महीने के पहले दिन सस्ता हो गया एलपीजी सिलेंडर, जानिए नए रेट्स
LPG Cylinder Price : महीने की पहली तारीख को महंगाई से राहत मिली है, क्योंकि सरकारी तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में कमी की है. 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 33.50 रुपये की कटौती की गई है. ये सिलेंडर रेस्टोरेंट्स, होटल्स और शादी-पार्टियों में उपयोग होते हैं. नई दरें 1 अगस्त से लागू हो गई हैं, जिससे व्यवसायिक उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत मिली है. हालांकि, घरेलू उपयोग वाले 14.2 किलो एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
दिल्ली और कोलकाता में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत
राजधानी दिल्ली में अब 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर की खुदरा कीमत 1,631.50 रुपये होगी. कोलकाता में 1 अगस्त से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 35 रुपये घटकर 1734 रुपये हो गई है. जुलाई में यह 1769 रुपये और जून में 1826 रुपये में मिल रहा था.
मुंबई और चेन्नई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत
मुंबई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 33.50 रुपये घटकर अब 1582.50 रुपये हो गई है. पहले यह 1616 रुपये में और जून में 1674.50 रुपये में मिल रहा था, जबकि मई में इसकी कीमत 1699 रुपये थी. चेन्नई में 1 अगस्त से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1789 रुपये हो गई है. जुलाई में यह 1823.50 रुपये और जून में 1881 रुपये में मिल रहा था.
कब बदली थी घरेलू एलपीजी की कीमत
आखिरी बार 8 अप्रैल 2025 को घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 50 रुपये बढ़ाकर दिल्ली में 853 रुपये कर दी गई थी. तब से अब तक यही रेट चल रहा है. इससे पहले 30 अगस्त 2023 को सरकार ने घरेलू सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की बड़ी कटौती की थी.
14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर आज कितने में मिल रहे हैं जानें
पटना में 942.5 रुपये
दिल्ली में 853.00 रुपये
लखनऊ में 890.5 रुपये
जयपुर में 856.5 रुपये
आगरा में 865.5 रुपये
मेरठ में 860 रुपये
गाजियाबाद में 850.5 रुपये
इंदौर में 881 रुपये
भोपाल में 858.5 रुपये
लुधियाना में 880 रुपये
वाराणसी में 916.5 रुपये
गुरुग्राम में 861.5 रुपये
अहमदाबाद में 860 रुपये
मुंबई में 852.50 रुपये
पुणे में 856 रुपये
हैदराबाद में 905 रुपये
बेंगलुरू में 855.5 रुपये
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.