बिहार के सरकारी स्कूलों में अब केवल पांच दिन पढ़ाई, नीतीश कुमार आज करेंगे तीन बड़े बदलावों की शुरुआत
बिहार के सरकारी स्कूलों में अब केवल पांच दिन पढ़ाई, नीतीश कुमार आज करेंगे तीन बड़े बदलावों की शुरुआत
बिहार के सरकारी स्कूलों में नवाचार को बढ़ावा देने वाली एक बड़ी पहल शिक्षा विभाग ने शुरू की है। इससे बच्चों का स्कूल के प्रति जुड़ाव बढ़ेगा। अब बिहार के सरकारी स्कूलों में हफ्ते में केवल पांच दिन ही पढ़ाई होगी। सोमवार से शुक्रवार तक पांच दिन ही बच्चों को किताब-कापी लेकर स्कूल आना होगा। शनिवार को बच्चे स्कूल तो आएंगे, लेकिन बिना किताबों वाला बस्ता लिए।
शिक्षा दिवस समारोह से होगा शुभारंभ
शिक्षा विभाग की ओर से 11 नवंबर को शिक्षा दिवस समारोह का आयोजन राजधानी के श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल में किया जाएगा। इस समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्कूलों में शनिवार को नो बैग योजना का शुभारंग करेंगे। अब स्कूली बच्चे शनिवार को बिना बैग के स्कूल आएंगे। इस दिन बच्चे केवल खेलेंगे। वहीं मुख्यमंत्री द्वारा स्वच्छ विद्यालय पोर्टल का भी शुभारंभ किया जाएगा।
इस वर्ष किसी को नहीं मिलेगा शिक्षा पुरस्कार
इस वर्ष किसी को शिक्षा विभाग की ओर से मौलाना अबुल कलाम शिक्षा पुरस्कार नहीं दिया जाएगा। विभाग ने इसके लिए आवेदन मांगा था, लेकिन एक भी आवेदन मानकों पर खरा नहीं पाया गया। इसलिए विभाग ने इस वर्ष पुरस्कार नहीं देने का निर्णय लिया है।
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here