यूरोप में रास्ट्रवाद

यूरोप में रास्ट्रवाद

HISTORY [ इतिहास ]

[ 1 ] ‘यूरोप का मरीज’ किसे कहा जाता था?

(A) तुर्की
(B) इटली
(C) इंग्लैंड
(D) फ्रांस

 Answer ⇒ A

[ 2 ] “यंग यूरोप” का संस्थापक कौन था?

(A) मेजिनी
(B) गैरीबाल्डी
(C) विक्टर इमैनुएल
(D) मुसोलिनी

 Answer ⇒ A

[ 3 ] ‘यूरोपीय सभ्यता का पालना’ किस देश को कहा जाता है?

(A) इटली
(B) रोम
(C) स्पेन
(D) यूनान

 Answer ⇒ D

[ 4 ] इटली के एकीकरण का मसीहा कहा जाता है-

(A) नेपोलियन बोनापार्ट
(B) मेजिनी
(C) काबूर
(D) गैरीबाल्डी

 Answer ⇒ B

[ 5 ] यूरोपीय राष्ट्रवाद से प्रभावित होकर किस भारतीयशासक जैकोबिन क्लब की स्थापना की?

(A) हैदरअली
(B) टीपू सुल्तान
(C) सफदरजंग
(D) शिवाजी

 Answer ⇒ B

[ 6 ] फ्रांस की क्रांति का प्रमुख कारण था-

(A) प्रजातंत्र शासन
(B) निरंकुश शासन
(C) गिरफ्तारी पत्र
(D) मनसबदारी प्रथा

 Answer ⇒ B

[ 7 ] मेजिनी का संबंध किस संगठन से था?

(A) लाल सेना
(B) कार्बोनरी
(C) फिलिक हेटारिया
(D) डायट

 Answer ⇒ B

[ 8 ] फ्रांस में किस शासक वंश की स्थापना वियनाकांग्रेस के द्वारा की गई थी?

(A) हैब्सबर्ग
(B) ऑलिया वंश
(C) बूढे वंश
(D) जार शाही

 Answer ⇒ C

[ 9 ] किसने अपनी कूटनीति के बल पर इटली कीसमस्या को संपूर्ण यूरोप की समस्या बना दिया?

(A) काउंट कावूर
(B) गैरीबाल्डी
(C) मेजिनी
(D) विक्टर इमैनुएल

 Answer ⇒ A

[ 10 ] विलियम प्रथम कहाँ का शासक था?

(A) इटली
(B) प्रशा
(C) ऑस्ट्रिया
(D) यूनान

 Answer ⇒ B

[ 11 ] जॉल्वेराइन की स्थापना किस राज्य ने की?

(A) प्रशा ने
(B) ऑस्ट्रिया ने
(C) सार्डिनिया ने
(D) नेपल्स ने

 Answer ⇒ A

[ 12 ] हंगरी की भाषा क्या थी?

(A) इतालवी
(B) मैग्यार
(C) पोलिश
(D) फ्रेंच

 Answer ⇒ B

[ 13 ] यंग इटली का संस्थापक कौन था?

(A) काबूर
(B) गैरीबाल्डी
(C) मेजिनी
(D) मुसोलिनी

 Answer ⇒ C

[ 14 ] 19 वीं शताब्दी में यूरोप में राष्ट्रवाद के विकासका क्या परिणाम हुआ?

(A) साम्राज्यवाद का विकास
(B) उपनिवेशवाद का विकास
(C) निरंकुश राज्यों की स्थापना
(D) राष्ट्रीय राज्यों की स्थापना

 Answer ⇒ D

[ 15 ] नेपोलियन संहिता किस वर्ष लागू की गई?

(A) 1789 में
(B) 1791 में
(C) 1801 में
(D) 1804 में

 Answer ⇒ D

[ 16 ] वियना सम्मेलन (काँग्रेस) का अध्यक्ष कौन था?

(A) नेपोलियन बोनापार्ट
(B) लुई अठारहवाँ
(C) चार्ल्स दशम
(D) मेटरनिक

 Answer ⇒ D

[ 17 ] मेटरनिक व्यवस्था का उद्देश्य क्या था?

(A) गणतंत्र की स्थापना करना
(B) प्रजातंत्र की स्थापना करना
(C) पुरातन व्यवस्था की पुनर्स्थापना
(D) नेपोलियन की पुनर्स्थापना

 Answer ⇒ C

[ 18 ] मेटरनिक कौन था?

(A) आस्ट्रिया का चांसलर
(B) फ्रांस का सम्राट
(C) रूस का जार
(D) प्रशा का चांसलर

 Answer ⇒ A

[ 19 ] सीडान का युद्ध किसके बीच हुआ था?

(A) आस्ट्रिया-प्रशा
(B) प्रशा-डेनमार्क
(C) प्रशा-फ्रांस
(D) इटली-रोम

 Answer ⇒ C

[ 20 ] किसने कहा था, “फ्रांस जब छींकता है तोबाकी यूरोप को सर्दी-जुकाम हो जाता है।

(A) नेपोलियन
(B) हिटलर
(C) मेटरनिक
(D) गैरीबाल्डी

 Answer ⇒ C

[ 21 ] बिस्मार्क किस विद्वान की विचारधारा से प्रभावित था?

(A) रूसो
(B) हीगेल
(C) अण्डर्ट
(D) जैकब

 Answer ⇒ B

[ 22 ] नेपोलियन कोड में कुल कितने कोड थे?

(A) तीन
(B) पाँच
(C) चार
(D) सात

 Answer ⇒ B

[ 23 ] जर्मनी एवं इटली के एकीकरण के विरुद्ध निम्न में कौन था?

(A) इंगलैंड
(B) रूस
(C) आस्ट्रिया
(D) प्रशा

 Answer ⇒ C

[ 24 ] यूरोपवासियों के लिए किस देश का साहित्यएवं विज्ञान प्रेरणा का स्रोत रहा है?

(A) जर्मनी
(B) यूनान
(C) तुर्की
(D) इंगलैंड

 Answer ⇒ B

[ 25 ] नेपोलियन ने जर्मनी में किस संघ की स्थापना की ?

(A) ट्रांसपेडेन संघ
(B) सिसेल्पाइन संघ
(C) राइन संघ
(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer ⇒ C

[ 26 ] ‘लाल कुर्ती’ का गठन किसने किया था?

(A) काबूर
(B) मेजिनी
(C) बिस्मार्क
(D) गैरीबाल्डी

 Answer ⇒ D

[ 27 ] किस युद्ध के बाद जर्मनी का एकीकरण हुआ?

(A) क्रीमिया का युद्ध
(B) सेडोवा का युद्ध
(C) प्रशा-डेनमार्क युद्ध
(D) सीडान का युद्ध

 Answer ⇒ D

[ 28 ] जर्मेनिया क्या थी?

(A) ब्रिटिश राष्ट्र का प्रतीक
(B) जर्मन राष्ट्र का प्रतीक
(C) रूसी राष्ट्र का प्रतीक
(D) ऑस्ट्रियन सम्राट का प्रतीक

 Answer ⇒ B

[ 29 ] कावूर कौन था?

(A) जर्मनी का राजा
(B) इटली का प्रधानमंत्री
(C) इटली का राजा
(D) जर्मनी का मंत्री

 Answer ⇒ B

[ 30 ] जर्मनी का एकीकरण कब पूरा हुआ?

(A) 1890 ई० में
(B) 1848 ई० में
(C) 1871 ई० में
(D) 1870 ई० में

 Answer ⇒ C

[ 31 ] रोमानीवाद क्या था?

(A) एक राजनीतिक आंदोलन
(B) एक सांस्कृतिक आंदोलन
(C) एक आर्थिक क्रांति
(D) एक धार्मिक क्रांति

 Answer ⇒ B

[ 32 ] “जालवेरिन” एक संस्था थी-

(A) क्रांतिकारियों की
(B) व्यापारियों की
(C) विद्वानों की
(D) पादरी सामंतों की

 Answer ⇒ B

[ 33 ] सेडाओं के युद्ध में किसकी पराजय हुई?

(A) ऑस्ट्रिया की
(B) प्रशा की
(C) नेपल्स की
(D) सार्डिनिया की

 Answer ⇒ A

[ 34 ] 1830 की क्रांति के बाद फ्रांस में किस प्रकारका शासन स्थापित हुआ?

(A) संघीय शासन-व्यवस्था
(B) संवैधांनिक राजतंत्र
(C) निरंकुश राजतंत्र
(D) गणराज्य

 Answer ⇒ B

[ 35 ] इटली एवं जर्मनी वर्तमान में किस महादेश केअन्तर्गत आते हैं

(A) उत्तरी अमेरिका
(B) दक्षिण अमेरिका
(C) यूरोप
(D) पश्चिम एंशिया

 Answer ⇒ C

[ 36 ] ऐक्ट ऑफ यूनियन किस वर्ष पांरित हुआ?

(A) 1688 में
(B) 1707 में
(C) 1788 में
(D) 1807 में

 Answer ⇒ B

[ 37 ] मारीआन किस देश के राष्ट्रवाद का प्रतीक था ?

(A) फ्रांस
(B) जर्मनी
(C) इटली
(D) रूस

 Answer ⇒ A

[ 38 ] यूनान के स्वतंत्रता संग्राम में किसकी पराजय हुई ?

(A) यूनान की
(B) तुर्की की
(C) रूस की
(D) फ्रांस की

 Answer ⇒ B

[ 39 ] फ्रेंड्स ऑफ इटली’ नामक संस्था का गठन किसने किया था?

(A) जियोबार्टी ने
(B) चाल्ल्स एलबर्ट ने
(C) विक्टर इमैनुएल ने
(D) मेजिनी नें

 Answer ⇒ D

[ 40 ] बिस्मार्क क्या था?

(A) कवि
(B) नाटककार
(C) संगीतज्ञ
(D) कूटनीतिज्ञ

 Answer ⇒ D

[ 41 ] चार्टिस्ट आंदोलन कहाँ हुआ था?

(A) आस्ट्रिया
(B) यूनान
(C) तुर्की
(D) इंगलैंड

 Answer ⇒ D

[ 42 ] सन् 1870 में फ्रांस और प्रशा के बीच युद्ध कहाँ हुआ था?

(A) सेडान
(B) सेडोवा
(C) साइराइन
(D) फ्रैंकफर्ट

 Answer ⇒ A

[ 43 ] राष्ट्रवाद की अवधारंपा का जन्म किस घटना से माना जाता है?

(A) पुनर्जागरण
(B) धर्मसुधार आंदोलन
(C) गौरवपूर्ण क्रॉंति
(D) फ्रांस की क्रांति

 Answer ⇒ A

[ 44 ] कार्बोनारी की स्थापना किस वर्ष हुई थी?

(A) 1810 में
(B) 1815 में
(C) 1830 में
(D) 1848 में

 Answer ⇒ A

[ 45 ] किस संधि द्वारा जर्मनी का एकीकरण पूरा हुआ?

(A) डेनमार्क की संधि
(B) गैस्टीन की संधि
(C) प्राग की संधि
(D) फ्रैंकफर्ट की संधि

 Answer ⇒ D

[ 46 ] शेल्स विग और होल्सटीन का संबंध किस देश38के एकीकरण से है?

(A) इटली के एकीकरण
(B) जर्मनी के एकीकरण
(C) यूनान के एकीकरण
(D)अमेरिका के एकीकरण

 Answer ⇒ B

[ 47 ] 1829 ईo की एडियानोपुल की संधि किस देशके साथ हुई ?

(A) रूस
(B) यूनान
(C) ब्रिटेन
(D) पोलैंड

 Answer ⇒ A

[ 48 ] जर्मन राईन राज्य का निर्माण किसने किया था ?

(A) लुई 18वाँ
(B) नेपोलियन बोनापार्ट
(C) नेपोलियन-III
(D) बिस्मार्क

 Answer ⇒ B

[ 49 ] गैरीबाल्डी पेशे से क्या था?

(A) सिपाही
(B) किसान
(C) जमींदार
(D) नाविक

 Answer ⇒ D

The Complete Educational Website

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *