बीएसएफ जवान पर तस्करों का हमला जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर जख्मी
उत्तर 24 परगना स्थित भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) दक्षिण बंगाल सीमांत के जवानों पर बांग्लादेशी तस्करों ने फिर हमला कर तस्करी करने की कोशिश की.
कोलकाता. उत्तर 24 परगना स्थित भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) दक्षिण बंगाल सीमांत के जवानों पर बांग्लादेशी तस्करों ने फिर हमला कर तस्करी करने की कोशिश की. बीएसएफ की 143वीं बटालियन की सीमा चौकी कलांची में तैनात जवानों ने तस्करों के मंसूबे को विफल कर दिया. आत्मरक्षा के तहत बीएसएफ के जवानों द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर भी घायल हुआ है. दूसरी ओर अन्य तस्कर वहां से भागने को मजबूर हो गये. घटनास्थल से फेंसिडील की 787 की बोतलें व एक धारदार हथियार बरामद हुआ है.बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार सुबह करीब 5:30 बजे सीमा चौकी कलांची में बल के जवानों ने भारतीय सीमा क्षेत्र में चार-पांच हथियारबंद तस्करों की संदिग्ध गतिविधि देखी. ये तस्कर इच्छामति नदी के रास्ते पुलिया के नीचे से तेजी से अंतरराष्ट्रीय सीमा की ओर बढ़ रहे थे. ड्यूटी पर तैनात जवान ने तुरंत अपने दूसरे साथियों को अलर्ट किया और तस्करों की ओर तेजी से बढ़ा. उसने तस्करों को चुनौती देते हुए उन्हें तितर-बितर करने के लिए एक स्टन ग्रेनेड फेंका, लेकिन तस्करों ने चेतावनी को नजरअंदाज कर धारदार हथियारों व लाठी डंडों के साथ उसे घेर लिया. खतरे को भांपते हुए जवान ने आत्मरक्षा में पंप एक्शन गन (पीएजी) से एक राउंड फायर किया.
, जिससे एक भारतीय तस्कर घायल हो गया. बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई से घबरा कर तस्कर घने कोहरे व झाड़ियों का फायदा उठाकर मौके से भाग निकले. इलाके की गहन तलाशी के बाद वहां से दो बोरे मिले, जिनमें फेंसिडील की बोतलें व एक धारदार हथियार बरामद किया गया. घायल तस्कर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है