भारत बंद के बीच शेयर बाजार में धीमी शुरुआत, निवेशक भारत-ईयू डील पर नजरें टिकाए
Stock Market: बुधवार को भारतीय शेयर बाजारों की शुरुआत सपाट रही, क्योंकि निवेशक भारत और यूरोपीय संघ (EU) के बीच संभावित ‘मिनी व्यापार समझौते’ को लेकर सतर्क और प्रतीक्षा की मुद्रा में नजर आए. निफ्टी 50 इंडेक्स 25,514.60 पर खुला, जो 7.90 अंकों या 0.03% की मामूली गिरावट दर्शाता है. वहीं बीएसई सेंसेक्स 92.69 अंकों या 0.11% की गिरावट के साथ 83,619.82 पर खुला.
भारत-ईयू व्यापार समझौते पर बाजार की नजर
बाजार विश्लेषकों के अनुसार, निवेशकों की भावनाएं फिलहाल भारत-ईयू समझौते की संभावनाओं से प्रभावित हो रही हैं. बैंकिंग और मार्केट एक्सपर्ट अजय बग्गा ने ANI को बताया कि, “आने वाले दो दिनों में भारत और यूरोपीय संघ के बीच एक संभावित मिनी डील की घोषणा हो सकती है, जिससे बाजार फिलहाल रेंज-बाउंड (सीमित दायरे) में रहेगा.” उन्होंने कहा कि भारतीय बाजार फिलहाल एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है, और अगली बड़ी हलचल संभावित अंतरिम टैरिफ फ्रेमवर्क की घोषणा पर निर्भर करेगी. बग्गा के अनुसार, “बाजारों ने 10% का यूनिवर्सल टैरिफ डिस्काउंट कर लिया है. इससे अधिक कोई दर हल्की निराशा ला सकती है, लेकिन बीते 90 दिनों में बाजार 25% टैरिफ के परिदृश्य को भी समाहित कर चुका है.”
वैश्विक बाजारों की नजर अमेरिका की टैरिफ नीति पर
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कॉपर (तांबा) पर 50% टैरिफ प्रस्तावित करने के बाद वैश्विक बाजारों में हलचल देखी गई. इससे अमेरिकी सीएमई में कॉपर की कीमतें 17% बढ़ीं, जबकि लंदन में 2.4% की गिरावट आई.
तकनीकी विश्लेषण और बाज़ार की दिशा
ऐक्सिस सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड अक्षय चिंचालकर ने कहा कि निफ्टी ने मंगलवार को सत्र के अंतिम घंटे में रिकवरी दिखाई और उच्चतम लाइन के ऊपर बंद हुआ, जो एक ‘बुलिश फ्लैग’ पैटर्न की पुष्टि करता है. यदि बाजार 25,548 के ऊपर बंद होता है और 25,331 के समर्थन को बनाए रखता है, तो 26,267 तक की तेजी संभव है. वरना 25,200 तक गिरावट का जोखिम है.
कॉर्पोरेट मोर्चे पर हलचल
आज कई कंपनियां अपनी पहली तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी करेंगी, जिनमें सुप्रीम इंफ्रास्ट्रक्चर इंडिया, सेल्विन ट्रेडर्स, अतिशय, बोधट्री कंसल्टिंग, जट्टाशंकर इंडस्ट्रीज, गुजरात होटल्स और जीएसीएम टेक्नोलॉजीज शामिल हैं.
वैश्विक बाजारों का हाल
अमेरिकी शेयर बाजार में मंगलवार को मिलाजुला रुख रहा. डॉव 0.4% और एसएंडपी 500 में 0.1% की गिरावट रही, जबकि नैस्डैक में 0.03% की मामूली बढ़त दर्ज की गई. यूरोपीय बाजार भी हल्के सकारात्मक दायरे में बंद हुए, जिसमें 0.1% से 0.4% तक की बढ़त रही. वहीं डॉव फ्यूचर्स 0.02% की गिरावट के साथ फ्लैट कारोबार कर रहे थे. एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 225 सपाट रहा, जबकि सिंगापुर का स्ट्रेट्स टाइम्स 0.22% ऊपर था. हांगकांग का हैंगसेंग 0.83% गिरा, ताइवान इंडेक्स 0.18% और कोरिया का KOSPI इंडेक्स 0.43% चढ़ा.
Also Read : जन धन खातों को लेकर चल रही खबरें गलत, सरकार ने नहीं दिए बंद करने के निर्देश
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.