मैच रद्द होने के बाद भी अफगानिस्तान को मिला 2023 ODI World Cup का टिकट, देखिए बाकी टीमों का हाल

मैच रद्द होने के बाद भी अफगानिस्तान को मिला 2023 ODI World Cup का टिकट, देखिए बाकी टीमों का हाल

मैच रद्द होने के बाद भी अफगानिस्तान को मिला 2023 ODI World Cup का टिकट, देखिए बाकी टीमों का हाल

2023 ODI World Cup: अफगानिस्तान और श्रीलंका (Afghanistan vs Sri Lanka) के बीच दूसरा वनडे मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया. मैच क रद्द होने के बाद भी अफगानिस्तान ने अगले साल भारत में होने वाले 2023 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है. अफगानिस्तान ने पहले वनडे में मेजबान श्रीलंका को 60 रनों से शिकस्त दी थी.

श्रीलंका के खिलाफ दूसरा वनडे मुकाबला रद्द होने के बाद अफगानिस्तान को पांच अंक मिले.अफगानिस्तान के अब 115 प्वांइट्स हो गए हैं और इसी के साथ उसने आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग की अंकतालिका में सातवां स्थान सुरक्षित कर लिया है. इसके बाद अफगानिस्तान ने अब वर्ल्ड कप 2023 के लिए सीधे क्वालीफाई कर लिया है. वर्ल्ड कप सुपर लीग की अंकतालिका की टॉप-8 टीमों को 2023 वर्ल्ड कप के लिए सीधे प्रवेश मिलेगा.

आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग में 13 टीमें भाग ले रही हैं. इसमें हर टीम को एक जीत से 10 अंक और टाई/कोई नतीजा नहीं/रद्द हुए मैच से पांच अंक मिलते हैं. वहीं, मैच हारने वाली टीम को कोई अंक नहीं मिलता है. भारत मेजबान होने के नाते पहले ही वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई कर चुका है.

बाकी बची हुई टीमों के अभी पांच एसोसिएट टीमों के साथ आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप क्वालिफायर खेलने होंगे. क्वालिफाइंग टूर्नामेंट से दो टीमें विश्व कप में जाएंगी. श्रीलंका की हालत अभी बहुत बुरी है. टीम के खाते में इस समय केवल 67 ही प्वांइट्स है और वो 10वें नंबर पर है. श्रीलंका को अभी चार मैच खेलने है.

source – india.com

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *