मधेपुरा में दो बेटियों के साथ मां ने जहर खाकर किया सुसाइड, पति से विवाद के बाद उठाया खौंफनाक कदम

Bihar News: मधेपुरा से बहुत ही दुखद खबर सामने आ रही है. जहां पर घरेलू कलह ने एक परिवार को खत्म कर दिया. पति से विवाद होने के कुछ देर बाद एक महिला ने अपनी दो बेटियों के साथ जहर खाकर जान दे दी. यह घटना मुरलीगंज थाना क्षेत्र के बेलोडीह वार्ड तीन की है. मृतक बेलोडीह वार्ड नंबर चार निवासी राजेश राम की पत्नी चंदन देवी (26), राजकुमारी (5), रागिनी (3) है. बताया जा रहा है कि पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद पत्नी ने अपने दो बच्चों के साथ जहर खाकर आत्महत्या कर ली, रविवार की रात जब पति मजदूरी कर घर पहुंचा तो घटना की जानकारी मिली.

पति से हुआ था विवाद

बताया जा रहा है कि रविवार को किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच बहस हुई थी. यह विवाद इतना बढ़ गया कि आहत होकर चंदन देवी ने आवेश में आकर यह आत्मघाती कदम उठा लिया. उसने पहले अपने दोनों बच्चों को जहर खिलाया और फिर स्वयं भी जहर का सेवन कर लिया. इसके बाद वह खेत में गेहूं काटने के लिए चली गई. खेत में जब चक्कर आने लगा तो वह घर लौट गई. स्थानीय लोगों ने कहा कि पति-पत्नी के बीच अक्सर छोटी-छोटी बातों को लेकर कहासुनी होती रहती थी, लेकिन किसी ने कभी यह अंदेशा नहीं लगाया था कि यह विवाद इतना बढ़ जाएगा. एक साथ तीन जिंदगियों के इस असमय अंत ने पूरे गांव को गहरे शोक में डुबो दिया है.

जांच में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची मुरलीगंज थाना की पुलिस तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज मामले की जांच में जुटी है. फिलहाल आपसी विवाद की बात सामने आ रही है. मामले की जांच की जा रही है.

Also Read: Bihar Crime: मुंह बांधकर गले व चेहरे पर किया कई वार, पति ने की बेरहमी से पत्नी की हत्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *