बिहार के 20,000 लोगों को PM देंगे तोहफा, इस दिन खाते में आएंगे रुपए
PM Modi Gift: प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत बिहार के मधुबनी जिले में 24 अप्रैल को करीब 20 हजार लाभार्थियों को तीन किश्तों की राशि दी जाएगी. ग्रामीण विकास विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर यह जानकारी दी है.
किश्तों का भुगतान इस तरह होगा
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए सभी योग्य लाभार्थियों को पहली किश्त की राशि दी जाएगी. इसके साथ ही, वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत लगभग एक लाख लाभार्थियों को पहली किश्त, चार लाख को दूसरी किश्त, और एक लाख को तीसरी किश्त का भुगतान किया जाएगा.
विशेष अभियान की शुरुआत
इस काम को सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तर पर प्रखंड और पंचायतवार विशेष अभियान चलाए जाएंगे. प्रखंड विकास पदाधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि 24 अप्रैल तक किसी भी प्रखंड विकास पदाधिकारी को छुट्टी नहीं दी जाएगी. केवल विभागीय अनुमति से ही छुट्टी दी जाएगी.
प्रगति की लगातार निगरानी
इस कार्यक्रम की प्रगति की लगातार निगरानी की जाएगी. जिन प्रखंडों और पंचायतों में काम की गति धीमी होगी, वहां के कर्मचारियों के खिलाफ 48 घंटे के अंदर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही, विभाग को ऐसे प्रखंडों के खिलाफ अनुशासनात्मक कदम उठाने के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा.
ये भी पढ़े: दिल्ली में राजद-कांग्रेस के दिग्गजों ने की बड़ी बैठक, राहुल गांधी और तेजस्वी के साथ ये नेता रहे मौजूद…
कर्मचारियों को विशेष निर्देश
24 अप्रैल तक ग्रामीण आवास योजना से जुड़े कर्मियों को किसी अन्य काम में नहीं लगाया जाएगा. उन्हें केवल आवास योजना से जुड़े कार्यों पर ही ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा गया है. जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक और अन्य अधिकारियों को भी इस काम को प्राथमिकता देने के लिए निर्देशित किया गया है.