रसायन विज्ञान, तत्वों का वर्गीकरण (Periodic Classification of Elements)

रसायन विज्ञान, तत्वों का वर्गीकरण (Periodic Classification of Elements)

तत्वों का वर्गीकरण (Periodic Classification of Elements)

1. तत्वों का सबसे पहला वर्गीकरण किसने किया था ? 
(a) लोथर मेयर
 (b) न्यूलैंड्स
 (c) मेंडेलीफ
 (d) डोबेरेनर
2. तत्वों के वर्गीकरण से सम्बन्धित ‘त्रिक के नियम’ का प्रतिपादन किया –
 (a) लोथर मेयर
(b) डोबरेनर
 (c) मेंडेलीफ
(d) न्यूलैंड्स
3. तत्वों के वर्गीकरण से सम्बन्धित  ‘अष्टक नियम’ (Law of Octave) का प्रतिपादन किसने किया ?
(a) डूमा ने
(b) डोबरेनर ने
 (c) न्यूलैंड्स ने
(d) मेंडेलीफ ने
4. ‘यदि तत्वों को बढ़ते परमाणु भारों के क्रम में लिखा जाय, तो हर आठवाँ तत्व अपने से पहले तत्व से समान गुणों वाला होगा।” यह नियम है-
(a) मेंडेलीफ का आवर्त नियम
(b) डोबरेनर का त्रिक नियम
(c) डूमा का प्रयास
(d) न्यूलैंड्स से सम्बन्धित
5. “तत्वों के भौतिक और रासायनिक गुण उनके परमाणु भारों के आवर्त फलन होते हैं।” यह नियम किसने प्रतिपादित किया ?
(a) मेंडेलीफ ने
(b) मोसले ने
(c) रदरफोर्ड
(d) न्यूलैंड्स ने
6. किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम ‘आवर्त सारणी’ का निर्माण किया ? 
(a) मोसले
 (b) मेंडेलीफ 
(c) डाल्टन
 (d) रदरफोर्ड
7. मेंडेलीफ के अनुसार तत्वों के गुण आवर्ती फलन होते हैं-
(a) परमाणु भार की 
(b) परमाणु आयतन के
(c) परमाणु संख्या के
(d) परमाणु घनत्व के
8. आधुनिक आवंर्त नियम का प्रतिपादन किसने किया था ?
 (a) न्यूलैंड्स ने
 (b) डोबरेनर ने
(c) मेंडेलीफ ने
(d) मोसले ने
9. मेंडेलीफ की आवर्त सारणी में तत्वों के वर्गीकरण का आधार है –
 (a) परमाणु द्रव्यमान (संहति) 
(b) परमाणु संख्या
(c) परमाणु आयतन
(d) परमाणु घनत्व
10. आधुनिक आवर्त सारणी में तत्वों के वर्गीकरण का आधार है-
(a) परमाणु संख्या
 (b) परमाणु द्रव्यमान
(c) परमाणु आयतन
(d) अधातु
11. आवर्त सारणी के उदग्र स्तम्भों को कहते हैं-
(a) आवर्त
(b) वर्ग 
(c) विद्युत् रासायनिक क्रम
(d) अधातु
12. आवर्त सारणी के क्षैतिज स्तम्भों को कहते हैं-
(a) आवर्त
 (b) वर्ग
(c) विद्युत् रासायनिक क्रम
(d) अधातु
13. आधुनिक आवर्त सारणी में तत्वों को  कुल संख्या –
(a) 7
(b) 9
(c) 16
(d) 18
14. आधुनिक आवर्त सारणी में आवर्त  की कुल संख्या है –
(a) 5
(b) 7 
(c) 16
(d) 18
15. आधुनिक आवर्त सारणी में तत्वों को व्यवस्थित किया गया है-
(a) घटते हुए परमाणु भार में
 (b) बढ़ते हुए परमाणु भार में
(c) बढ़ते हुए परमाणु आयतन में
(d) बढ़ते हुए परमाणु संख्या में
16. आधुनिक आवर्त नियम के प्रवर्तक हैं-
(a) मोसले
 (b) मेंडेलीफ
(c) एवोगाड्रो
(d) डाल्टन
17. तत्वों की आवर्त सारणी का जनक कौन हैं ?
(a) जोहानेस वाण्डरवाल्स
(b) जोहान बेयर
 (c) अल्फ्रेड नोबेल
 (d) दिमित्री मेंडेलीफ
18. आवर्त सारणी का लम्बा रूप निर्भर करता है-
(a) परमाणु के आकार पर
(b)!परमाणु के द्रव्यमान पर
(c) परमाणु संख्या पर 
(d) विद्युत् ऋणात्मकता पर
19.  निम्नलिखित में से किस एक पर आधुनिक आवर्त सारणी आधारित है ? 
(a) परमाणु आयतन
(b) परमाणु संख्या
 (c) परमाणु भार
(d) परमाणु आकार
20. ” तत्वों के भौतिक और रासायनिक गुण उनकी परमाणु संख्या के आवर्त फलन होते हैं।” यह नियम किसने प्रतिपादित किया है ?
(a) मेंडेलीफ
(b) मोसले
(c) न्यूलैंड्स
(d) रदरफोर्ड
21. अक्रिय तत्व (Inert Element) किंस समूह के सदस्य हैं ?
(a) शून्य समूह
(b) VIIA
(c) VIII
(d) I A
22. क्षार धातुओं को आवर्त सारणी के किस समूह में रखा जाता हैं ?
 (a) I A
 (b) I B
(c) II B
(d) III B
23. किस समूह के तत्वों को ‘सिक्का धातु” कहा जाता है ? 
(a) I A
 (b) I B 
(c) II A
(D) III A
24. शून्य समूह में रखें गये तत्व किस नाम से जाने जाते हैं ? 
(a) हैलोजन
(b) क्षार धातुएँ
(c) क्षारीय मृदा धातु
 (d) निष्क्रिय तत्त्व 
25. आवर्त सारणी में दो तत्व का नाम फ्रांस के नाम पर है, उनमें से एक फ्रांसियम (Francium) दूसरा तत्व कौन-सा है ?
(a) फ्लोरीन
 (b) क्रोमियम
 (c) फर्मियम 
(d) गैलियम
26. निम्नलिखित में से किस वैज्ञानिक ने पोलोनियम तत्व की खोज की ? 
(a) एफ० डब्ल्यू ऑस्टन
(b ) मेरी क्यूरी 
(c) फ्रेडरिक जोलियट
 (d) आइटीन क्यूरी
27. सबसे भारी धातु है-
(a) चाँदी
(b) सोना
(c) पारा
(d) ओस्मियम
28. सबसे हल्की धातु है-
(a) मैग्नीशियम
(b) ऐलुमिनियम
 (c) प्लेटिनम
(d) लिथियम
29. सबसे हल्का तत्व है-
(a) हाइड्रोजन 
(b) हीलियम
(c) लिथियम
(d) सोडियम
30.सबसे अधिक विद्युत् ऋणात्मक तत्व है –
(a) लिथियम
(b) सोडियम
(c) क्लोरीन
(d) फ्लोरीन
31. निम्नलिखित में से कौन तत्व का मौलिक गुण है ?
(a) परमाणु भार
 (b) अणु भार
(c) परमाणु संख्या
(d) परमाणु संख्या
32. पृथ्वी के पटल का 97.2% भाग कितने तत्वों से बना है ?
(a) 5
(b) 8
(c) 11
(d) 19
33. पृथ्वी पर सबसे अधिक मात्रा में पाया जाने वाला तत्व है –
(a) लोहा
 (b) ऐलुमिनियम
 (c) कैल्सियम
(d) सोडियम
34.  पृथ्वी पर सबसे अधिक मात्रा में पाया जाने वाला धातु तत्व है-
 (a) ऑक्सीजन 
(b) सिलिकन
(c) ऐलुमिनियम
(d) लोहा
35. संक्रमण तत्व ( transition element) की विशेषता है-
(a) अपूर्ण d-ऑर्बिटल
 (b) अपूर्ण f- ऑर्बिटल
 (c) अपूर्ण p-ऑर्बिटल
(d) अपूर्ण s-ऑर्बिटल
36. प्रत्येक आवर्त का अन्तिम सदस्य होता है-
(a) एक धातु
(b) एक हैलोजन
 (c) एक निष्क्रिय गैस 
(d) एक अधातु
37. प्रत्येक आवर्त का प्रथम सदस्य होता है –
(a) एक क्षार धातु
 (b) एक हैलोजन
(c) एक अक्रिय गैस
 (d) एक उपधातु
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *