाइप पीने के जल को ले जाने के लिए उचित नहीं होते, क्योंकि –
(a) ये वायु मिश्रित पानी के साथ घुलकर विषैले लेड हाइड्रॉक्साइड को उत्पन्न करते हैं
 (b) इस पर लेड कार्बोनेट की मोटी परत जमने लगती है
 (c) ये वायु द्वारा संक्षारित होने लगते हैं
(d) ये जल के साथ क्रिया करके लेड ऑक्साइड बनाते हैं
168. गैलेना का रासायनिक नाम है –
(a) लेडं सल्फ़ेट
(b) लेड ऑक्साइड
(c) लेड सल्फाइड
(d) कैल्सियम सल्फेट
169. लेड ऑक्साइड (PbO) का व्यापारिक नाम है-
(a) लिथार्ज
 (b) गैलना
(c) सिनेबार
(d) रूटाइल
170. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु इस्पात के बराबर मजबूत, किन्तु भार में उसकी आधी होती हैं ?
(a) प्लेटिनम
 (b) टाइटेनियम
(c) ताँबा
(d) जस्ता
171. निम्नलिखित में से किसे ‘भविष्य का धातु’ कहते हैं ? 
(a) स्टील
 (b) ताँबा
 (c) लोहा
(d) टाइटेनियम
172. नाभिकीय रिएक्टर की रचना के लिए अनिवार्य तत्व है –
(a) निकल
 (b) कोबाल्ट
(c) जिरकोनियम
(d) टंगस्टन
173. वायुयान निर्माण में निम्न में से कौन-सी धातु प्रयुक्त होती है ? 
(a) क्रोमियम
(b) टाइटेनियम
 (c) पैलेडियम
(d) सीसा
174. निम्न में से कौन सी धातु कमरे के ताप पर द्रव अवस्था में होती है ?
 (a) सोडियम
 (b) रेडियम
(c) गेलियम
(d) सिलिकॉन
175. सफेद स्वर्ण (White Gold) के नाम से जाना जाता है –
(a) पेट्रोलियम
(b) प्लेटिनम
(c) चाँदी
(d) शुद्ध स्वर्ण
176. ‘एडम उत्प्रेरक’ के नाम से जाना जाता है –
 (a) प्लेटिनम
 (b) निकेल
(c) पेलेडियम
(d) एलुमिना
177. निम्नांकित में कौन कठोरतम धातु है ? 
(a) सोना
 (b) लोहा
(c) प्लेटिनम
(d) टंगस्टन
178. निम्नलिखित में कौन-सी धातु रोशनी के बल्बों के फिलामेन्ट के रूप में प्रयुक्त होती है ? 
(a) लोहा
(b) मॉलिडेनम
(c) चाँदी
 (d) टंगस्टन
179. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ बहुत कठोर और बहुत तन्य है ?
 (a) कार्बोरेण्डम
 (b) टंगस्टन
 (c) कास्ट आयरन
(d) नाइक्रोम
180. निम्नलिखित में कौन-सा तापक तत्व विद्युत् प्रेस में प्रयुक्त होता है ?
 (a) ताँलाकात तार
(b) नाइक्रोम का तार
(c) सीसा का तार
(d) लोहे का तार
181. राजस्थान स्थित ‘डेगाना’ किसके उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है ? 
(a) चूना पत्थर
 (b) संगमरमर
 (c) प्लेटिनम
(d) टंगस्टन
182. निम्नलिखित में से किस धातु का गलनांक इतना कम है कि वह हाथ में ही पिघल जाती हैं ?
 (a) सोडियम
(b) गैलियम
(d) मैग्नीशियम
(d) मैग्नीशियम
 183. निम्नलिखित में से कौन सी धातु अर्द्धचालक की भाँति ट्रान्जिस्टर में प्रयुक्त होती है ? 
(a) ताँबा
(b) जर्मेनियम
(c) पोटैशियम
(d) चाँदी
184. नाभिकीय रिएक्टरों में न्यूट्रॉन नियन्त्रक के रूप में क्या प्रयोग किया जाता है ? 
(a) भारी जल
(b) ग्रेफाइट
 (c) कैडमियम या बोरॉन
(d) ऐलुमिनयम
185. निम्नलिखित में कौन-सा तत्व स्टील में संरक्षण प्रतिरोध उत्पन्न करता है ?
(a) टंगस्टन
(b) क्रोमियन
(c) निकेल
(d) मैग्नीशियम
186. स्टील में कठोरता प्रदान करने के लिए निम्नलिखित में किसकी मात्रा बढ़ायी जाती है ? 
(a) कार्बन
(b) मैंगनीज
(c) क्रोमियम
(d) सिलिकॉन
187. प्रकृति में स्वतंत्र अवस्था में भी पाया जाता है –
(a) सोना
(b) चाँदी
 (c) ताँबा
(d) इनमें से सभी
188. निम्नलिखित में से किस रेडियोधर्मी तत्व की किरणों का कैंसर के उपचार में प्रयोग किया जाता है?
(a) रेडियम
 (b) स्ट्रॉन्शियम
 (c) बेरियम
 (d) कोबाल्ट
 189. धब्बारहित लोहा बनाने में लोहे के साथ प्रयुक्त होने वाली महत्वपूर्ण धातु है –
 (a) ऐलुमिनियम
 (b) क्रोमियम
(c) टिन
(d) कार्बन
 190. नाभिकीय है रिएक्टर में ईंधन का काम करता है ?
 (a) कोयला
(b) यूरेनियम
(c) रेडियम
(d) डीजल
191. नाभिकीय ऊर्जा प्राप्त करने के लिए किस तत्व का प्रयोग किया जाता है ? 
 (a) यूरेनियम
 (b) एण्टीमनी
 (c) लेन्थेनम
(d) कोबाल्ट
192. निम्नलिखित  में सबसे भारी धातु है –
(a) ताँबा
(b) यूरेनियम
 (c) ऐलुमिनियम
 (d) चाँदी
193. ‘येलो केक’ नामक जिस वस्तु की सीमा पार तस्करी की जाती है, वह है —  
(a) हेरोइन का अपरिष्कृत रूप
(b) यूरेनियम ऑक्साइड
 (c) कोकेन का अपरिष्कृत रूप
(d) अशोधित सोना
194. भारत में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध नाभिकीय ईंधन है –
(a) यूरेनियम
 (b) थोरियम
 (c)प्लूटोनियम
(d) इरीडियम
195. नागासाकी पर संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा गिराये गये परमाणु बम में किसका प्रयोग किया गया था ?
(a) प्लूटोनियम
(b) यूरेनियम
(c)थोरियम
(d) रेडियम
196. वह वैज्ञानिक जिसने रेडियम की खोज की –
(a) बेंजामिन फ्रेंकलिन
(b) मैडम क्यूरी
(c) आइरीन क्यूरी
(d) जॉन डाल्टन
197. किस वैज्ञानिक ने पोलोनियम तत्व की खोज की ?
(a) एफ० डब्ल्यू० ऑस्टन
(b ) मेरी क्यूरी
(c) फ्रेडरिक जूलियट
 (d) आइरीन क्यूरी
198. सौर सेलों में प्रयुक्त होता है –
(a) सिलिकॉन
(b) टाइटेनियम
(c) सीजियम
(d) जस्ता
199. कौन-सी धातु ट्रान्जिस्टरों का महत्वपूर्ण अंग है ?
 (a) जर्मेनियम
 (b) ऑस्मियम
(c) रेडियम
(d) सीसा
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *