मुनाफे का अवसर, ब्रोकेज ने दी सब्सक्राइब रेटिंग, जानें कंपनी की खासियत और चुनौतियां
Mamata Machinery IPO: पैकेजिंग मशीनरी बनाने वाली कंपनी ममता मशीनरी लिमिटेड का आईपीओ आज 19 दिसंबर 2024 से रिटेल निवेशकों के लिए खुला है. इस आईपीओ में आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 दिसंबर 2024 है.
कंपनी ने शेयरों का प्राइस बैंड 230 रुपये से 243 रुपये प्रति इक्विटी तय किया है. आईपीओ का कुल आकार 179.39 करोड़ रुपये है और न्यूनतम निवेश के लिए 61 शेयरों का एक लॉट निर्धारित है. यह पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) आधारित है जिसमें प्रमोटर्स और मौजूदा शेयरधारक 7.38 मिलियन शेयर बेचेंगे.
ऑफर फॉर सेल के तहत प्रमोटर्स महेंद्र पटेल, चंद्रकांत पटेल, नयना पटेल, भगवती पटेल और ममता ग्रुप कॉरपोरेट सर्विसेज अपने हिस्से के शेयरों की बिक्री करेंगे. शेयरों का अलॉटमेंट 24 दिसंबर 2024 को होने की संभावना है और कंपनी की लिस्टिंग 27 दिसंबर 2024 को बीएसई और एनएसई पर होगी.
कंपनी की ताकत:
- उन्नत मैन्युफैक्चरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और सामग्री विशेषज्ञता से तैयार कस्टमाइज्ड उत्पाद और सिस्टम.
- गुणवत्ता, नवाचार और बाजार-आधारित उत्पाद विकास पर फोकस.
- बैग, पाउच और पैकेजिंग मशीनों के अग्रणी निर्यातकों में शामिल.
- अनुभवी और प्रतिबद्ध प्रबंधन और कार्यबल.
चुनौतियां और जोखिम:
- कच्चे माल की कीमतों में उतार-चढ़ाव और आपूर्ति श्रृंखला में व्यवधान का असर.
- FMCG, खाद्य और उपभोक्ता उत्पाद उद्योगों पर अत्यधिक निर्भरता.
- इन्वेंट्री प्रबंधन में कमी का जोखिम.
- वित्तीय वर्ष के दूसरे हिस्से में राजस्व पर अधिक निर्भरता.
- विदेशी मुद्रा विनिमय दर में बदलाव का प्रभाव.
- बढ़ती प्रतिस्पर्धा.
निवेशक इस आईपीओ में आवेदन करने से पहले कंपनी की ताकत और चुनौतियों का विश्लेषण जरूर करें.
IPO से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Also Read: कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स ने एंकर निवेशकों से जुटाए 150 करोड़ रुपये, 23 दिसंबर तक आईपीओ सब्सक्रिप्शन
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.