बरवाअड्डा के जेवर दुकान में लाखों की चोरी

Dhanbad News : बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जीटी रोड से सटे लोहरा बरवा टुंडी रोड स्थित निरंकारी ज्वेलर्स में चोरों ने मंगलवार की देर रात लाखों रुपये के जेवरात चोरी कर ली. मिली जानकारी के अनुसार चोरों का दल दुकान का शटर काट कर दुकान के अंदर घुसा. फिर गैस कटर से लॉकर का दरवाजा काट कर उसमें रखे दो लाख रुपये नगद व लाखों रुपये के जेवरात चुरा ले गये. इस संबंध में दुकान के मालिक महेश सोनार ने बताया कि प्रतिदिन की तरह मंगलवार की रात दुकान बंद कर अपने घर कदैयां(टुंडी) चले गये. बुधवार की सुबह फोन पर सूचना मिली कि दुकान का शटर टूटा हुआ है. दुकान पहुंचे तो देखा कि लॉकर टूटा हुआ है और उसमें रखे दो लाख रुपये व चांदी, सोने के जेवरात और बरतन गायब हैं. बताया कि चोरी गयी संपत्ति का आकलन कर रहे हैं. वैसे चोरी गये सामानों की कीमत 15 लाख रुपये से अधिक होगी.

सिमरा में झाड़ियों में मिला रैपर व डब्बा :

दुकानदार द्वारा खोजबीन के दौरान किसान चौक से सिमरा गांव की ओर जानेवाली कच्चे रास्ते में स्थित झाड़ियों में बड़ी संख्या में पायल व अन्य जेवरातों के रेपर (प्लास्टिक) जेवरात रखने के प्लास्टिक डब्बे समेत अन्य कागज के डब्बे मिले हैं. उक्त स्थल को देखने से लगता है कि चोरों के दल ने दुकान से चोरी कर लाये गये लाखों रुपये के जेवरात व नगदी का बंटवारा आपस में यहीं बैठ कर किया होगा. दुकानदार का कहना है कि उक्त स्थल पर जानेवाली कच्ची रास्ता स्थित झाड़ियों में रेपर मिलने से साफ जाहिर होता है कि चोर स्थानीय हैं. क्योंकि लोकल आदमी को ही यह रास्ता मालूम होगा.

सात नवंबर को वर्मा ज्वेलर्स में हुई थी लाखों की चोरी :

सात नवंबर को टुंडी रोड न्यू काॅलोनी बरवाअड्डा स्थित राजाराम वर्मा के वर्मा ज्वेलर्स एंड बर्तन दुकान में लाखों रुपये के जेवरात की चोरी हुई थी. .पुलिस ने सीडीआर किया जब्त : घटना की सूचना पर बरवाअड्डा पुलिस घटनास्थल पहुंची. फिर दुकानदार व आसपास के व्यवसायियों से घटना की जानकारी ली और दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का सीडीआर खोलकर ले गयी.

व्यवसायियों में दहशत, पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग :

बरवाअड्डा के दुकानों में लगातार हो रही चोरी से व्यवसायियों में दहशत व्याप्त है. दुकानदार क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग बरवाअड्डा पुलिस से कर रहे हैं.

घटना में आधा दर्जन अपराधी शामिल :

सिमरा गांव स्थित झाड़ियों में जिस स्थान पर जेवरात रेपर, जेवर रखने का प्लास्टिक का डब्बा मिला है. खोजबीन के दौरान वहां दुकानदार के पहुंचने पर मॉर्निंग वाकरों ने दुकानदार व उसके साथी व्यवसायियों को बताया कि अहले सुबह चार बजे मुंह पर कपड़ा बांधे आधा दर्जन लोग सिमरा गांव की ओर जा रहे थे. हमलोग मॉर्निंग वाकर समझ कर कुछ नहीं बोले. इस संबंध में थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि ने कहा कि जांच चल रही है. मामले का जल्द उद्भेदन कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *