बिहार के पूर्व सीएम ने की नीतीश कुमार की तारीफ, बोले- वो अनुभवी और सफल प्रशासक
Jitan Ram Manjhi Praised Nitish Kumar: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए उन्हें अनुभवी और सफल प्रशासक बताया. उनसे जब विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के बिहार सरकार को भाजपा नेता द्वारा चलाए जाने वाले बयान के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “वे भविष्यवक्ता हैं क्या कि वे भविष्य की बातें जानते हैं. उनको कोई चलाता था, क्योंकि उनको अनुभव नहीं था. वे पिता के नाम पर आए थे, इस कारण उन्हें कोई चलाता था. वे दूसरे को लेकर भी यही समझ रहे हैं. लेकिन, नीतीश कुमार खुद 19 साल से सरकार चला रहे हैं. बड़ा अनुभव है. अच्छे प्रशासक रहे हैं, बहुत अच्छी तरह से बिहार चला रहे हैं. उनको कौन चला सकता है.”
विपक्ष के पास मुद्दों का आभाव – मांझी
बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के मुद्दे पर अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस के प्रदर्शन पर केंद्रीय मंत्री मांझी ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. पूरा विपक्ष मुद्दाविहीन हो गया है. जहां तक बात बाबा साहेब को किसने सम्मान दिया और किसने अपमान किया, तो यह बड़ी कहानी है. मैं एक ही बात पूछना चाहता हूं कि आज जो उनके सम्मान की बात कर रहे हैं, उनमें नेहरू ने भारत रत्न ले लिया, इंदिरा गांधी ने भारत रत्न ले लिया तो बाबा साहेब को क्यों नहीं दिया गया? कांग्रेस की सरकार जाने के बाद भारत रत्न दिया गया. इसी बात से सब समझ सकते हैं कि किसने सम्मान दिया और किसने अपमानित किया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
नीतीश कुमार को भारत रत्न देने का किया समर्थन
गिरिराज सिंह के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नवीन पटनायक को ‘भारत रत्न’ देने की मांग समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि एनडीए के सारे नेताओं ने साफ कर दिया है कि 2025 में नीतीश कुमार ही चेहरा होंगे. एनडीए में मनमुटाव की बात कहां से आ गई. कहीं कोई नाराजगी नहीं है. आज ही हमलोग भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर मिले हैं.
राजद के कई नेता एनडीए के संपर्क में
तेजस्वी की माई बहिन मान योजना मांझी ने कहा, “बबूल के नीचे आम कभी मिल जाता है, यही वे सोच रहे हैं. कुछ जगहों में ऐसी योजना चल रही है. बिहार में नीतीश कुमार बहुत पहले साइकिल योजना शुरू कर चुके हैं. हर वर्ग के लोगों के लिए काम कर चुके हैं. नारी सशक्तीकरण के लिए उनसे ज़्यादा कौन काम किया है. राजद के कई नेता एनडीए के संपर्क में हैं.
इसे भी पढ़ें: अमित शाह के सबसे खास ने कर दिया ऐलान, इनके नेतृत्व में एनडीए गठबंधन बिहार में बनाएगी सरकार