यात्री से लूटपाट कर भाग रहे गैंग का ऑटो पलटा, दो गिरफ्तार, एक की टांग टूटी

संवाददाता, पटना : पाटलिपुत्र थाने के नेहरू नगर वन विभाग के पास एक यात्री से लूटपाट करने के दौरान पुलिस की गश्ती टीम पहुंच गयी. पुलिस को देख कर ऑटो गैंग के सदस्य गाड़ी लेकर भाग निकले. लेकिन, हड़बड़ी में भागने के कारण ऑटो मैनपुरा में असंतुलित हो गया और पलट गया. इसके कारण वे लोग भाग नहीं पाये और पुलिस ने ऑटो गैंग के दोनों सदस्यों को पकड़ लिया. इनमें मोतिहारी निवासी मिलन कुमार व गांधी मैदान के लोदीपुर प्रेम गली निवासी सुदामा कुमार शामिल हैं. मिलन ऑटो चला रहा था और उसका पैर टूट गया है. पुलिस ने सुदामा को फिलहाल गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और मिलन का इलाज पुलिस हिरासत में अस्पताल में किया जा रहा है. ये दोनों शराब के नशे में थे. ब्रेथ एनलाइजर से जांच के बाद शराब पीने की भी पुष्टि हो गयी.

छात्र ने मैनपुरा घर जाने के लिए ऑटो किया था बुक

बताया जाता है कि रविवार की देर रात पाटलिपुत्र के मैनपुरा में रहने वाले छात्र पीयूष ने पटना स्टेशन से घर छोड़ने के लिए एक ऑटो बुक किया था. पीयूष मूल रूप से सारण का रहने वाला है. ऑटो गैंग पीयूष को वन विभाग के समीप लाया और लूटपाट का प्रयास किया. उससे मोबाइल फोन व पैसे छीनने लगे. इसी बीच पुलिस की गश्ती टीम पहुंच गयी. पुलिस को देख कर वहां से वे लोग भागने लगे. लेकिन कुछ दूर जाने के बाद ऑटो असंतुलित हो गया और पलट गया. इसके कारण ऑटो में दोनों बदमाश दब गये. हालांकि सुदामा को चोट नहीं आयी. जबकि उसके सहयोगी व चालक मिलन का पैर टूट गया. इसके बाद दोनों पकड़े गये. इन दोनों के खिलाफ में पाटलिपुत्र थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि एक को जेल भेज दिया गया है. जबकि दूसरे का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *