माता वैष्णो देवी मंदिर के दान में भारी बढ़ोतरी, आरटीआई पर श्राइन बोर्ड ने दिया जवाब
Mata Vaishno Devi: जम्मू-कश्मीर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में वित्तीय वर्ष 2024-25 (जनवरी तक) में तीर्थयात्रियों का दान 171.90 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. यह आंकड़ा पिछले पांच वर्षों में हुई अभूतपूर्व वृद्धि को दर्शाता है. 2020-21 में मंदिर को सिर्फ 63.85 करोड़ रुपये का दान प्राप्त हुआ था, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में इसमें जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई है. यह जानकारी माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने एक आरटीआई के जवाब में दी है.
दान की राशि में साल-दर-साल बढ़ोतरी
आरटीआई के जवाब में श्राइन बोर्ड ने यह भी बताया कि 2020-21 में 63.85 करोड़ रुपये दान में मिले थे, जबकि 2021-22 में यह राशि बढ़कर 166.68 करोड़ रुपये, 2022-23 में 223.12 करोड़ रुपये और 2023-24 में 231.50 करोड़ रुपये तक पहुंची. इस वित्तीय वर्ष (2024-25) में जनवरी तक 171.90 करोड़ रुपये का दान प्राप्त हुआ है, जो पिछले वर्षों की तुलना में बढ़ा हुआ है.
चढ़ाए गए आभूषणों की बढ़ी मात्रा
माता वैष्णो देवी मंदिर में केवल पैसे ही नहीं, बल्कि चढ़ाए गए आभूषणों की मात्रा में भी वृद्धि हुई है. 2020 में मंदिर में 9 किलोग्राम सोने का दान हुआ था, जो अब बढ़कर 27.7 किलोग्राम हो गया है. इसी तरह, चांदी का दान 753 किलोग्राम से बढ़कर 3,424 किलोग्राम हो गया है.
कोरोना महामारी के बाद तीर्थयात्रियों की संख्या
2020 में कोविड-19 महामारी के कारण मंदिर में तीर्थयात्रियों की संख्या में भारी गिरावट आई थी और केवल 17.20 लाख श्रद्धालु ही मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे. यह संख्या पिछले तीन दशकों में सबसे कम थी. हालांकि, अगस्त 2020 में मंदिर को फिर से खोला गया और उसके बाद तीर्थयात्रियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखी गई.
स्थानीय अर्थव्यवस्था पर असर
माता वैष्णो देवी मंदिर में दान की राशि में हुई बढ़ोतरी से न केवल धार्मिक गतिविधियां सशक्त हो रही हैं, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी लाभ पहुंच रहा है. तीर्थयात्रियों की ओर से किया गया दान इस मंदिर और इसके आसपास के क्षेत्रों के विकास में सहायक साबित हो रहा है. इसके साथ ही, स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिल रहा है.
इसे भी पढ़ें: इरफान पठान की पत्नी सबा बेग के पास कितनी है संपत्ति, मॉडलिंग से कितनी है कमाई?
माता वैष्णो देवी मंदिर की महिमा
माता वैष्णो देवी मंदिर जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित है. यह मंदिर भारत के सबसे प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक माना जाता है और हर साल लाखों श्रद्धालु यहां अपनी आस्था के साथ माता वैष्णो देवी का दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं. दान में हुई यह वृद्धि मंदिर की लोकप्रियता और श्रद्धालुओं के प्रति अडिग विश्वास को दर्शाती है.
इसे भी पढ़ें: यूट्यूब और इंस्टाग्राम के इन्फ्लूएंसर्स को पैसा देगी सरकार! बनाया अरबों रुपये का फंड
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.