रसायन विज्ञान, ईंधन (Fuel)

रसायन विज्ञान, ईंधन (Fuel)

ईंधन (Fuel)

1. वे पदार्थ जो जलकर ऊष्मा प्रदान करते हैं, कहलाते हैं-
(a) कोयला
 (b) ज्वालक
 (c) ऊष्मादायक
 (d) ईंधन 
2. लाल तप्त कोक पर जलवायु प्रवाहित करने से कार्बन मोनो ऑक्साइड एवं हाइड्रोजन गैसों का मिश्रण प्राप्त होता है जिसे कहते हैं-
(a) कोल गैस जल गैस
(b) जल गैस
(c) प्रोड्यूशर
(d) बायो गैस
3. गैस निम्नलिखित में से कौन-सा मिश्रण कोल गैस कहलाता है ? 
(a) H2, CH4, CO
(b) H2, N2, CO
(c) H2, N2, O2
(d) H2, O2, CO2
4.कार्बन मोनो ऑक्साइड तथा नाइट्रोजन गैस के गैसय के मिश्रण को कहते हैं-
(a) कोल गैस
 (b) जल गैस
(c) प्रोड्यूशर गैस
 (d) प्राकृतिक गैस
5. प्राकृतिक गैस में मुख्यतः रहता है-
 (a) मिथेन 
(b) इथेन
(c) प्रोपेन
(d) ब्यूटेन
 6.  ब्यूटेन नार्मल ब्यूटेन तथा आइसो ब्यूटेन का द्रवीभूत किया हुआ मिश्रण कहलाता है-
 (a) जल गैस
(b) कोल गैस
 (c) प्रोड्यूशर गैस
 (d) द्रवित पेट्रोलियम गैस 
7. सुरक्षा की दृष्टि से खाना पकाने वाली L.P.G. गैस सिलिण्डर में क्या भरकर गैस को गंधमुक्त बनाया जाता है ?
(a)  हीलियम
 (b) अमोनिया
 (c) मरकैप्टन 
 (d) ईथर
8. गोबर गैस में मुख्यतः होता है-
(a) मिथेन 
(b) इथिलीन
(c) ऐसीटिलीन
(d) कार्बन मोनो ऑक्साइड
9. एल० पी० जी० (L.P.G.) में कौन-सी गैस मुख्य रूप से होती है ?
 (a) मिथेन
 (b) CO2
(c) ब्यूटेन
(d) SO2
10. वाटर गैस (Water Gas) किन दो गैसों का मिश्रण होती है ?
(a) CO + H2
(b) CO + N2
(c) CO + O2
(d) CO2 + H2
11. गैस एजेन्सियों द्वारा सिलिण्डरों में भरकर दी जाने वाली कुकिंग गैस है-
(a) द्रव 
(b) गैस
 (c) ठोस
(d) एक घोल
12. L.P.G. का मुख्य घटक है-
(a) मिथेन
 (b) इथेन
(c) पेन्टेन
(d) ब्यूटेन
13. L.P.G. का पूरा नाम क्या है ?
 (a) लिक्विड पेट्रोलियम गैस
(b) लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस
(c) लेडेड पेट्रोलियम गैस
 (d) लो पेट्रोलियम गैस
14. C.N.G. को पारिस्थितिकी मैत्रीपूर्ण क्यों कहा जाता है ? 
(a) इसमें हाइड्रोजन अत्यन्त कम मात्र में है
 (b) इसका मुख्य घटक इथेन गैस (80- 90% ) है
 (c) इसमें कार्बन मोनोऑक्साइड बहुत ही कम है
 (d) C.N.G. में होने वाले गैस पूर्ण रूप से जलते नहीं हैं, इसलिए उत्सर्जन बहुत कम होता है
15. निम्न में से किस एक का ईंधन मान अधिकतम होता है ?
(a) हाइड्रोजन 
(b) चारकोल
 (c) प्राकृतिक गैस
 (d) गैसोलिन
16. निम्नलिखित में से कौन-सा ईंधन न्यूनतम पर्यावरणीय प्रदूषण उत्पन्न करता है ? 
 (a) डीजल
(b) कोयला
 (c) हाइड्रोजन 
(d) केरोसीन
17. रॉकेट को चलाने में प्रयुक्त ईंधन कहलाते हैं-
(a) बायोमास
(b) कोक
(c) प्रणोदक
(d) कोल गैस
18. कोयले की विभिन्न किस्मों में से किसमें कार्बन की प्रतिशत मात्रा सबसे अधिक होती है ? 
(a) पीट
(b) लिग्नाइट
(c) बिटुमिनस
(d) एन्थ्रासाइट
19. भूरा कोयला (Brown Coal) के नाम से जाना जाता है ? 
(a) पीट
(b) लिग्नाइट
 (c) बिटुमिनस
(d) एन्थ्रासाइट
20. किसी ईंधन के अपस्फोटीरोधी गुण को दर्शाती है-
 (a) स्वर्ण संख्या
 (b) प्राकृतिक संख्या
(c) ऑक्टेन संख्या
(d) मैक संख्या
21. ऊष्मा की वह मात्रा जो किसी ईंधन के एक ग्राम की हवा अथवा ऑक्सीजन में पूर्णत: जलाने के फलस्वरूप प्राप्त होती है, कहलाती है-
(a) दहन
(b) कैलोरी मान
 (c) ऊष्मीय मान
 (d ) ज्वलन ताप
22. एक अच्छे ईंधन के लिए आवश्यक शर्तें हैं-
(a) उसका ऊष्मीय मान उच्च होना चाहिए
 (b) उसे आसानी से दहनशील होना चाहिए
(c) उसका ज्वलन ताप उपयुक्त होना चाहिए
(d) इनमें से सभी
23. दहन की क्रिया के लिए आवश्यक शर्तें हैं-
(a) दहनशील पदार्थ की उपस्थिति
(b) दहन के पोषक पदार्थ की उपस्थिति
 (c) ज्वलन ताप की प्राप्ति
(d) उपर्युक्त सभी
 24. जिस न्यूनतम ताप पर कोई पदार्थ जलन शुरू करता है उसे उस पदार्थ को कहते हैं-
 (a) ऊष्मीय मान
(b) ज्वलन ताप
(c) कैलोरी मान
(d) इनमें से कोई नहीं
 25. श्वसन किस प्रकार की दहन क्रिया है ? 
 (a) द्रुत दहन
(b) मन्द दहन
 (c) स्वतः दहन
 (d) विस्फोट
26. बिना किसी बाहरी ऊष्मा के सम्पादित होने वाली दहन क्रिया को कहते हैं –
(a) द्रुत दहन
(b) मन्द दहन
(c) स्वतः दहन
 (d) विस्फोट
27. दहन की वह क्रिया जिसमें ऊष्मा एवं प्रकाश अल्प समय में उत्पन्न हो जाते हैं, कहलाती है-
(a) द्रुत दहन 
(b) मन्द दहन
(c) स्वतः दहन
(d) विस्फोट
28. अग्निशमन यंत्रों में भरा सोडियम बाइकार्बोनेट घोल किस क्रिया करके कार्बन डाइऑक्साइ बनाता है ?
(a) नाइट्रिक अम्ल
 (b) गंधकाम्ल 
(c) एसीटिक अम्ल
(d) कार्बोलिक अम्ल
29. सोडियम बाइकार्बोनेट को अग्निशामक के रूप में क्यों प्रयोग किया जाता है ? 
(a) आग की गर्मी प्राप्त कर यह CO2 गैस उत्पन्न करता है
 (b) आग की गर्मी प्राप्त कर यह CO गैस उत्पन्न करता है
 (c) आग की गर्मी प्राप्त कर यह O2 गैस उत्पन्न करता है
 (d) आग की गर्मी प्राप्त कर यह जल उत्पन्न करता है
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *